Connect with us

झाबुआ

मप्र वक़्फ़ बोर्ड की जिला कमेटी ने जिला जेल में रोजा इफ्तार करवा कर आपसी सौहार्द के लिए मांगी दुआ

Published

on

✍️ नावेद रजा 📱 9617057506

झाबुआ । जिला जेल कारागृह झाबुआ में मप्र वक्फ बोर्ड के चेरमैन डॉ सनवर पटेल साहब के मार्गदर्शन मे झाबुआ जिला कमेटी के जिला अध्यक्ष परवेज़ हूसैन के नेतृत्व में झाबुआ जेल में बंद कैदियों के लिए रोजा इफ्तार का प्रोग्राम किया गया। जिला कमेटी के जमील हूसैन ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रमजान माह के मुबारक मौके पर 26 वे रोज़े जिला जेल में बंद रोजेदार कैदियों को जेल परिसर में कमेटी की तरफ से सभी रोजदारों को और गैर रोज़े दार हिन्दू भईयों को रोजा इफ्तार का आयोजन कर फल फ्रूट सरबत वितरण किया गया। इफ्तार से पहले सभी रोजेदारों को कमेटी की ओर से काज़ी साहब उद्बोधन देते कैदियों को रोज़े की के अहमियत बारे जानकारी दी बताया गया कि रोजों से सीख लेकर हमें भूखे प्यासे के मदद, इंसान के प्रति हमदर्दी, वंचित व पिछड़ों के लिए काम करने, समाज मे समानता सद्भाव और दान पुण्य करने की प्रेरणा मिलती है। इफ्तार से पहले और सभी ने मिल कर अल्लाह ईश्वर की बारगाह में हाथ उठा कर पुरे मुल्क व शहर झाबुआ में अमन चैन कायम करने व बेगुनाह कैदियों को जेल से रिहा की दुआ की गई। इस मौके पर जेलर साहब एंव डिप्टी जेलर साहब, वक्फ कमेटी के जिलाध्यक्ष परवेज़ हुसैन , जमील हुसैन, रियाज़ क़जी साहब, सईद हासमी, सरफ़राज़ खान छप्पू, फिरोज हुसैन सालू,इमरान मुग़ल, सुलेमान भाई वेल्डिंग सहित, इमरान भट, जेल स्टाफ मौजूद रहा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!