जिला महिला पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित समारोह में पूर्व आईएएस अधिकारी सूरज डामोर, किरण शर्मा, नलिनी बैरागी सहित योग विद्या में सहयोग करने वाली विशिष्ट हस्तीयों का किया गया सम्मान सांसद ने अपनी धर्मपत्नि के साथ और सामाजिक महासंघ ने भी महिलाओं के साथ गरबा खेलने का जमकर लिया आनंद
झाबुआ। जिला महिला पतंजलि योग समिति द्वारा स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर 22 अक्टूबर, शुक्रवार देर शाम 7.30 बजे से गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमंे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती सूरज डामोर उपस्थित थी। विशेष अतिथि के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रदेश सह-संयोजक ओम शर्मा एवं उनकी पत्नि भारतीय स्त्री संगठन की प्रदेा अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा, ब्रम्हकुमारी जयंती दीदी एवं नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा ने की। शुभारंभ अतिथियो द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत उद्बोधन समिति की जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा ने देतेे हुए सभी अतिथियों का परिचय करवाया। गणेश वंदना कु. आरना छाजेड़ ने प्रस्तुत की। गायत्री स्तवन योग महिला ग्रुप ने प्रस्तुत किया। बाद अतिथियों का पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत महिला पतंजलि योग समिति की ओर से ज्योति जोाी, भावना टेलर, आभा पंवार, विनीता टेलर, जरीना अंसारी, विोष रूप से श्रीमती सलोनी सिद्धार्थ जैन, टीना राजेा गौतम, जयंती कोठारी, शोभा वर्मा, सोनल कटकानी, गीता पांडे, पूनम सिन्हा, लीना पटेल, अंकिता पाटीदार, शर्मिला कोठारी, अंकिता पाटीदार आदि ने किया। मुख्य अतिथि सांसद श्री डामोर ने अपने उद्बोधन में मनुष्य जीवन मे योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुझे भी योग की शिक्षा मेरी धर्मपत्नि श्रीमती डामोर से मिली, जब वह प्रतिदिन सुबह 5 बजे उठकर गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग पर योग करने जाती है, तो मुझे भी लगने लगा कि प्रातःकाल योग करने से निचित तन-मन में स्फूर्ति आती है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अलसुबह उठकर शांत क्षेत्र में जाकर योग करते है। उनकी पहल पर ही पूरे विव में प्रतिवर्ष 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है। मप्र और केंद्र सरकार को जिस तरह प्रतिदिन शिक्षा अनिवार्य है, उसी तरह जीवन में प्रत्येक व्यक्ति के लिए योग को भी अनिवार्य कर देना चाहिए। पूर्व आईएस अधिकारी श्रीमती सूरज डामोर ने कहा कि हमे नियमित योग करना चाहिए। योग से निचित ही जीवन में बदलाव आता है। विोषकर सकारात्मक सोच और विचार का संचार होता है, जो अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।
योग के साथ राजयोग भी करे शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रदेश सह-संयोजक ओम शर्मा ने जिला महिला पतंजलि योग समिति की सराहना करते हुए कहा कि समिति से जुड़ी महिलाएं प्रतिदिन अलसुबह उठकर योग के कठिन से कठिन आसन और प्रणायाम करती है। अपने दैनिक जीवन में कार्य करने के साथ ही योग में भी उनकी समान रूचि रहती है, यह काबिले तारिफ है। गायत्री परिवार की नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि हम प्रतिदिन योग तो करते ही है, साथ ही नियमित सुबह जल्दी उठकर गायत्री महामंत्र का भी जाप करे। इससे आपका शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होगा। हमे योग के साथ धर्म से भी जुड़े रहना जरूरी है। बीके जयंती दीदी ने कहा कि हम प्रतिदिन योग और धर्म के साथ अध्यात्म से भी समान रूप से जुड़े और प्रतिदिन राजयोग अर्थात मेडिटेान कर मन को एकाग्र करने के साथ दिनभर प्रफूल्लित और आनंदित भी रख सकते है। सूरज डामोर, किरण, शर्मा एवं नलिनी बैरागी का विशेष सम्मान । समारोह के दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी श्रीमती सूरज डामोर का सम्मान जिला महिला पतंजलि योग समिति की समस्त मातृ शक्तियों ने पूरे उत्साह और उमंग तथा गायत्री महामंत्र के उच्चारण और पुष्प वर्षा कर उन्हें अभिनंदन-पत्र प्रदान किया। जिसका वाचन श्रीमती किरण शर्मा ने किया। बाद श्रीमती शर्मा के साथ नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी का अभिनदंन जिला महिला पतंजलि योग समिति को प्रतिदिन योग के लिए गायत्री शक्तिपीठ परिसर प्रदान किए जाने हेतु भी सहयोग सम्मान प्रदान किया। इसके अतिरिक्त शहर में सामाजिक क्षेत्रों में 24 घंटे, दिन-रात सक्रिय करने वाले सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं जिला महासचिव तथा वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना का भी अभिनंदन मातृ शक्तियों ने सामूहिक रूप से किया। जिला मुख्यालय के 5 पत्रकार हुए सम्मानित वहीं जिला मुख्यालय के 5 सक्रिय पत्रकारो में वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्रसिंह गौर, पंकज मालवीय, दौलत गोलानी, राजेन्द्र सोनी एवं हिमांशु त्रिवेदी का अतिथियों ने पुष्पमाला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर भावभरा अभिनंदन किया तथा मीडिया के क्षेत्र में उनकी सेवाओं की सराहना की। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष भी लगाए। कार्यक्रम का सफल जिला महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा ने किया। आभार समिति की जिला महामंत्री श्रीमती मधु जोशी ने माना। यह रहे उपस्थित इस अवसर पर जिले के प्रख्यात योग शिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी एवं खुजेमा बोहरा, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनयाम बैरागी, प्रफूल्ल शर्मा, इनरव्हील क्लब ‘मेन’ से पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अंजु भंडारी, अर्चना सिसौदिया, वैभव मुणत जैन, अखिल पांडे, अब्दुल रहीम अब्बू दादा, मार्निंग क्लब काॅलेज मैदान से जुड़े पदाधिकारी-सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य भी उपस्थित थे। शानदार गरबों ने बांधा समां अंत में सभी ने जिला महिला पतंजलि योग समिति की मातृ शक्तियो के साथ गरबा खेलने का आनंद लिया। सर्वप्रथम समिति की मातृ शक्तियो ने एक जैसे ड्रेस कोड़ एवं राजपूतानी वेशभूषा में करीब 10 मिनिट तक अद्भुत कर देने वाला गरबा रास किया। बाद उनके साथ क्षेत्रीय सासंद जीएस डामोर, ओम शर्मा, दोनो ने अपनी धर्मपत्नि के साथ और सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर तथा जिला महासचिव उमंग सक्सेना भी जमकर गरबा खेला।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।