Connect with us

झाबुआ

जैन मंदिर के सामने शराब दुकान खुलने से असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास

Published

on

झाबुआ – जहां एक ओर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में नवीन आदेशानुसार शराब दुकानों को मंदिरों के आस पास से हटाने के निर्देश दिए है वही दूसरी ओर झाबुआ में कुछ ओर ही नजारा देखने को मिल रहा है । यह जैन मंदिर से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर आबकारी विभाग के निर्देशानुसार शराब दुकान का संचालन हो रहा है और अब तो असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की खाली बोतलो को मंदिर गेट के बाहर फेंका जा रहा है जिससे समाजजन में आक्रोश है ।

जैन समाज के वरिष्ठजनो ने बताया कि जहां एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वरा प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों से शराब दुकानों की बंदी कर रहे है। तथा पुरी तरह से शराब बंदी लागू कर दी है और कही पर भी कोई भी धार्मिक स्थान चाहे वह कोई भी धर्म का हो , इसी तरह कोई भी ऐजुकेशन संस्थान हो , कम से कम 300 मीटर की दूरी पर शराब के साथ कोई पान गुटके की दूकानों का भी संचालन नहीं होना चाहिए। वही झाबुआ गौडी पार्श्वनाथ जैन तीर्थ मंदिर के सामने यदि शराब के ठेके का संचालन हो रहा है तो यह ग़लत निर्णय है कहीं न कहीं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास नजर आ रहा है । जबकि आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार को मंदिर के आसपास के दायरे में शराब दुकान का संचालन नहीं करना चाहिए । अभी शराब दुकान का संचालन शुरू हुए , कुछ ही समय हुआ है और अब सामाजिक तत्वों द्वारा शराब की खाली बोतलें मंदिर परिसर के गेट के बाहर फेंक कर जा रहे हैं वहीं कुछ समाजजनों का कहना है कि कुछ शरारती यही पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे और इसके बाद खाली बोतलें बाहर फेंक कर गये । समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो शरारती तत्व उत्पात करें , तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । कहीं न कहीं यह कार्य प्रणाली धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास ही है । वही जैन संप्रदाय के अनुयायियों ने इस शराब दुकान संचालन को लेकर काफी आक्रोश है और उन्होंने आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार की इस मनमानी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास की बात कही । चूंकि मंदिर परिसर में आए दिन साधु संतों का आवागमन होता है और मंदिर में धार्मिक आयोजन भी होते रहते हैं । वही इस शराब दुकान संचालन से , असामाजिक तत्वों द्वारा मनमानी को लेकर, महिलाएं और बच्चे भयभीत भी है । वही इस शराब दुकान के प्रारंभ होने से , महिलाएं और बच्चे शाम को मंदिर में दर्शन के लिए जाने में भी घबराहट महसूस कर रहे हैं । लेकिन आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार को सिर्फ अपनी ही पड़ी है । जैन समाज के क ई वरिष्ठजनों ने इस शराब दुकान संचालन को लेकर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं और आने वाले समय में आंदोलन की बात भी कही । देखना यह दिलचस्प होगा कि आबकारी विभाग इस ओर ध्यान देगा या फिर जैन समाज को आंदोलन करना पड़ेगा…?

शराब दुकान का मालिक कौन …..?

जब से शराब दुकान का संचालन गौडी पार्श्वनाथ मंदिर के सामने की ओर प्रारंभ हुआ है तब से जैन समाजजनो ने इसके संचालन को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है । वही पूर्व में इस संबंध में खबरों को लेकर, कुछ लोगों ने यह बताया कि इस दुकान का मालिक कौन है और इसे इन शराब ठेकेदार को किराए पर किसने दी है । एक तरफ आप समाज जन विरोध दर्ज कर रहे हैं पर इसके मालिक से बात करके भी इसे हटाया जा सकता है । वही देखना यह भी दिलचस्प होगा ,  कि जैन समाज इसको लेकर आंदोलन करता है या फिर दुकान मालिक से बात कर, इसे यहां से हटाने की बात करता है । आओ पता लगाए :-कि गौडी पार्श्वनाथ मंदिर के सामने, जहां पर शराब दुकान संचालित हो रही है उसका मालिक कौन…..?

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ16 hours ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ19 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ19 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ20 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ22 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!