Connect with us

झाबुआ

झाबुआ में आज होगा मालव रत्न मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी एवं श्री जितचन्द्र विजयजी मसा का मंगल प्रवेश

Published

on

महाकालिका माता मंदिर से श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पधारेंगे
 धर्मसभा का होगा आयोजन


झाबुआ। गच्छाधिपति आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी मसा के आज्ञानुवर्ती सुशिष्य मालव रत्न मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी मसा एवं श्री जितचन्द्र विजयजी मसा आदि ठाणा-2 का 21 जुलाई, बुधवार को सुबह 10 बजे नेहरू मार्ग स्थित महाकालिका माता मंदिर से श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पर आगमन होगा। बावन जिनालय पधारने पर मुनिराजद्वय प्रभु दर्शन के बाद पोषध शाला भवन में धर्मसभा का भी आयोजन होगा।
जानकारी देते हुए आयोजक श्री गुरू समर्पण चातुर्मास समिति के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र कोठारी एवं सचिव उत्तम जैन (अभिभाषक) ने बताया किं सुबह 9 बजे श्री महाकालिका माता मंदिर पर नवकारसी एवं स्वामी वात्सल्य का आयोजन समाजरत्न सुभाषचन्द्र उषाकिरण बेन कोठारी परिवार की ओर से रखा गया है। बाद यहां से मुनिराजद्वय का मंगल प्रवेश श्री मनोकामना तिराहा, राजवाड़ा, लक्ष्मीबाई मार्ग होतें हुए श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पर होगा। मंगल प्रवेश पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक झाबुआ कंातिलाल भूरिया एवं पूर्व राज्यमंत्री मप्र शासन सुश्री निर्मला भूरिया उपस्थित रहेंगी। बावन जिनालय पहुंचते ही मुनिराजद्वय श्री ऋषभदेव आदिनाथ भगवान एवं दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा के दर्शन-वंदन का लाभ लेंगे। बाद पोषध शाला भवन में धर्म सभा का आयोजन होगा।  
23 जुलाई से चातुर्मास का आगाज
चातुर्मास समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप संघवी एवं संदीप जैन ‘राजरतन’ ने बताया कि दोनो मुनिराज की आगवानी में बावन जिनालय परिसर को सुंदर बेनर-होर्डिंग्स से सुसज्जित किया गया है। 23 जुलाई से मुनिराजद्वय का चातुर्मास बावन जिनालय में आरंभ होगा। इसके तहत प्रतिदिन प्रातःकाल प्रवचन के साथ प्रति रविवार को ज्ञान शिविर, वंदनावली, भाव यात्रा एवं ज्ञान वर्धक प्रतियोगितयाओं का भी आयोजन होगा। निरंतर जप, तप, आाराधनाओं का भी दौर चलेगा। आयोजक श्री गुरू समर्पण चातुर्मास समिति ने संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!