Connect with us

झाबुआ

क्रांतिसूर्य जननायक टंटया भील गौरव यात्रा का भव्य स्वागत, अभिनंदन, पुष्पहार, पुष्पवर्षा एवं कलश यात्रा से किया गया

Published

on

आज़ादी के ७५ वर्ष पहली बार आमिर शहीदों लेन काम यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदीजी और प्रदेश के मुख्यमंत्री यशस्वी शिवराजसिंह ने किया!  सांसद गुमानसिंह डामोर36

गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हमें उनका गुणगान करना चाहिए-माननीय प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह जी परमार

 

झाबुआ, 2 दिसम्बर 2021। क्रांतिसूर्य जननायक टंटया भील गौरव यात्रा झाबुआ में पहुचने पर भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत ग्राम अंतरवेलिया से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण रास्ते में किया गया। यह यात्रा केशव इंटरनेशनल स्कूल में रूकने की व्यवस्था की गई थी। जहां पर अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के जिला संयोजक श्री ओम शर्मा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आज 1 दिसम्बर को प्रातः यह यात्रा प्रारम्भ हुई जो उत्कृष्ट विद्यालय पहुंची यहां पर खेल मैदान में सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में गौरव यात्रा का पुष्पहार एवं पुष्पवर्षा एवं बडी संख्या में महिलाओं द्वार कलश लेकर सम्मान स्वागत किया गया। माननीय प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह जी परमार, मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग, माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक, माननीय पूर्व विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, प्रदेश जनजातिय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह जी भाबर, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग श्री सोनू विश्वकर्मा, जिला महामंत्री एवं गौरव यात्रा के प्रभारी श्री सोमसिंह जी सोलंकी, वनवासी कल्याण परिषद् के नगर अध्यक्ष भाजपा पदाधिकारी व श्री मनोज अरोरा श्री दौलत भावसार, मण्डल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक, प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री भानु भूरिया, श्री अजय डामोर, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री योगेन्द्र सिंह नाहर, भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष श्री अर्पित कटकानी,, श्री सत्येन्द्र यादव, अलिराजपुर से पधारे पूर्व विधायक श्री माधुसिंह डावर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अलिराजपुर श्री वकिल सिंह ठकराल, अजजा मोर्चा के अध्यक्ष श्री अजमेर सिंह भूरिया, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, एसडीएम झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिंह वास्कले, एसडीओपी श्री इडला मौर्य, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य, गौरव यात्रा की सभा में उपस्थित थे। यहां पर लोगों में गौरव यात्रा के आगमन का बहुत उत्साह था।
झाबुआ में माननीय प्रभारी मंत्री जी एवं पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया एवं भाजपा अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक समस्त पदाधिकारी सभी लोग नाच गाने के साथ अगवानी की। अगवानी के साथ ही गौरव यात्रा में कलश की पुष्पमाला एवं पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। बडी संख्या में महिलाएं कलश लेकर उपस्थित थी।
जिसे माननीय प्रभारी मंत्री जी एवं अतिथियों के द्वारा सभास्थल पर कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

माननीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर जी जय घोष के साथ अपना उद्बोधन दिया  टंटया मामा के जीवन पर प्रकाश डाला ! बड़े हर्ष का विषय की बात क्रांतिवीर टंट्या मामा की यात्रा है क्रान्ति वीर गौरव यात्रा झाबुआ जिले से जाएगी ! टंट्या मामा का जन्म खण्डवा जिले पंधाना के बड़ोदा अहीर गॉव मई हुआ था बचपन के काफी बहादुर रहे है आप की वीरता गाथाएँ गॉव गॉव सुनाई जाती है ! हमारे स्तान्त्रता संग्राम सेनानियों को उस ज़माने के लेखक अंग्रेज थे उन्होंने हमारे सेनिको को किसी चोर डाकू किसी को देश द्रोही घोषित किया ऐसे अपराध उन के बिना सुनवाई के फांसी की सजा दी जाती थी और कहा जाता था यह समाज के लिया घातक है !आज़ादी के ७५ वर्ष पहली बार आमिर शहीदों लेन काम यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदीजी और प्रदेश के मुख्यमंत्री यशस्वी शिवराजसिंह ने किया ! आज तक इतिहास पड़ते आये है x y z महान जो इस देश के लुटेरे जिन्होंने भारत को बर्बत किया वो महँ हो गये जिन्होंने भारत माता को आज़ाद करवाने के लिए हँसते हँसते अपने प्राण नौशावर कर दिये लुटेरे डाकू हो गये हमरे लिए वाक्य गर्व का क्षण है हमारे देश की सरकार प्रदेश की सरकार हमारे जनजाति समाज के उन योद्धो से रूबरू कर व रही जिन्होंने भारत माता को आज़ाद करवाया के हँसते हँसते अपने प्राणो की आहुति दी !टंटया भील हमारे लिए गौरव को विषय है ! मध्यप्रदेश की माटी मई पला बड़ा यह स्तन्त्र संग्राम सेनानी हमारे लिए कई मायने मै प्रे नाना स्र्तोत है अभी बताया जा रहा था की उन होने किस तरह अंग्रेजो के छक्के छुडवाये हमारे तांत्या मामा अपनी युवास्था मै १८५७ का स्वतन्त्रा संग्राम देखा उसी समय ताईय किया अंग्रेजो को भागना है और अंग्रेजो को भागने के लिए सब से पहले गोरिला युद्ध है गोरिला युद्ध शुरू किया गोरिला युद्ध मै अंग्रेजो की नींद हराम कर दी थी ! अंग्रेजो की छावनी पर हमला कर उन से जहां जहां अंग्रेजो की सम्पति मिलती थी लूट लेते थे और वह यह मानते थे की जो सम्पति उन की नहीं यह सम्पति उन की नहीं हमारी है यह मन करके वह सम्पति अंग्रेजो से छुड़वाते थे जब निमाड़ और मालवा क्षेत्र मई किसी गरीब की बेटी की शादी नहीं हो पाती थी आर्थिक तंगी तब वह बहन बोलती मेरी बेटी की शादी नहीं हो रही है मेरी मदद करो उस के सामने सुबह शादी का सामान आ जाता है भीकन गॉव के पास 3 किलो मीटर दूर गणेशपुरा गॉव माँ दुर्गा के उपासक थे गणेश उपासक हनुमान जी के उपासक थे आज उनके हाथ से बनाया मंदिर भीकन गॉव से दूर वह मंदिर अभी भी स्थित है लोगो का कहना है आज भी टंट्या मामा भी जाते है ! टंट्या मामा के बारे मै लोगों कहना है पाताल पानी के पास उन को फांसी दे दी गई उस के बावजुद कई बार ढोर चराने वालो बचो को घोड़े पर दिखे टंट्या मामा को कितनी देवी शक्ति थी उस का एक उदाहरण पातालपानी मै फांसी के बाद उनको फेका था ! वाह पर एक मन्दिर बनाना इंदौर से खण्डवा ट्रेन जाती वहा आज भी ट्रेन रोक कर अगरबत्ती लगाई जाती है ! और आज भी यह होता आ रहा है ऐसे टंट्या मामा वीर पुरुष थे ! परन्तु अंग्रेजों जाते जाते कांग्रेस को छोड़ गये ! कांग्रेस की स्थापना एक अंग्रेज़ 28 दिसम्बर 1985 ए ओ houm की थी देश की इतिहास सांस्कृत्य धर्म को तो तोड़ना जीतने इतिहासकारों ने आमिर शहीदों को अँधेरे मई रखा प्रदेश के मामा शिवराजसिंह ने लिस्ट निकलवाई तो पता चला जनजाति के भाई अमृर राणा पुंजा ने महाराण प्रताप का साथ दिया मेवाड़ की भूमि पर अकबर का कब्ज़ा नहीं होने दिया शंकर शाह रघुनाथशाह जबलपुर गौंड समाज के मुगलों को तोपों पर बांध कर उन को उड़ा दिया वो झुके नहीं रानी बदल भोई दुर्गावती रानी कमलापति सैकड़ोभीमा नायक नायक हुई है बिना खड़क बिना ढाल के नहीं मिली प्राणों के बलीदान से मिली भारतीय जनता पार्टी कि सरकार जो जनजाति का हर संभव प्रयास कर रही है
यशस्वी प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना सड़के बनाई जा रही हम सब भारतिया जनता पार्टी का साथ दे !


इस दौरान माननीय मंत्री महोदय द्वारा अपना उद्बोधन दिया। जिसमें टंटया मामा के संघर्ष एवं बलिदान देखकर ऐसा लगता है की उनके चरणों की धूल मैं मस्तक पर लगाउ, माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह चैहान की मंशा है कि हमारे जो भी महा पुरूष है उनके कार्यो को जनजन तक पहुचाएगें एवं महापुरूषों को सम्मान दिलाकर हम उन्हें स्मरण करेंगे। सभी महापुरूषों को यह बलिदान हम सदा याद करेंगे। क्रांतिसूर्य टंटया मामा द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए बलिदान को याद किया एवं हमारे इतिहास में टंटया मामा हमेशा-हमेशा के लिए याद किए जाएगें। गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हमें उनका गुणगान करना चाहिए चाहे उसमें हमारे सैनिकों का हो, वैज्ञानिकों का हो या हमारे शहीदों का हो उनका बलिदान हमें देश के सर्मद्धशाली बनाने के लिए प्रेरणा के रूप में रहेंगे। भारत देश की आजादी में जिन-जिन महानायकों का बलिदान हुआ है। जो शहीद हुए हैं उनकी गौरव यात्रा उन्हें याद करना हमें प्रेरणा देगा एवं इन शहीदों को सम्मान से याद करने की परम्परा की शुरूवात होगी। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा नवीन शिक्षा नीति 2020 को शीघ्र लागू करने की बात कहीं जिसमें हर वर्ग को शिक्षा से जोडकर हमारी शिक्षा का ढंाचा जो गुरूकूल में था। उसी तर्ज पर कई शिक्षाविद की अनुशंसा के उपरान्त राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बनाई गई है। सीएम राइज स्कूलों में शिक्षा दी जाएगी। जिसमें दूरस्त गावों में 350 सीएम राइज स्कूल खोले जाएगें जहां पर सभी सुविधा उपलब्ध होगी। यहां तक की वाहन सुविधा भी उपलब्ध होगी।
यहां पर माननीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक, श्री कलसिंह जी भाबर, पूर्व विधायक श्री शांतीलाल जी बिलवाल, श्री सोमसिंह जी सोलंकी द्वारा भी अपना उद्बोधन दिया गया।
यहां पर बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, आमजन, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, सीएमओ झाबुआ श्री एल.एस.डोडिया एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
गौरव यात्रा झाबुआ से रवाना होने के पश्चात ग्राम ढेकल बडी में भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात ग्राम पाडलवा में भव्य स्वागत किया गया। यहां पर भोजन की व्यवस्था की गई थी। इसके पश्चात नगर परिषद राणापुर में प्रवेश किया जहां पर लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं यहां पर बडी सभा का आयोजन किया गया। यहां पर अत्यधिक बारिश होने के पश्चात भी लोगों ने पुरी सभा को ध्यान से सुना। सभा स्थल पर माननीय प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह जी परमार, माननीय पूर्व विधायक श्री कलसिंह जी भाबर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक, महामंत्री एवं गौरव यात्रा के प्रभारी श्री सोमसिंह सोलंकी द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया।
इसके पश्चात गौरव यात्रा अलिराजपुर सीमा तक माननीय प्रभारी मंत्री जी, माननीय सांसद महोदय, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपा गया। जहां पर अलिराजपुर जिले के जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन उपस्थित था।

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर8 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट8 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ9 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ12 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ12 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!