Connect with us

झाबुआ

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में यूकेजी छात्रों की ग्रेजुएशन सेरेमनी का भव्य आयोजन

Published

on

जश्न और उल्लास के साथ नन्हे मुन्ने छात्रों की उपलब्धि का उत्सव

झाबुआ —- अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में 2024-25 सत्र की किंडरगार्टन ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर यूकेजी के छात्रों को गाउन और कैप पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे वे अपने शैक्षणिक जीवन के नए अध्याय की ओर कदम बढ़ा सकें।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. लोकेश दवे, निदेशक डॉ. चारूलता दवे और प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

छात्रों का भव्य स्वागत शिक्षिका कसक, आंचल, सुनीता और शिक्षक जयेंद्र सिंह चौहान ने तिलक और पुष्पवर्षा के साथ किया। वहीं, शिक्षिका पूजा सोनी और अर्शि शेख ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों का अभिनंदन शिक्षिका अर्चिता राठौर, प्रीति तिवारी, शिक्षक दिलीप जोशी और जयेंद्र सिंह चौहान ने तिलक और सुसज्जित श्रीफल भेंट कर किया।

विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. लोकेश दवे ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रेजुएशन सेरेमनी केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है। डॉ. चारूलता दवे ने इस अवसर को प्री-स्कूल शिक्षा के एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के रूप में परिभाषित किया और इसे बच्चों के शैक्षणिक सफर का पहला महत्वपूर्ण कदम बताया।

यूकेजी कक्षा की शिक्षिकाएं ऋचा देराश्री, सुचिता राठौर और पायल जोशी ने बच्चों के साथ बिताए गए यादगार पलों को साझा किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों का समग्र विकास शिक्षकों और अभिभावकों के सामूहिक सहयोग से ही संभव होता है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों की रैंपवॉक रही, जिसमें नन्हे स्नातकों ने अपनी ग्रेजुएशन ड्रेस में मंच पर कदम रखा और अभिभावकों व शिक्षकों की तालियों की गूंज से पूरा हॉल गूंज उठा। तत्पश्चात, ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट वितरित की गई।

अभिभावकों में पपीश पानेरी, खदीजा, सोनू और स्वाति ने विद्यालय के अनुशासन और शिक्षकों के समर्पण की सराहना की। प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये ने सभी अभिभावकों और छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “तीन सालों की प्रतीक्षा का सुखद परिणाम आज हमारे सामने है। यह संपूर्ण अंकुरम परिवार के लिए गर्व और हर्ष का क्षण है।”

कार्यक्रम का संचालन अर्शि शेख और पूजा सोनी ने किया। विद्यालय के समस्त शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने इस आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया और नन्हे स्नातकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!