Connect with us

झाबुआ

पिटोल जैन मंदिर में प्रभु श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ की भव्य प्रतिमा हुई चोरी

Published

on

झाबुआ – लीलाबाई शांतिलाल  भंडारी परिवार द्वारा समग्र जैन समाज के साधु संतों के लिए विहार धाम का निर्माण छोटी पिटोल में किया गया था जिसे  लीला शांति जयंत विहार धाम, छोटी पिटोल के नाम से जाना जाता है । साथ ही 2022 में एक छोटा सा मंदिर निर्माण किया गया था । जिसमे मुलनायक भगवान श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ है । इस मंदिर में दो बार चोरी होने के बाद भी चोरों का पता लगाने में पुलिस अब तक सफल नहीं हो पायी है जिससे जैन समाज में आक्रोश है ।

छोटी पिटोल के लीला शांति जयंत विहार धाम में गुरुवार की देर रात क़रीब 4 बजे कुछ 5-6 अज्ञात चोरों ने मंदिर के दरवाजे तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया । चोरों ने मंदिर में से भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ की प्रतिमा, पीतल निर्मित 2 प्रतिमा, आरती व थाल, भगवान के आभूषण की चोरी औऱ साथ ही 2 भंडार को तोड़कर समग्र राशि चोरी की गई । चोरी की इस घटना को लेकर मंदिर प्रशासन के लोगो ने पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज भी दे दी गई है । और संभवतः आवेदन भी दिया है ताकि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके ।

दूसरी बार चोरी…

लीला शांति जयंत विहार धाम में पूर्व में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था और आज तक पुलिस उन चोरों को ढूंढ नहीं पाई है ।‌ आज से ठीक 1 वर्ष पहले भी चोरों ने इसी मंदिर में चोरी की  थी जिसमे भंडार राशि की चोरी प्रमुख थी और गुरुवार को पुनः चोरों ने उसी तरीके से  दूसरी बार चोरी की है । जिसमे भगवान की प्रतिमा चोरी होने से समग्र जैन समाज मैं आक्रोश है । पूर्व में इसी मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गये है । और दूसरी बार चोरी करने में सफलता प्राप्त की है ।‌ प्रश्न यह है कि पूर्व चोरों ने ही पुनः चोरी की घटना को अंजाम दिया है या फिर कोई अन्य चोरों ने । यह जांच का विषय है । लेकिन दो‌ बार इस मंदिर में चोरी होने से जैन समाज में काफी आक्रोश देखने‌ को मिल रहा है । संपूर्ण जैन समाज के साथ साथ लीला बाई भंडारी परिवार, झाबुआ इस भव्य प्रतिमा की चोरी से आहत है । उनकी प्रशासन से यही अपील है भगवान की भव्य प्रतिमा को ढूंढ़कर लाया जाए और ऐसे चोरों को पकड़कर तुरंत दंडात्मक कार्यवाही की जाए ।  क्या पुलिस कप्तान  पिटोल जैन मंदिर में हुई चोरी को लेकर, पिटोल पुलिस को गंभीरता से इस चोरी की घटना को लेकर कोई दिशा निर्देश देंगे या फिर पूर्व वर्ष में हुई चोरी की तरह , इस वर्ष भी बात जांच तक ही सीमित रहेगी ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!