Connect with us

jhaknawada petlawad

श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज का श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सचिव बनने पर किया नगर में भव्य स्वागत

Published

on



झकनावदा/पेटलावद:- पिछले कुछ दिन पूर्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल काशी विश्व नाथ में झाबुआ जिले के अति प्राचीन तीर्थ स्थल श्री श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महंत श्री रामेश्वरगिरी जी महाराज को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत किया गया था।अंतर्राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद झकनावदा नगर प्रथम आगमन पर परम पूज्य गुरुदेव रामेश्वरगिरी जी महाराज का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत-अभिनंदन किया गया एवं झकनावदा नगर में बैंड बाजो के साथ बस स्टैंड पर नगर वासियों एवं भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर शाल श्रीफल भेंट कर एवं साफा बांधकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया और पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद लिया गया ।

*जगह जगह गाड़ियों के काफिले को रोक कर की गई गुरुदेव पर पुष्प वर्षा व स्वागत*

श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद जब गुरुदेव अपने आश्रम श्रृंगेश्वर धाम झकनावदा प्रथम बार पहुंच रहे थे तभी रास्ते में पेटलावद-रायपुरिया एवं ग्राम बोलसा में समाजजनों द्वारा गुरुदेव का भव्य स्वागत किया गया एवं गुरुदेव को साफा श्रीफल पुष्पमाला पहनाकर गुरुदेव का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया इस अवसर पर प्रहलाद पाटीदार बोलसा,आसाराम पाटीदार बोलासा,संजय पाटीदार बोलासा,मनीष कटारिया बोलासा,मनोहरलाल पाटीदार बोलासा, बसन्तीलाल पाटीदार,सुनील पाटीदार आदि समाज जन उपस्थित थे इसी प्रकार आगे बढ़ते हुए ग्राम सेमरोड में गुरुदेव का स्वागत ओमप्रकाश राठौर,प्रवीण अंबालाल जी मेहता, जितेंद्र चौहान आदि द्वारा गुरुदेव का शाल श्रीफल साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया। व ग्राम धतुरिया में जनपद सदस्य कालूसिंह चौहान,ग्राम पंचायत धतुरिया के सरपंच कैलाश निनामा दिलीप बरबेटा के द्वारा स्वागत किया गया। एवं ग्राम तारखेड़ी से पधारे ठाकुर पृथ्वीराजसिंह जी व तारखेडी उपसरपंच कुलदीप लववंशी के द्वारा भी गुरुदेव का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।

*इस अवसर पर यह रहे उपस्थित*

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक समाजसेवी हेमेंद्र कुमार जोशी, ठाकुर मनोहरसिंह राठौर,गोपाल राठौड़,अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़,रायपुरिया मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह मालिवाड,वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर भूपेंद्रसिंह राठौर सेमलिया, ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर,अजय वोहरा,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा, शांतिलाल काॅसवा, शैतानमल कुमठ, राजेंद्र मिस्त्री, नारायण प्रजापत, फकीरचंद माली, विजय कुमार मिस्त्री, शांतिलाल सोलंकी, सुनील राठौड़, आर्यन मिस्त्री, शुभम राठौड़,राजू राठौड़, पुनमचन्द कोठारी,नारायण पटेल, अर्जुन राठौड, गोलू लोहार,हरिश राठौड,डाॅक्टर अंतिम चौधरी,डाॅक्टर नवदीप पडियार,दामोदर पडियार, राधेश्याम देवडा,फकीरचंद माली आदि उपस्थित थे। श्रृंगेश्वर धाम पर कार्यक्रम का संचालन नरसिंह दास बैरागी ने किया कार्यक्रम का आभार हेमेन्द्र कुमार जोशी ने माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
jhaknawada petlawad1 minute ago

मालवा सभा के इतिहास में प्रथम बार एक दिन में बने 101 सदस्य झकनावदा में मालवा सभा को मिला अभूतपूर्व सहयोग*

थांदला8 minutes ago

मकान मालिक द्वारा किरायेदार की सूचना थाने पर नही देने पर थांदला पुलिस द्वारा मकान मालिक के विरुद्ध की गई कार्यवाही

झाबुआ6 hours ago

मालवा सभा के इतिहास में प्रथम बार एक दिन में बने 101 सदस्य झकनावदा में मालवा सभा को मिला अभूतपूर्व सहयोग

झाबुआ14 hours ago

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेशोत्सव

झाबुआ1 day ago

भारत शासन की अति महत्वपूर्ण योजना पैक्स कम्प्युटराईजेशन अन्तर्गत सहकारी समिति मेघनगर के तत्कालीन समिति प्रबंधक श्री संजय नागर द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने से संस्था को राशि रू. 8, करोड के करीब की गंभीर आर्थिक हानि होने से श्री नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!