Connect with us

झाबुआ

दस्तक अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

Published

on

दस्तक अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

अभियान दिनांक 19 जुलाई 2021 से 18 अगस्त 2021 तक संचालित किया जाएगा
झाबुआ, 14 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज प्रातः दस्तक अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. श्री बी.एस.बघेल, डीएचओ डॉ. श्री निसार खान पठान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजाराम खन्ना, डॉ. श्री एस.एस. गाडरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, सहायक अस्पताल प्रबंधक श्री भारत सिंह बिलवाल, जिले के समस्त बीएमओ, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय चौहान एवं श्रीमती वर्षा चौहान, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री एल.एन.प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर ओझा एवं बडी संख्या में डॉक्टर्स भी उपस्थित थे।
दस्तक अभियान के अंतर्गत समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान जिसमें 5 वर्ष कम बच्चों का स्वास्थ्य, निमोनिया, गम्भीर कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उनके स्वास्थ्य के लिये कार्ययोजना अनुसार सुविधा उपलब्ध करवाया जाता है। जो संबंधित क्षेत्र की एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं कम्युनिटी आर्गनाईजर के माध्यम से यह कार्य सम्पादित होता है। यह अभियान दिनांक 19 जुलाई 2021 से 18 अगस्त तक संचालित किया जाएगा। जिसमें आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करेंगे। इसके अंतर्गत जिले में 1.20 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि दस्तक अभियान में कार्य कर रहे एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता जब अपने क्षेत्र में जाए इस समय बारिश के गन्दे पानी से फैलने वाली बीमारी, मलेरिया, उल्टी, दस्त एवं उनके द्वारा वैक्सीनेशन करवाया गया है या नहीं इसकी जानकारी भी प्राप्त करें। जिस गांव में लगभग 90 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। उसे शत प्रतिशत करवाने की जिम्मेदारी भी वहन करें। जो वार्ड या ग्राम पंचायत शत प्रतिशत टीकाकरण करवा लेगा उसे मैं व्यक्तिगत रूप से पुरूस्कृत प्रदान करूंगा। जहां पर कम वैक्शीनेशन हुआ है। वहां पर पूनः खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों से रू-ब-रू चर्चा करूंगा। कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से दस्तक अभियान की प्रगति श्री राजाराम खन्ना द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यशाला धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त की गई।
संदेश- दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!