Connect with us

झाबुआ

मध्यप्रदेश शासन ने यदि प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए तो आंदोलन होगा : शलभ

Published

on

पत्रकारिता के समक्ष चुनोतियाँ बड़ रही है : शरद

झाबुआ। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हूए सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बनाने, एवम् उनकी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए तो आंदोलन की चेतावनी देते हुए केंद्र सरकार से अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों की रेल रियायत सुविधा पुनः बहाल करने, की पुर जोर तरीके से बैठक में मांग उठी। साथ ही कोराना महामारी के दौरान श्रमजीवी पत्रकारों के समक्ष उत्पन्न अपनी रोजी रोटी के संकट क़ो दुर करने के लिए आर्थिक पेकेज देने की मांग राज्य शासन से की गई।

प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया की अध्यक्षता में रविवार को उज्जैन जिले के कवि प्रदीप की नगरी बड़नगर में आयोजित बैठक में सभी जिलों में पत्रकार भवन के लिए शासन से भूमि उपलब्ध कराने, लघु एंव छोटे समाचार पत्रों के हितों को ध्यान में रखते हूए स्थाई विज्ञापन नीति बनाने, राष्ट्रीय सड़क मार्ग पर अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल नाको पर छूट देने सहित अनेक मांगों को पुनः दोहराते हूए शासन से श्रमजीवी पत्रकारों के हितों की चिंता करने का आग्रह किया गया जो लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्षरत है।

प्रदेश के वरिष्ठ मुख्यकार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने बताया कि बैठक के साथ ही उज्जैन संभागीय सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें साथी भदौरिया के लगातार जारी श्रमजीवी पत्रकार आदोलन को मजबूती देने, पत्रकारों के हितों के लिये सतत संघर्ष करते हूए संगठन को एक एकजुट बनाएँ रखने लिए सभी जिलों द्वारा अभिनंदन किया गया।

साथी भदौरिया ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारों के समक्ष ज़ो चुनोतियाँ है यह पहले कभी नही रही, इस क्षेत्र को चुनने के पहले युवा साथी सोच विचार कर निर्णय करे।उन्होंने कहा कि रोजगार के साथ समाज सेवा भी लक्ष्य होना चाहिए, अपनी समस्याओं को रखना ठीक हे लेकिन हम अखबार मालिकों एवम् सरकार के समक्ष याचक न बने।
उन्होंने कहा कि हमने पत्रकारों के हितों के लिए काफी काम किया है, हमारी मांगें भी शासन ने मांगी हैं। और यह सिलसला आगे भी जारी रहेगा। हमे अपने अधिकारों के साथ साथ साथ अपने कर्त्तव्य का भी निर्वहन करते रहना चाहिए।

वरिष्ठ मुख्यकार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने संगठन की उपलब्धियों का जिक्र करते हूए कहाकि यही एक मात्र पत्रकारों का संगठन है जो पत्रकारों के हितों की चिंता कर रहा है, इसका श्रेय साथी भदौरिया के नेतृत्व को जाता है। आने वाले वर्ष में सभी जिलों में पत्रकार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाएंगे ताकि नये पत्रकारों को पत्रकारिता के नैतिक मुल्यों और संगठन के महत्व से भी अवगत कराया जा सके। हमे शासन की विकास के कार्यों को को प्रचारित करते रहना चाहिए साथ ही समाज सेवा के लिए भी हमे तैयार रहना चाहिए। मुख्यकार्यकारी अध्यक्ष मो. अली ने कहाकि राष्ट्रीय कवि प्रदीप की नगरी में यह आयोजन कर हम गोरान्वित हे हमारे साथी उनके राष्ट्रीय गीतों से प्रेरणा लें।

कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र पुरोहित, प्रदेश सचिव रेखा नामदेव अशोकनगर, संभागीय अध्यक्ष साथी राजेंद्र राठौड़ उज्जैन, जिलाध्यक्ष साथी राजेन्द्र अग्रवाल, बड़नगर उज्जैन, विमल मांडोत रतलाम, मनोज जैन शाजापुर, आनंद गुप्ता देवास, प्रदीप जैन नीमच, डा प्रीतिपालसिह राणा, मंदसौर, अशोक गुर्जर, आगर सहित विभिन्न संभागों, व जिलों से आये पदाधिकारियों ने संबोधित कर संगठन की जानकारी दी।

स्वागत भाषण स्वागताध्यक्ष डा. नरेन्द्र राजावत ने दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. एल.एन. कपाड़िया, शिक्षाविद्पत्रकार प्रेमचंद द्वितीय, वरिष्ठ पत्रकार शिवकांत पाण्डेय, उधोगपति रमेश पाटीदार, मोलाना का अभिनंदन किया गया।
प्रदेश महामंत्री साथी सुनील त्रिपाठी ने महामंत्री प्रतिवेदन रखा, कोषाध्यक्ष साथी शिशुपाल सिंह तोमर ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया।

प्रदेश के अध्यक्ष मंडल के संयोजक साथी राजकुमार दुबे मुरेंंना, कार्यकारी अध्यक्ष गण साथी दिलीपसिंह भदौरिया, भोपाल साथी उपेन्द्र गोतम मुरैना, नवनीत काबरा नरसिंहपुर, अनिल त्रिपाठी रीवा, उपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, राजेश द्विवेदी, जबलपुर, दिनेश अग्रवाल जबलपुर, सत्यनारायण वैष्णव राजगढ, धर्मेंद्र राजपूत, सागर संभाग तथा प्रदेश सचिव साथी मेंहदीहसन उमरिया, साथी नजीर एहमद आगर, साथी राधकृष्ण सिंघल सबलगढ़ मुरैना, संयुक्त सचिव, साथी राकेश तिवारी कटनी,साथी नीरज सिंह उमरिया, रामशरण पाराशर, दमोह, कार्यसमिति सदस्य साथी प्रेम सोनी साथी अशोक नाहर आगर, साथी अशोक शर्मा अशोकनगर, रोशनलाल गुप्ता म
मुरैना, साथी राजेश भंडारी राजगढ़ छानबीन समिति के संयोजक साथी सरल भदौरिया, सचिव साथी अजय शुक्ला, उमरिया पत्रकार भवन समिति के सचिव साथी आलोक गुप्ता, संयोजक ओपी शर्मा अशोकनगर, इलेक्ट्रॉनिक प्रकोष्ठ के सचिव राजेशजैन बीना उपाथित थे। संभागीय अध्यक्ष साथी अजीत मिश्रा शहडोल, साथी धर्मेंद्र शुक्ला महु इन्दौर संभाग, साथी सुनिल शर्मा निमाड़ संभाग, खरगोन, इन्दौर,साथी प्रत्युष श्रीवास्तव जबलपुर, साथी प्रदीप मांडरे ग्वालियर, साथी जगदीश हरदेनिया महासचिव चंबल संभाग मुरैना, साथी अब्दुल रहमान, होशंगाबाद,उपस्थित थे ।
इस अवसर पर अनुपपुर अमरकंटक में 31 मार्च ब 1अप्रैल को आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय महाधिवेशन में होने वाले त्रिवार्षिक निर्वाचन के लिए साथी डा. नरेन्द्र सिंह राजावत बड़नगर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा अनुपपुर के साथी चेतन मिश्रा को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर9 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट9 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ10 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ13 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ13 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!