Connect with us

jhaknawada petlawad

मालवा सभा आपके द्वार व मालवा तेरापंथी श्रावक जनगणना अभियान का शुभारंभ किया गया

Published

on

*
*झकनावदा/पेटलावद:-*                     सारंगी-तेरापंथ धर्मसंघ के 11वे अधिशास्ता,आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या,साध्वी श्री प्रबलयशा जी आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में सारंगी में स्थानीय तेरापंथ भवन में मालवा सभा का मालवा सभा आपके द्वार व मालवा तेरापंथी श्रावक जनगणना अभियान का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर साध्वी श्री प्रबलयशा जी ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन में बड़ी शक्ति होती है। संगठित परिवार,समाज और संस्थान कभी असफल नही होते है।आपसी आत्मियता, प्रेम ,स्नेह, वात्सल्य और एक दूसरे के सहयोग की भावना से ही समाज उन्नति कर सकता है।साध्वी श्री जी ने मालवा सभा द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जिस आत्मविश्वास और सक्रियता के साथ मालवा सभा धर्मसंघ की सेवा में लगी है, वह अकल्पनीय है।आपने मालवा सभा के प्रति अपनी आध्यात्मिक मंगलकामना व्यक्त की। कार्यक्रम में साध्वी श्री सौरभयशा जी, साध्वी श्री सुयशप्रभा जी ,साध्वी श्री समयक्त प्रभा जी ने सामूहिक रूप से गीतिका के माध्यम से अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर *मालवा सभा के अध्यक्ष संजय गांधी* ने अपनी ओजस्वी वाणी में श्रावक समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरा मालवा का श्रावक समाज जिस तरह से मालवा सभा का साथ दे रहा है वह सराहनीय है। आपने अपनी आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को आपसी भेदभाव भुलाकर एक दूसरे का साथ व सहयोग देकर धर्मसंघ की सेवा में लगना है व 2031 के आचार्य प्रवर के मालवा प्रवास को मालवा तेरापंथ के इतिहास में एक यादगार पल के रूप में दर्ज कराना है। आपने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मालवा सभा के द्वारा मालवा सभा आपके द्वार योजना अंतर्गत, जनगणना अभियान, सदस्यता अभियान, चौका सेवा, क्षेत्रिय संपर्क एवं पारिवारिक सारसंभाल एवं प्रत्येक सभा तथा प्रत्येक घर तक पहुंचने का लक्ष्य है। उक्त गरिमामय आयोजन में *मालवा सभा के मंत्री अरुण एसबी श्रीमाल* ने उक्त आयोजन में साध्वीवृन्द व सारंगी तेरापंथ समाज के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए कहा कि मालवा सभा के कार्यक्रम में साध्वी श्री जी ने अपना जो सानिध्य प्रदान किया ओर सारंगी श्रावक समाज ने उक्त आयोजन को लेकर जो तैयारी की व उक्त आयोजन को सफल बनाया है, इसके लिए सारंगी सभा साधुवाद की पात्र है।उक्त कार्यक्रम में श्री फूलचंदजी कांसवा सहित स्थानीय सभा के मंत्री राकेश जी बम्बोरी आदि ने भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति देते हुए मालवा सभा द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। मालवा सभा द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में सारंगी तेरापंथ श्रावक समाज ने एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए 18 वर्ष से ऊपर वाले समस्त श्रावक व श्राविकाओं ने एक साथ एकजुट होकर धर्मसंघ व मालवा सभा के प्रति अपनी अथाह श्रद्धा दिखाते हुए मालवा सभा से जुड़कर मालवा सभा की आजीवन सदस्यता ग्रहण की जो कि मालवा तेरापंथ समाज के इतिहास में एक अभिनव रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हो गया। गौरतलब है कि सारंगी तेरापंथ समाज का एक भी वयस्क सदस्य अब मालवा सभा की सदस्यता से वंचित नही है। सदस्यता अभियान में श्री मुकेश जी बंबोरी ,राजेंद्र जी पीपाड़ा,सुनील जी बंबोरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।मालवा सभा द्वारा जनगणना अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में मालवा सभा व उपस्थित क्षेत्रीय सभा के पदाधिकारी श्री नरेंद्र जी पालरेचा ,रूपम जी पटवा ,प्रदीप जी पालरेचा ,अजीत जी बम्बोरी आदि का बेच लगाकर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्थानीय सभा अध्यक्ष अजित बम्बोरी ने दिया।संचालन साध्वी श्री प्रबलयशाजी ने किया।आभार सभा मंत्री राकेश बम्बोरी ने माना।उक्त गरिमामय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज जे.पटवा ने देते हुए बताया उक्त ऐतिहासिक गरिमामय कार्यक्रम में क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं विशेष रूप से उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!