प्रबल इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता ही भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी-जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक
भाजपा नगर मंडल झाबुआ के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभ समापन। मुख्य वक्ताओं ने अलग-अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को दो दिवस किया प्रशिक्षित।
झाबुआ- भाजपा नगर मंडल झाबुआ के दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग का समापन गुरुवार 24 दिसंबर को अम्बा पैलेस गार्डन मे हुआ,प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग विषयों पर मुख्य वक्ताओं के उद्बोधन सुन प्रशिक्षण प्राप्त किया । नगर मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन के पहले सत्र के मुख्य वक्ता सीसीबी चेयरमैन श्री गौरसिंह वसुनिया एवं पूर्व जिलाअध्यक्ष श्री ओम जी शर्मा की अध्यक्षता मैं सम्पन्न हुआ।मुख्यवक्ता श्री गौरसिंह वसुनिया ने आत्मनिर्भरता एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षित किया।दूसरे सत्र मैं मुख्य वक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष श्री दौलत जी भावसार रहे एवं अध्यक्षता झाबुआ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह जी बारिया रहे श्री दौलत भावसार ने भारतीय जनता पार्टी एवं जनसंघ के पितृपुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन एवं भारत देश के विकास के लिए किए गए संघर्षो पर कार्यकर्ताओ को अवगत कराया तीसरे सत्र की अध्यक्षता गणेश जी उपाध्याय और मुख्य वक्ता के रूप में धार जिले के जिला महामंत्री मुकाम सिंह जी रावत रहे चौथे सत्र की अध्यक्षता कीर्तिश जी भावसार और मुख्य वक्तता शैलेश जी दुबे रहे पांचवें सत्र की अध्यक्षता में महेंद्र जी तिवारी और मुख्य वक्तता में रमेश जी शर्मा रहे।
दूसरे दिन के झाबुआ मंडल प्रशिक्षण वर्ग के मुख्य वक्ता रहे माननीय सांसद गुमान सिंह जी डामोर जिनका स्वागत नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने भाजपा का गमछा पहना कर करा ।.इससे पहले सांसद श्री डामोर ने पंडित दीनदयाल जी एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर फूल अर्पित किए जिसके बाद सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने अपने विषय पर प्रशिक्षण देना आरम्भ किया । उनका विषय था आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा जिसमे उन्होंने देश की सुरक्षा पर अपने उद्बोधन मे प्रशिक्षित किया । जिसकी अध्यक्षता श्री मगनलाल जी गादिया ने की । दूसरे सत्र के मुख्य वक्ता श्री अर्पित जी कटकानी रहे ।.जिनका विषय सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग रहा जिसकी अध्यक्षता रमेश जी शर्मा ने की ।.वर्ग के तीसरे सत्र को श्री शांतिलाल जी बिलवाल ने प्रशिक्षित किया जिसका विषय था पिछले 6 वर्षो मे अन्त्योदयी प्रयत्न,चौथे सत्र को सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया ने प्रदेश मे भाजपा सरकार की उपलब्धियां पर प्रशिक्षित किया,पाचवे और अंतिम सत्र को पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत जी भावसार ने प्रशिक्षित किया । जिसमें उनका विषय था हमारी कार्यपध्दति एवं संगठन संरचना मैं हमारी भूमिका।मंडल के प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक की गरिमामय उपस्थिति रही एवं जिला प्रशिक्षण वर्ग के जिला प्रभारी श्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी,जिला कार्यालय मंत्री पंडित महेंद्र कुमार जी तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष श्री अंकुर जी पाठक,सत्येंद्र यादव जी,नगर उपाध्यक्ष श्री मितेश गादीया, अमित जी शर्मा,पार्षद नरेंद्र राठौरिया जी,गणेश जी उपाध्यायजी,अमरु डामोर जी,जिला मंत्री संगीत जी पलासिया उपस्थित रहे । वही झाबुआ मंडल नवीन पदाधिकारी मैं मंडल अध्यक्ष अंकुर जी पाठक , उपाध्यक्ष रतन जी डावर , ओम जी भदोरिया , श्रीमती शोभा जी कटारा , , अजय जी डामोर, अमित जी शर्मा ,महामंत्री जवान सिंह जी गुंडिया , महामंत्री पपीश जी पानेरी मंत्री किशोर जी बाबू ,शालिनी जी डामोर ,दुबे सिंह जी डामोर , राजेश जी थापा ,अतीक जी भाबर और राजू जी अजनार कोषाध्यक्ष में नरेंद्र जी राठौड़मीडिया प्रभारी प्रियंक जी तिवारी वरिष्ठ पदाधिकारी श्री विजय जी नायर , ,नाना जी राठौर ,बसंती जी बारिया , कार्तिक हटीला आदि लोग रहे वर्ग का संचालन पपीश जी पानेरी ने किया।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।