Connect with us

झाबुआ

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा 4502 विद्यार्थियों के द्वारा दी गई स्वीट गोस्वामी 9826337631

Published

on

झाबुआ, 13 नवंबर 2021। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा कक्षा 3 कक्षा 5 , कक्षा 8 और 10 वी में अध्ययनरत 4502 विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा दी गई। जिले में 6 विकासखंड के 169 शाला के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। जिसमें से 165 शालाओं में परीक्षा सम्पन्न हुई। सर्वे में सम्मिलित बच्चे जिसमें बालक 2357 एवं छात्राएं 2145 इस तरह कुल 4502 बच्चों के द्वारा एनएएस की परीक्षा दी गई। सभी राज्य शासित एवं केन्द्र शासित स्कूलों में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (नेस) की परीक्षा आयोजित थी।
सीबीएसई द्वारा एनएएस 12 नवंबर 2021 अन्तर्गत शाला स्तर पर कुल 205 पर्यवैक्षक नियुक्त किये गये । इसके अतिरिक्त कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने हेतु द्वारा जिले हैतु 03 स्वतंत्र प्रतिनिधि नियुक्त किये गये , तथा जिला शिक्षा अधिकारी जिला झाबुआ को जिले हेतु जिला नोडल अधिकारी नियक्त किया गया । राज्य स्तर से 02 जिला प्रभारी की नियुक्ति की गई। आयुक्त इन्दौर संभाग द्वारा 01 पर्यवैक्षक नियुक्त किया गया ।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 01 स्वतंत्र पर्यवैक्षक के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री अभयसिंह खराडी को नियुक्त किया गया । इसके अतिरिक्त श्री ओमप्रकाश बनडे , जिला शिक्षा अधिकारी , श्री प्रशांत आर्य , सहायक आयुक्त , आदिवासी विकास , श्री आर.एस. सिंगार , जिला परियोजना समन्वयक , सर्व शिक्षा अभियान , एवं श्री ज्ञानेन्द्र प्रसाद ओझा , अतिरक्त जिला परियोजना समन्वयक , रा.मा.शि. अभियान का एक संयुक्त सीबीएसई दल नियुक्त किया गया । जिनके द्वारा निरंन्तर पिछले एक सप्ताह से जिले में चयनित शालाओं की सतत मानिटरिंग की जाकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन एवं शिक्षकों को इस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रेरित किया ।
माननीय कलेक्टर महोदय का मार्गदर्शन में दिनॉक 12 नवंबर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया जाकर संस्थावार नियुक्त पर्यवैक्षक व फील्ड इन्वेस्टीगेटर की सहायता हेतु विकास खण्ड स्तर पर सहायता कक्ष बनाये गये । सभी कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासो द्वारा इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया ।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
स्वीट गोस्वामी

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!