झाबुआ। जहां एक ओर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में नवीन आदेशानुसार शराब दुकानों को मंदिरों के आस पास से हटाने के निर्देश दिए है वही दूसरी ओर झाबुआ में कुछ ओर ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां मुख्यमंत्री के आदेश को नजर अंदाज कर उनका पालन नहीं किया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ जैन समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा नगर में स्थित किशनपुरी क्षेत्र में गौड़ी पार्श्वनाथ जैन तीर्थ मंदिर है जहां पर नगर ही नहीं , अपितु प्रदेश के कई हिस्सों एवं राज्यों से या दर्शन वंदन के लिए आते हैं। वहीं आए दिन इस तीर्थ मंदिर में कई बड़े बड़े आयोजन किए जाते है। जिसमें जैन समाजजनों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में गौडी पार्श्वनाथ तीर्थ मंदिर के सामने ही महज कुछ ही दूरी पर शराब का ठेका संचालित किया जा रहा है। जो कि नियमों को ताक पर रख कर ठेकेदार इसका संचालन कर रहे है। ऐसे में गौडी पार्श्वनाथ तीर्थ स्थान पर आए दिन कई बड़े बड़े जैन समाज के आयोजन होते है जिसमे कई साधु संतों का आवागमन होता है ऐसे में तीर्थ मंदिर के सामने शराब की दुकान संचालित होने के कारण संपर्ण जैन समाज में इसका विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है।
जैन समाज के वरिष्ठ एवं समाजसेवी यशवंत भंडारी ने बताया कि यह एक ज्वलंत मुद्दा है जहां एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वरा प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों से शराब दुकानों की बंदी कर रहे है। तथा पुरी तरह से शराब बंदी लागू कर दी है और कही पर भी कोई भी धार्मिक स्थान चाहे वह कोई भी धर्म का हो , इसी तरह कोई भी ऐजुकेशन संस्थान हो , कम से कम 300 मीटर की दूरी पर शराब के साथ कोई पान गुटके की दूकानों का भी संचालन नहीं होना चाहिए। वही झाबुआ गौडी पार्श्वनाथ जैन तीर्थ मंदिर के सामने यदि शराब के ठेके का संचालन होता है तो यह बहुत ही गलत है। ये जिला प्रशासन व आबकारी विभाग का या शराब के ठेकेदार द्वारा लिया गया बहुत ही दूभर्भाग्यपूर्ण निर्णय है। इसका केवल जैन समाज ही नहीं, वरन पूरा सनातन समाज पूरा हिन्दू समाज विरोध करेगा। निश्चित रूप से हम कोशिश करेंगे , कि वहा से दुकान हटाई जाए और यदि वहा से दुकान नहीं हटी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। वही मंदिर के आसपास अवैध रूप से मुर्गे मुर्गिया भी बेचे जा रहे है जिन्हें वहा से हटाकर अन्यत्र कोई स्थान देना चाहिए , जिससे वे अपना व्यापार कही ओर कर सके। वही जिला प्रशासन से अपील है कि उक्त मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इस ओर उचित कार्यवाही करे। जैन समाज के जैन वेतांबर संघ के अध्यक्ष मनोहर मोदी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पहली बार ऐसा निर्णय लिया है कि धार्मिक स्थानों पर शराब की दुकाने नहीं होना चाहिए। उसके उपरांत यदि जिला प्रश्यसन एवं आबकारी विभाग के द्वारा इस तरह का कोई निर्णय लिया है तो उसका जैन समाज पुरी तरह से विरोध करेगा। हमारे जैन समाज के गौडी पार्श्वनाथ तीर्थ स्थान के सामने ही शराब दुकान है महज 30 मीटर की दूरी पर ही संचालित हो रही है। यही शराब दुकान के संचालन से शराबियों का अड्डा बन जाएगा । जिससे धार्मिक आस्था को भी नुकसान पहुंचेगा , जो सनातन धर्म के अनुयायी विरोध प्रदर्शन करेगे। मंदिर के आसपास भी मांस की दुकाने है पूर्व में भी जैन समाज की ओर से , इसे हटाने के लिये एसडीएम साहब को दिया है। मंदिर की सीमा क्षेत्र को छोड़कर शराब की दुकाने कई भी लगाई जाए , हमे उससे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन मंदिर के सामने ना हो, इसका विरोध करेंगे। वही इसके लिए जैन समाज एवं मंदिर का ट्रस्ट मंडल द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भी आवेदन देंगे। इस ओर कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया एवं सांसद अनिता चौहान को भी आवेदन दिया जाएगा । साथ ही जिला प्रशासन को भी आगे आवेदन दिया जाएगा। वही समाज के द्वारा 15 या 20 दिनों का समय भी दे रहे है कि कही और संचालति किया जाए। आगामी दिनों में इस ओर कोई कार्यवाही यदि नहीं होती है तो संपूर्ण जैन समाज रैली निकालकर इसका कड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। जैन समाज के जिला संगठन से सुनिल संघवी ने बताया कि आबकारी विभाग ने किस आधार पर इस तरह का निर्णय लिया गया है। जबकि जैन समाज का इतना बड़ा मंदिर जैन तीर्थ स्थान है उसके आवजूद भी शराब दुकान के संचालन की परमीशन दी है। वही किसी भी धर्म एवं समाज को ठेस नहीं पहुंचना चाहिए। जबकि मुख्यमंत्री जी द्वारा साफ निर्देश है कि मंदिरों के पास शराब दूकानों का संचालन नहीं होना चाहिए। निश्चित ही आबकारी विभाग ने आँखे मुंद कर ये अनुमती दी है। जबकि सामने ही जैन समाज का बडा मंदिर तीर्थ स्थान है ऐसे में शराबियों के कारण उत्पात भी होता है जिससे मंदिर में आने जाने वाले दर्शनार्थियो को परेशानी होगी। यदि इसके लिए जैन समाज को मुख्यमंत्री के पास भी जाना पड़ा , तो पूरा जैन समाज इसका विरोध कर इसके लिए आवेदन देगा ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।