झाबुआ —- जिले में निजी स्कूल संचालक की मनमानी का आलम यह है कि मप्र.शिक्षा बोर्ड के नियमों को ताक में रखकर , नियत समयानुसार पर निजी स्कूल द्वारा बच्चों का रिजल्ट घोषित नहीं किया । साथ ही साथ ना तो रिजल्ट को लेकर समय पर अप्रूवल लिया गया और न हीं प्रवेश उत्सव को लेकर कोई सजगता दिखाई । उल्टा ग़लत जानकारी देकर , शिक्षा का मज़ाक़ बनाया जा रहा है। निजी स्कूल की मनमानी को लेकर जब खबर का प्रकाशन हुआ, तब कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ द्वारा कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी स्कूल को 4 अप्रैल को नोटिस जारी किया और 5 बिंदु पर स्पष्टीकरण मांगा गया ।
शहर के मध्य संचालित निजी स्कूल कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी स्कूल संचालक की मनमानी को लेकर जब ख़बर का प्रकाशन हुआ तो शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल संचालक को नोटिस देकर पांच बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया । जिसमें रिजल्ट घोषित करने को लेकर संकुल केंद्र से अप्रुवल की जानकारी, पूरक परीक्षा आयोजन को लेकर जानकारी, प्रवेश उत्सव को लेकर जानकारी, आदि पांच बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया । वही नाम न बताने की शर्त पर कई पालकगण ने बताया कि इस निजी स्कूल संचालक द्वारा कक्षा पहली से सातवीं तक बोर्ड परीक्षा को छोड़कर, रिजल्ट घोषित करने के पूर्व ही पूरक परीक्षा आयोजित कर ली गई है । इस तथ्य को यदि चरितार्थ करना हो तो इस निजी स्कूल के सीसीटीवी फुटेज 1 अप्रैल व 2 अप्रैल के देखें जा सकते हैं । नियमानुसार मप्र बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों को संकुल से 25-27 मार्च तक रिजल्ट घोषित हेतु अप्रूवल लेना पड़ता है । लेकिन इस निजी स्कूल संचालक द्वारा इस दिनांक तक कोई अप्रूवल लिया ही नहीं गया है और संभवतः खबर लगने के बाद 3 अप्रैल को परीक्षा फल अनुमोदन कराया गया । साथ ही संभवतः कक्षा पहली से सातवीं तक बोर्ड को छोड़कर , 31 मार्च तक रिजल्ट घोषित किया जाना चाहिए था । लेकिन इस निजी स्कूल संचालक ने इस नियम का भी उल्लघंन किया है । कक्षा पहली से कक्षा 11 तक का परीक्षाफल 5 अप्रैल को घोषित किया गया है । सकूल प्रभारी से जानकारी लेने पर बताया गया है कि आज दिनांक तक कैथोलिक मिशन द्वारा कक्षा 1ली से 7वीं तक परीक्षा परिणाम का अनुमोदन नहीं कराया गया है । वही मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक प्रवेश उत्सव मनाया जाना चाहिए था । लेकिन इस निजी स्कूल संचालक ने इस ओर भी कोई ध्यान नहीं दिया । और दीक्षांत समारोह को लेकर जानकारी प्रदान की गई और फोटोग्राफ दिए गए । इस प्रकार इस निजी स्कूल द्वारा मप्र शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया और गलत जानकारी देकर गुमराह करने का प्रयास किया गया है । क्या शासन प्रशासन या जिला शिक्षा अधिकारी इस तरह मप्र शासन के निर्देशो की अवहेलना करने वाली संस्था पर कोई कार्रवाई करेगा या फिर यह निजी स्कूल संचालक यूं ही मनमानी करता रहेगा …..?
संबंधित संकुल केंद्र से जानकारी प्राप्त कर, जांच पश्चात, नियमों की अवहेलना पाए जाने पर निजी स्कूल कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी ।
एम.एस बामनिया , जिला शिक्षा अधिकारी, झाबुआ ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।