Connect with us

झाबुआ

नेशनल टूरिस्ट परमिट के नाम पर बस संचालकों द्वारा यात्री किराया 260 के बजाय ₹500 वसूला जा रहा…… परिवहन विभाग और जिला प्रशासन मौन….?

Published

on

झाबुआ – जिले से होकर नेशनल टूरिस्ट परमिट के नाम पर भी अनेक बसों का संचालन हो रहा है और इन बस संचालकों द्वारा क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर ठूसठूस कर भरा जा रहा है और इनगरीब जनों से मनमाना किराया वसूल कर अपनी जेबे भी गर्म की जा रही है और यात्रियों की जान से खिलवाड़ भी किया जा रहा है वही एक गंतव्य से दूसरे गंतव्य तक का किराया ₹260 के बजाए इन बस संचालकों द्वारा ₹500 वसूला जा रहा है । और मामा के प्रदेश में इन गरीब भोले-भाले आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है लेकिन फिर भी परिवहन विभाग और जिला प्रशासन मौन…. या जान कर भी अंजान… आखिर क्यों…?

जिले में यात्रियों को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश तक बस संचालकों द्वारा नेशनल टूरिस्ट परमिट के नाम पर ,शासन प्रशासन व यात्रियों को छला जा रहा है मध्य प्रदेश के पश्चिमी छोर पर बसे झाबुआ जिला और अलीराजपुर जिला जो कि सबसे गरीब जिलों की सूची में संभवत: काबीज है और काम की तलाश में जिले की जनता अन्य प्रदेशों में पलायन करती है झाबुआ ,अलीराजपुर ,बड़वानी आदि अन्य जिलों से होकर, नेशनल टूरिस्ट परमिट के नाम पर यह बसें इन विभिन्न जिलों के विभिन्न गांवों से ग्रामीण जनों को विशेष रुप से गुजरात के मोरबी ,राजकोट , गांधीधाम आदि अनेक स्थानों पर यात्री परिवहन कर , संचालित होती हैं । विशेष रुप से झाबुआ जिला और अलीराजपुर जिले की आदिवासी ग्रामीण जन काम की तलाश में अन्य राज्यो में जाते हैं । यह स्लीपर कोच बसे शहर से और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांवो से यात्रियों को झाबुआ से गुजरात राज्य में , महाराष्ट्र राज्य में और राजस्थान राज्य के अनेक स्थानों पर ले जाते हैं यदि इन स्लीपर कोच बस या टूरिस्ट परमिट ट्रैवल्स की बसों की विधिवत चेकिंग की जाए , तो इनके पास टूरिस्ट परमिट होगा, जिसमें संभवत यह दर्शाया होता है कि यह बस यात्रियों को एक टूर के लिए या घुमाने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रही है है जबकि यह बसे यात्री वाहन के रूप मे संचालित हो रही हैं । जानकारी अनुसार नेशनल टूरिस्ट परमिट में संभवत यात्रा कर रहे सभी यात्रियों का आधार कार्ड के नाम अनुसार जानकारी दर्ज की जाती है जबकि यदि चेकिंग की जाए तो यह सब फर्जीवाड़ा साफ तौर पर नजर आएगा । कई बार इन बसों के पास फर्जी रूप से शादियों की बुकिंग अनुसार बारातियों को ले जाने के नाम का भी परमिट होता है । शादियों के सीजन मे यह बस संचालक , फर्जी शादियों के कार्ड लगाकर बारात के नाम से टूरिस्ट परमिट प्राप्त करते हैं । इस तरह नये नये नाम पर यह बस संचालक यात्रियों को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में यात्री परिवहन के रूप में ले जा रहे हैं जबकि इनका नेशनल टूरिस्ट परमिट होता है। वहीं इन टूरिस्ट स्लीपर कोच बसों के संचालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया भी वसूला जा रहा है विशेष रुप से झाबुआ जिले से यात्री गुजरात के मोरबी, राजकोट ,गांधीधाम और अन्य स्थानों पर काम की तलाश मे जाते हैं । इन बसों में यदि चेकिंग की जाए क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन इन बसों में किया जाता है । यदि हम बात करें किराए की तो झाबुआ के पिटोल से मोरबी का किराया गुजरात परिवहन निगम की बसों द्वारा ₹260 प्रति यात्री से वसूला जाता है वही इन नेशनल टूरिस्ट बस संचालकों द्वारा संभवतः ₹500 प्रति यात्री किराया वसूला जाता है और कुछ यात्रियों से 600 भी वसूला जाता है वही झाबुआ से मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बसों द्वारा झाबुआ से राजकोट का किराया ₹280 प्रति सवारी वसूला जाता है जबकि इन टूरिस्ट परमिट बसों द्वारा ₹600 । यदि इन बसों की क्षमता 40 सवारी की है तो इन बसों में 60-70 सवारी के आसपास सफर करती हुई नजर आएगी । यदि किराया का गुणा यात्रियों के हिसाब से किया जाए तो करीब 1 बस प्रति फेरे में ₹15000 अधिक किराया यात्रियो से वसूल रही है और जिले से होकर करीब इस तरह की 200 से अधिक बसों का आवागमन होता है इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह यात्री किराए के नाम पर यह बस संचालक लूट रहे हैं इस तरह नेशनल टूरिस्ट परमिट बसों द्वारा अवैध रूप से यात्री परिवहन कर दुगुना किराया जिले की भोली-भाली जनता से वसूला जा रहा है । एक तरफ प्रदेश के मामा आदिवासियों के उत्थान की बात करते हैं और उनके विकास की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर उन्हीं के प्रदेश में नेशनल टूरिस्ट परमिट के नाम पर बस संचालकों द्वारा भोले-भाले आदिवासियों से यात्री किराए के रुप मे लूटा जा रहा है या यूं कहें आदिवासी ग्रामीण जनों का शोषण किया जा रहा है तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । सबसे बड़ी विचारनीय बात यह है कि इस तरह यात्रियों से दुगना किराया वसूली की जानकारी आमजन, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को भी है लेकिन आज तक इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए । परिवहन विभाग तो इस तरह नेशनल टूरिस्ट परमिट की बसें की जांच भी करना उचित नहीं समझ रहा है ।कागजी खानापूति हेतु अवश्य अन्य बसों पर कार्रवाई कर इतिश्री की जा रही है । जानकारी अनुसार इस तरह की निजी बस संचालकों द्वारा झाबुआ शहर से सटे ग्राम करडावद में अवैध रूप से एक बस स्टैंड भी बना रखा है जहां से टिकट बुकिंग सिस्टम भी होता है । इसके अलावा झाबुआ के जेल चौराहे, राजगढ़ नाका, मेघनगर नाका , भंडारी पंप चौराहा आदि स्थानों से भी सवारियों को.इन बसों मे बैठाया जाता है यदि परिवहन विभाग और प्रशासन समय-समय पर इन बसों की चेकिंग और यात्रियों की चेकिंग करें , तो यात्री परिवहन के नाम पर एक बड़ा खुलासा हो सकता है ।यह नेशनल टूरिस्ट बसे अपराधियों के लिए सबसे सुविधाजनक होती हैं इन बसों में अपराधी गुजरात, महाराष्ट्र , राजस्थान आदि अनेक राज्यों में आसानी से सफर कर पुलिस को चकमा दे सकता है । क्या प्रशासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर मामा के प्रदेश में इस तरह नेशनल टूरिस्ट परमिट बस संचालकों द्वारा यात्री किराए के रूप में गरीब आदिवासियों का शोषण लगातार जारी रहेगा या फिर कोई कार्रवाई भी की जावेगी…?

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर8 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट8 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ10 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ12 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ12 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!