Connect with us

झाबुआ

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में आम सभा को संबोधित किया

Published

on

झाबुआ- विधानसभा चुनाव के चलते देश के प्रधानमंत्री आज आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिला पहुंचे और विशाल आम सभा को संबोधित किया ।
झाबुआ -विधानसभा चुनाव के चलते आज देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में विशाल आमसभा को संबोधित किया इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत,जसवंत भाबर,बंसीलाल और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंच पर उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि वह झाबुआ आते हैं तो उन्हें लगता है जैसे अपने घर आ गया हूं। हमारा झाबुआ आदिवासी संस्कृति का केंद्र रहा है हमारे आदिवासियों के भीली गीत आज भी कानों में गूंजते हैं झाबुआ के आदिवासी में पर्यावरण की रक्षा करने का बहुत सामर्थ रहा है कुछ समय पहले झाबुआ के आदिवासियों से वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत हुई थी जिसमें एक महिला ने कड़कनाथ दिखा कर कहा था यह हमारी पहचान है मोदी जी ने कहा झाबुआ का कड़कनाथ यहां की आर्थिक स्थिति को कड़क बनाता है । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत हम आदिवासियों को विकास की दिशा में ले गए आपने आदिवासियों को बिना गारंटी के लोन देने की बात कही, देश में अब तक कुल 14 करोड़ लोन स्वीकृत हुए हैं कांग्रेस सरकार देश को अंधेरे में रखती थी जो कार्य कांग्रेस सरकार 50 साल में नहीं कर पाई वही कार्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 साल में कर दिखाया कांग्रेस के जमाने में गांव के ग्रामीणों को काफी मुसीबतें होती थी हमने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मिलो तक सड़के बिछा दी और छोटे छोटे गांव को शहर से जोड़ दिया कांग्रेस के शासन में सड़कों के नाम पर मिट्टी की सड़कें होती थी हमने मजबूत दूर-दूर तक डामर की सड़कें बिछा दी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमने गरीब भाई बहन को पक्का मकान दिया जिसमें अभी तक 1 करोड़ पच्चीस लाख घर बन कर तैयार हो चुके और गरीब भाई बहनों को उनकी चाबियां भी दे दी गई, हमने घर ही नहीं दिया घर में बिजली पानी शौचालय गैस जैसी सारी सुविधाएं भी मुहैया करा कर दी है । अभी कुछ दिनों पहले कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस के नेता किसानों के घर घर जाकर वोट मांगते थे और आज वही कांग्रेस की सरकार किसानों को कर्नाटक में गुंडा बोल रही है उन्हें जेल में डाल रही है आज वहां के किसान लड़ रहे हैं आंदोलन कर रहे हैं । जब कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी तो किसानों पर 6 लाख करोड़ रुपयों का कर्ज था जिसमें कांग्रेस सरकार हजार करोड़ का कर्ज भी माफ नहीं कर पाई जब कांग्रेस सरकार सिर्फ और सिर्फ घोटाले करने में ही लगी रही और गरीब किसानों के साथ जो धोखा किया वह सामने ही नहीं आ पाया कांग्रेस सरकार ने देश के गरीबों से पैसा लूटकर अपनों की जेबे भरी है कांग्रेस के लोग कहते हैं मोदी कितना दौड़ता है कभी यहां कभी वहां मैं देश के लिए दौड़ता हूं यह देश ही मेरा परिवार है इस देश को भ्रष्टाचार ने बर्बाद किया है कांग्रेस सरकार में बहुत भ्रष्टाचार हुआ इसलिए मुझे नोट बंदी करनी पड़ी और गरीबों का पैसा सबको बैंक में जमा करवाने पर मजबूर किया वही दबा हुआ पैसा बाहर आया तो गरीबों के काम आने लगा हमने जन औषधि केंद्र के तहत 100 की दवाई को 10 मूल्य में कर दिया । मनरेगा योजना के तहत हमने गरीबों का पैसा सीधा उनके खातों में ट्रांसफर किया बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी सीधा उनके खातों में ही ट्रांसफर करी और 10वीं एवं 12वीं के बच्चों को बिना इंटरव्यू के नौकरियां दी । नरेंद्र मोदी ने जनता से मध्यप्रदेश का विकास और बच्चों के भविष्य के लिए वोट करने को कहां,आयुष्मान योजना के तहत आपको 5 लाख रुपए सालाना तक का इलाज सरकार देगी कांग्रेस की सरकार 55 सालों में 1500 स्कूल ही बना पाई थी जो की शिवराज सरकार ने 15 सालों में चार हजार स्कूल बनाकर तैयार कर दिए हमने देश के महापुरुषों का ध्यान रखते हुए गोविंद गुरु का भव्य स्मारक बनाया जिसे देखने आदिवासी भाई आते हैं और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और गर्व महसूस करते हैं कि उनके गुरु का भव्य स्मारक है आदिवासी भाइयों ने देश की आजादी में बहुत योगदान दिया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए विशाल जनसैलाब उमड़ा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण को समाप्त करते हुए कहा की आप अधिक से अधिक मतदान कर भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजय बनाएं ।इस अवसर पर मंच से जाने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की अगवानी गुलाब पुष्प गुच्छ भेंट कर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मोटापाला ,जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया ,प्रवीण सुराणा ,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ,संगीता सोनी ,अजजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री राजु डामोर, अजयसिंह ,युवा नेता कल्याण डामोर, जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय ,विश्वास सोनी सहित वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ भेट कर अगवानी की। म0प्र0 महिला संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती मयुरी चौहान ,जिला महामंत्री श्रीमती लीला ब्रजवासी ,श्रीमती साधना सिलावट, मीना चौहान, सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्यामा ताहेड द्वारा किया गया ओर आभार प्रदर्शन श्री जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ9 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर10 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर11 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

झाबुआ14 hours ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

इंदौर18 hours ago

इंदौर – प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के चार इंजीनियर  को निलंबित किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!