Connect with us

कालीदेवी

रामा ब्लॉक के सरकारी सप्लायर को लेकर, आय से अधिक संपत्ति मामले में, क्या लोकायुक्त जांच करेगी….?

Published

on



झाबुआ – रामा ब्लाक के बीआरसी कार्यालय में किसी शख्स की मनमानी चरम पर है । यह कर्मचारी नौकरी करने के साथ साथ अपने रिश्तेदार की किसी फर्म के द्वारा सामग्री सप्लाय भी करता है ।  यह सामग्री विभिन्न स्कूलों के अंतर्गत की जाती है । सूत्रों के अनुसार रामा ब्लाक में संभवतः 10 संकूल केन्द्र आते हैं । तथा एक संकूल केन्द्र अंतर्गत संभवत 30-35 स्कूल आते हैं । इस प्रकार दस संकूल केन्द्र अंतर्गत करीब 300 स्कूल आते हैं । इन सभी स्कूलों में स्टेशनरी सामग्री के अलावा रंग पुताई अंतर्गत आने वाली राशि के लिए, सामग्री और बिल भी इस कर्मचारी के रिश्तेदार की दुकान से आते हैं । साथ ही विभिन्न स्कूलों में रीपेरीग अंतर्गत लगने वाली सामग्री और बिल भी इस शख्स के रिश्तेदार की दुकान से आते हैं । सूत्रों का कहना है कि इन सभी स्कूलों में आवश्यक सामग्री भी इस शख्स के रिश्तेदार की दुकान से आती है । इसके अलावा यदि कोई अन्य फर्म का बिल आता है तो यह सप्लायर स्कूलों के कर्मचारियों पर दबाव बनाता है । इस तरह यह शख्स विभिन्न संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में सप्लाई कर लाखों करोड़ों के बारे न्यारे कर रहा है यदि संपत्ति को लेकर बात की जाए , तो सूत्रों का कहना है कि इस शख्स का झाबुआ शहर की भंडारी पंप चौराहा के आगे की ओर एक प्लाट खरीद रखा है जिस पर दो मंजिला मकान बना हुआ है इस प्लाट को इस शख्स ने अपने किसी दोस्त की पत्नी या माता के नाम से खरीदा है जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए से अधिक है तथा उसे पर दो मंजिल निर्माण कार्य भी हुआ  ,तो करीब इसकी कीमत 60 लाख रुपए से अधिक की है ।‌ वही इस शख्स का इंदौर में भी किसी रहवासी क्षेत्र में फ्लैट खरीदा हुआ है । जिसकी कीमत करीब  25 लाख रुपए हैं ।‌ जानकारों का कहना है कि इसके अलावा और भी संपत्ति को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है । साथ ही इस शख्स के किसी रिश्तेदार द्वारा रामा ब्लाक में एक निजी स्कूल का संचालन भी किया जाता है । तथा उस स्कूल का रजिस्ट्रेशन किसी रिश्तेदार के नाम से है । इसके अलावा संभवत भतीजे के नाम से रामा ब्लाक में स्टेशनरी की दुकान संचालित की जाती है जहां से पूरे ब्लाक के कई स्कूलों में भतीजे की फर्म के बिल देखें जा सकते हैं । शहर के जागरूक युवक राधेश्याम ने इस शख्स की आय से अधिक संपत्ति को लेकर लोकायुक्त को आवेदन के माध्यम से जांच कराने की बात भी कही है तथा यह भी बताया कि अगर भंडारी पंप के आगे यह संपत्ति यदि इस शख्स की नहीं है तो जिस शख्स या मित्र के रिश्तेदार के नाम यह संपत्ति है उसकी भी आय से अधिक संपत्ति को लेकर जांच की बात कही है जिससे इस बात का खुलासा हो सके , कि किसके नाम आय से अधिक संपत्ति है । हाल ही में देखा गया है कि थांदला ब्लॉक के बीआरसी कार्यालय में लोकायुक्त द्वारा कारवाई में बीआरसी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । यदि लोकायुक्त द्वारा रामा ब्लॉक के इस शख्स की आय से अधिक संपत्ति को लेकर जांच की जाए, तो एक बड़ा खुलासा होने की भी उम्मीद है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!