Connect with us

झाबुआ

तप आराधना व उत्साह से महावीर जन्म कल्याणक उत्सव मनाया गया।

Published

on

प्रभात फेरी भी निकाली गई जहा दिखा एकता का रंग – बच्चों ने भी लगाए जयकारें

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) सैकड़ों जन्म में 20 बोल की विशेष आराधना का प्रतिफल तीर्थंकर के रूप में मिलता है जिसके प्रकाश में सारा जगत अलौकिक हो जाता है व अपने भव भवान्तर मिटाता है। जैनियों के चरम (अंतिम) तीर्थंकर वीर प्रभु महावीरस्वामी का जन्म कल्याणक व जिन शासन गौरव जैनाचार्य पूज्य श्री उमेशमुनिजी की दीक्षा जयंती थांदला नगर के सकल जैन समाज ने तप त्याग व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई। परम्परा अनुसार श्वेतांबर स्थानकवासी, मूर्तिपीजक संघ, तेरापंथ सभा व दिगम्बर समाज की सामूहिक प्रभात निकाली गई ।प्रभात फेरी में एकता का अनूठा रंग देखने को मिला। सभी श्रावक श्वेत वस्त्र व श्राविकाओं ने केसरिया साड़ी पहन कर प्रभात फेरी में हिस्सा लिया। प्रभात फेरी में सुश्रावक स्व. समरथमल फुलफगर के स्वप्न को साकार करते हुए उनके परिवार द्वारा भेंट किये गये “श्री वीररथ” पर “श्री वीर प्रतिमाजी” एवं “रजत छत्र” की पालकी भी साथ निकली। इस दौरान श्रीमती अंगुरबाला, संजय फुलफगर परिवार द्वारा नवकारसी का लाभ जिन मंदिर पर लिया गया। प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई दिगम्बर व शेवताम्बर जिनालय पर पहुँची जहाँ श्रवाक-श्राविकाओं ने दर्शन लाभ लेते हुए मंगल गीत गाये। प्रभात फेरी का समापन आजाद चौक स्थित पौषध भवन पर गुणानुवाद सभा के रूप मे हुआ यहा विराजित पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. ने प्रभु महावीरस्वामी के जीवन को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रभु के साथ कुंडलपुर में अनन्त आत्माओं ने जन्म लिया लेकिन हम केवल महावीरस्वामी को ही जानते है उसका कारण उनका ज्ञान उनका दर्शन व उनकी संसार के समस्त जीवों के प्रति करुणा के भाव व हमारी श्रद्धा उनसे जुड़ी हुई है। पूज्याश्री ने कहा जन्म लेना हमारें हाथ है भी नही भी इसी तरह जन्म स्थान भी हमारें हाथ है भी नही भी लेकिन पुरुषार्थ ऐसा होना चाहिए कि हम इस जन्म-मरण के चक्र से दूर हो जाये। पूज्याश्री ने कहा कि जैसे कभी सूर्य उदित न हो तो सारा जगत अंधकार मय हो जाता है वैसे ही यदि भगवान महावीर का ज्ञान रूपी भास्कर उदित न होता तो हमारा जीवन अंधकारमय हो जाता उनके पदचिन्हों पर हमारें आस्था के केंद्र रहे पूज्य गुरुभगवंत उमेशमुनिजी ने आज ही के दिन दीक्षा लेकर अपनी आराधना की शुरुआत की थी इस तरह आज के दिन सैकड़ों आत्माओं ने संयम अंगीकार किया जिनमें पूज्या दीप्तिश्रीजी म.सा. को भी 14 वर्ष पूरे हो गए तो आज ही रावटी में भी मुक्ति बहन गुणाज्ञा बन गई। सभी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में भी समता की एक सामयिक का नियम लेकर इस दिन को सार्थक बनाये। पूज्या श्री प्रियशीलाजी म.सा. ने कहा कि इस माह में हिन्दू के शिखर पुरूष श्रीराम का जन्म हुआ, वीर हनुमान का जन्म हुआ तो इस माह में जैन के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान व चरम तीर्थंकर वर्धमान का जन्म भी हुआ। इसलिए इस माह में आराधना का विशेष महत्व रहा है। प्रियशीलाजी ने कहा कि इस माह में ही युग पुरुष धर्मदासजी म.सा., जैनाचार्य जवाहरलालजी म.सा. के साथ भी प्रसंग जुड़े हुए है तो अनेक आत्माओं ने वीर कल्याणक पर उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर अपनी आत्मा का कल्याण किया है ऐसे में हम भी उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। धर्म सभा में दीप्तिश्रीजी म.सा. ने कुण्डलपुर का राज दुलारा माँ त्रिशला का नयन सितारा प्रभु वीर को वंदन मेरा स्तवन के माध्यम से उनके गुणों को स्मरण किया। पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, दिगम्बर समाज से कांतिलाल मेहता, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा, अणु आराधना मण्डल, संचालक प्रदीप गादिया आदि ने भी अभिव्यक्ति के माध्यम से सभी को प्रभु जन्म कल्याणक व गुरु दीक्षा कल्याणक की सभी को शुभकामनाएं दी।

पूरे दिन हुए विविध आयोजन -समाजसेवी मयूर वर्धमान तलेरा परिवार ने दीक्षार्थीयो का बहुमान किया

महावीर जन्म कल्याणक की विविध जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता पवन नाहर व ललित जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि लोढ़ा ने बताया कि प्रभात फेरी व गुणानुवाद सभा के पश्चात नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी वर्धमान तलेरा, मयूर तलेरा , डॉ देवेंद्र तलेरा परिवार कि ओर से स्वामीवात्सल का लाभ लिया गया जिसमें महावीर जैन पाठशाला के बच्चों ने मन मोहक जयकारों व वेशभूषा से सबका मन मोह लिया। बच्चों के जयकारों के बीच नगर के मुमुक्षु ललित भंसाली व नव्या बहन शाहजी सह परिवार का बहुमान तलेरा परिवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत भाबर, संजय भाबर,मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर,राजेश वसुनिया सहित अन्य परिवारों ने भी दीक्षार्थी आत्माओं का बहुमान किया। दोपहर 2 से 3 महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा घोड़ावत, कलावती श्रीश्रीमाल व सानिया तलेरा द्वारा चौवीसी का आयोजन हुआ तो रात में दिगम्बर समाज ने चौवीसी का आयोजन कर दीक्षार्थियों का बहुमान किया। शाम को सकल श्रीसंघ कि गोट का आयोजन हुआ। प्रभु महावीर जन्म कल्याणक पर दीक्षार्थी ललित भाई भंसाली का प्रातः 7 से 8 बजे तक नियमित एक घण्टें का वर्षीदान जारी रहा जिसमें एक हजार से ज्यादा लोगों को लाभ मिला। सकल आयोजन में सहभागिता के लिए धर्मदास गण परिषद व थांदला श्रीसंघ अध्यक्ष भरत भंसाली, दिगम्बर समाज अध्यक्ष अरुण कोठारी, मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष कमलेश जैन दायजी व तेरापंथ सभा अध्यक्ष अरविंद रुनवाल ने धन्यवाद देते हुए आभार माना। वर्षीतप आराधकों का पारणा लाभ राजेश, कमलेश, पीयूष, प्रधुम्न जैन कुवाड़ परिवार ने लिया। सकल संघ ने विविध स्थानों पर प्रभावना का लाभ लिया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!