Connect with us

झाबुआ

जमीन विवाद में जानलेवा हमला, पुलिस कार्यवाही करने से , कर रही परहेज

Published

on

झाबुआ। जिले में लगातार पुलिस सोशल वर्क के माध्यम से अपराधों में कमी लाने के प्रयास कर रही, ग्रामीण भी जागरूकता का परिचय देते हुए अपराधों की शिकायत लेकर चौकियों, थाने पर पहुंच रहे हैं । परन्तु पुलिस है कि चौकी से थाने भेजती तो थाना पर पुलिस कर्मी अब भी अदम चेक काट कर्तव्य की इतिश्री करने में लगे है । इसमे पुलिसिया कार्यवाही ओर जनजागृति हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है। ऐसा ही मामला रानापुर थाना क्षेत्र के कंजावानी चौकी के ग्राम मंडली लालू का सामने आया‌ है।
दर असल मांडली लालू के रायसिंह कटिया मेड़ा ने रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के माध्यम से एक भूखंड क्रय कर उस पर मकान निर्माण कर कर रहा था किंतु कुछ लोग जिनमें सामा भूरा परमार,नरेश भूरा परमार, अनकु सामा परमार आदि निर्माणकर्ता रायसिंह से जमीन को लेकर विवाद करने लगे ।  जिस पर रायसिंह ने माननीय न्यायालय में दीवानी बाद दायर कर विपक्षियों के खिलाफ अस्थाई निषेधाज्ञा दायर कर न्यायालय से अस्थाई निषेधाज्ञा प्राप्त की ।जिसमें उल्लेख हे कि विपक्षी उक्त भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास नहीं करेंगे। फिर भी आरोपीगण एकमत होंकर पुनः विवाद करने 22 फरवरी को पहुंचे ।  जिसकी रिपोर्ट रायसिंह ने 23 फरवरी को रानापुर थाना में की इसकी प्रति भी आवेदन के साथ रायसिंह ने एसपी को दिए आवेदन में सलंग्न की। प्रार्थी ने एसपी को दिया आवेदन में अवगत करवाया कि 24 फरवरी जेसीबी, ट्रैक्टर लेकर निर्माण कार्य करने पहुंचा तब भी विपक्षियों द्वारा विवाद कर निर्माण कार्य रोकते हुए झूठे केस में फसाने की धमकियां देने लगे। आवेदन में रायसिंह ने पुलिस चौकी पर भी आरोप लगाया कि पुलिस कार्यवाही में रुचि नहीं दिखा रही , जिससे विपक्षी गण के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं । आवेदक ने 21 मार्च को एक बार पुनः चौकी प्रभारी को आवेदन कर,  निर्माण कार्य करने पहुंचा , तो आरोपियों ने गालियां देते हुए झगड़ा किया तथा आवेश में आकर सामा ने रायसिंह के सिर में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया , जिस पर रायसिंह लहूलुहान हो गया ।आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया । आरोपी गण जाते जाते धमकियां देने लगे कि निर्माण किया तो जान से खत्म कर देगे । इस बाबत कंजावानी चौकी पर रिपोर्ट करने गया ,  तो वहां से रानापुर थाना भेज दिया गया। रानापुर पुलिस ने भी अदम चेक काट कर्तव्य की इतिश्री की , जिससे विपक्षीयो के हौसले बुलंद हो रहे। आवेदक राय सिंह ने एसपी को दिए आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, आईजी, इंदौर रेंज डीआईजी को भी भेजने की बात कही।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
jhaknawada petlawad7 minutes ago

मालवा सभा के इतिहास में प्रथम बार एक दिन में बने 101 सदस्य झकनावदा में मालवा सभा को मिला अभूतपूर्व सहयोग*

थांदला13 minutes ago

मकान मालिक द्वारा किरायेदार की सूचना थाने पर नही देने पर थांदला पुलिस द्वारा मकान मालिक के विरुद्ध की गई कार्यवाही

झाबुआ6 hours ago

मालवा सभा के इतिहास में प्रथम बार एक दिन में बने 101 सदस्य झकनावदा में मालवा सभा को मिला अभूतपूर्व सहयोग

झाबुआ14 hours ago

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेशोत्सव

झाबुआ1 day ago

भारत शासन की अति महत्वपूर्ण योजना पैक्स कम्प्युटराईजेशन अन्तर्गत सहकारी समिति मेघनगर के तत्कालीन समिति प्रबंधक श्री संजय नागर द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने से संस्था को राशि रू. 8, करोड के करीब की गंभीर आर्थिक हानि होने से श्री नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!