Connect with us

RATLAM

गुणावद जल प्रदाय योजना के तहत 3 हजार से अधिक घरेलू नल कनेक्शन हुए 14 ग्रामों के 28 हजार से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी

Published

on

रतलाम 28 जुलाई 2021ध् जिले में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में महत्वपूर्ण परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जा रहा है । रतलाम में जल निगम की प्रगतिरत समूह जल प्रदाय योजना के तहत गुणावद से 3366 घरेलू नल कनेक्शन अब तक दिए जा चुके हैं। यहां से कुल 6043 घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना प्रस्तावित है। इस योजना से 14 ग्रामों के 28 हजार से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी। मलेनी नदी स्त्रोत से संचालित होने वाली इस योजना में जल प्रदाय क्षमता 2ण्80 एमएलडी है। इस योजना की अनुमानित लागत 25ण्94 करोड़ है। इस योजना की वर्तमान में 81प्रतिशत से अधिक प्रगति हो चुकी है।

जिले के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मापदंड से निर्धारित गुणवत्ता का नियमित रूप से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत कार्य किया जा रहा है। जून 2020 से जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन प्रारंभ किया जा चुका है। इसके तहत नल जल योजना एवं जल की उपलब्धता संबंधी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे हैं । जल जीवन मिशन के तहत जिले के 1050 ग्राम कवर होंगे। इनमें 71 ग्रामों को शत प्रतिशत एफएचटीसी ;क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शनद्ध ग्राम बनाया जा चुका है। 979 ग्रामों में यह कार्य प्रगति पर है।

पीएचई की विभागीय नल जल योजना में इनमें से 140 ग्राम में योजना प्रगतिरत है और 687 ग्राम विभागीय योजनाओं से आच्छादित हो चुके हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत आलोटए जावराए सैलाना एवं रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में कुल 186 स्वीकृत योजनाओं में से 41 पूर्ण की जा चुकी है और शेष प्रगतिरत है। एफएचटीसी 37559 प्रस्तावित है इनमें से 22151 पूर्ण की जा चुकी है। इसी प्रकार सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत आलोट के बरखेड़ाकला एवं बोरखेड़ीए जावरा के कलालियाए बाजना के कुंवरपाड़ा में योजना स्वीकृत है। बोरखेड़ी के अतिरिक्त सभी योजनाओं की भौतिक प्रगति लगभग पूर्णता की ओर है। गुणवत्ता प्रभावित ग्रामों के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं में सैलाना में मातरए ब्याटोकए गुंजाए बाजना में बोरपाड़ा तथा शंभूपुरा में योजना प्रगति पर है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ16 hours ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ18 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ18 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ20 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ22 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!