Connect with us

झाबुआ

डायलिसिस वार्ड में टेक्नीशियन हरेंद्र यादव की लापरवाही को लेकर ग्राहक पंचायत ने ज्ञापन सौंपा….

Published

on

झाबुआ- एक तरफ तो इस कोरोना महामारी में जहां स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरस,नर्सेस और अन्य स्टाफ द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर लोगों को इस महामारी से बचाने में अथक प्रयास किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के डायलिसिस वार्ड के टेक्नीशियन हरेंद्र यादव द्वारा मानवता को शर्मसार करते हुए डायलिसिस मरीजों से अमानवीय करते हुए, शिकायत की बात पर उन्हें वेटिंग लिस्ट में डालने की बात कहकर धमकाता है और इस तरह टेक्नीशियन की गेर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली को लेकर ग्राहक पंचायत ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपकर कार्रवाई हेतु निवेदन किया ।

मानव अधिकार आयोग एवं ग्राहक पंचायत झाबुआ द्वारा जिला चिकित्सालय के डायलिसिस वार्ड में चल रही अनियमितताओ, लापरवाही एवं टेक्नीशियन हरेंद्र यादव द्वारा किए जा रहे अमानवीय व्यवहार के संबंध में कलेक्टर समेत पुलिस अधीक्षक झाबुआ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी झाबुआ को ग्राहक पंचायत ने ज्ञापन सौंपा । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मालवा प्रांत के हिमांशु त्रिवेदी, उपाध्यक्ष मनोज अरोरा, सचिव मनोज पंचाल ने ज्ञापन में मांग की गई कि टेक्निशीयन यादव का व्यवहार मरीजों के साथ सही नहीं है और शिकायत करने की बात पर उपचारत मरीजों का डायलिसिस न करने व उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल देने का भय दिखाकर धमकाया जाता है। उपचाररत मरीजों के परिजनों का कहना है कि 4 घंटे में होने वाले डायलिसिस को उक्त टेक्निशीयन 3 घंटे में ही कर देता है और जिससे मरीजों को गंभीर साइड इफेक्ट होना तय है। वहीं कुछ मरीजों के परिजनों से टेक्निशीयन 500 रुपए की मांग भी की जाती रही है। वहीं टेक्निशीयन स्टोर में इंजेक्शन का स्टाक होने के बावजूद भी पिछले आठ माह से इंजेक्शन नहीं लगाया गया है। वहीं डायलिसिस के लिए जो मोटर लगाई जाती है वह मरीजों के परिजनों से टेक्निशीयन ठीक करवाता है, जिससे परिजन काफी परेशान है। इसके अलावा वजन करने वाली मशीन भी पेशेंट के उपयोग से खरीदी गई है मशीन बंद होने पर कई बार एक माह से भी अधिक समय मैं दुरुस्त हुई है । डायलिसिस मशीन में लगने वाला केमिकल भी कई बार मरीज को लाना पड़ता है । इस तरह टेक्नीशियन की कार्यप्रणाली से डायलिसिस वार्ड में उपचारित मरीज परेशान हैं क्या शासन-प्रशासन टेक्नीशियन हरेंद्र यादव पर गैर जिम्मेदार कार्यप्रणाली को लेकर ,साथ ही साथ मरीजों को धमकाने को लेकर कोई कार्यवाही करेगा या फिर यह टेक्नीशियन यूं ही अपनी मनमर्जी करता रहेगा और मरीजों की जान से खिलवाड़ करता रहेगा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ45 mins ago

सेवा भारती प्रकल्प बड़ा घोसलिया पर मंगलनिधि व सोलर लाइट भेंट की

झाबुआ47 mins ago

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ क्षमावाणी महोत्सव – मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत

झाबुआ50 mins ago

क्षमावाणी महापर्व में सिध्दार्थ काश्यप एण्ड ग्रुप द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति

झाबुआ52 mins ago

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम****इस वर्ष 4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क साइकिल छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राएँ भी होंगी लाभान्वित****

झाबुआ53 mins ago

कलेक्टर श्री बाथम ने गुलाब चक्कर उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!