Connect with us

झाबुआ

थाना कल्याणपुरा पुलिस ने 03 दिवस में 03 गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द ।

Published

on



पुलिस अधीक्षक  झाबुआ  श्री पद्म विलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा जिले में गुमशुदा एवं अपहृत बालक-बालिकाओं के मामलों को गंभीरता से लेते हुए आपरेशन मुस्कान  अभियान के तहत शीघ्र पतारसी करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के पालन में एसडीओपी श्री कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना कल्याणपुरा प्रभारी निरीक्षक निर्भयसिंह  भुरिया के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
दिनांक 17.02.2025 को थाना कल्याणपुरा  में  फरियादी द्वारा अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गुमशुदा/अपहृत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उक्त रिपोर्ट पर थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 48/25, धारा 137(2) भादंवि के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 01.03.2025 को थाना कल्याणपुरा  में एक फरियादी द्वारा अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गुमशुदा/अपहृत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उक्त रिपोर्ट पर थाना  कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 58/25, धारा 137(2) भादंवि के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 01.04.2025 को थाना कल्याणपुरा  में एक फरियादी द्वारा अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गुमशुदा/अपहृत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उक्त रिपोर्ट पर थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 92/25, धारा 137(2) भादंवि के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            मामलों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किए गए। सायबर सेल की तकनीकी सहायता लेते हुए पुलिस टीम ने नाबालिग बालिकाओं को सकुशल राजस्थान (चित्तोढ़गढ़) एवं गुजरात (कच्छ)  से दस्तयाब कर विधिसम्मत कार्यवाही उपरांत उनके माता-पिता के सुपुर्द किया।

उल्लेखनीय भूमिकाः- निरीक्षक निर्भयसिंह भुरिया ,उप निरीक्षक अर्चना चौहान, सउनि जगदीश नायक, सउनि लालसिंह चौधरी , सउनि चतरसिंह रावत,  प्र.आर. 93 रेवसिंह चौहान , आर. 651 नारायण ,आरक्षक 355 विजय, आर. 605 मनीराम ,महिला आर. 661 ज्योति एवं सायबर सेल टीम झाबुआ का सराहनीय एवं प्रशंसनीय भूमिका रही।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!