Connect with us

झाबुआ

कंेद्रीय इस्तपात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मोहनखेड़ा तीर्थ से थांदला होते हुए देर शाम पहुंचे झाबुआ

Published

on

प्रदेश एवं जिला भाजपा की ओर से आदिवासी संस्कृतिक के अनुरूप किया गया आत्मीय अभिनंदन, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से की संक्षिप्त भेंट
भाजपा के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री एवं महापौर कृष्णमुरारी मोघे भी रहे मौजूद
झाबुआ। गुरू सप्तमी महापर्व के उपलक्ष में देश के प्रसिद्ध तीर्थ मोहनखेड़ा (राजगढ़) में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद तथा दिग्गज नेता फग्गनसिंह कुलस्ते ने शिरकत की। बाद यहां से वह जिले के थांदला में आयोजित कबड्ड़ी के राज्य स्तरीय प्रोग्राम में सम्मिलित होने के पश्चात् देर शाम करीब पौने 6 बजे थांदला से होते हुए झाबुआ पहुंचे। स्थानीय सर्किट हाऊस पर केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते का प्रदेश एवं जिला भाजपा की ओर से जिले की आदिवासी संस्कृति के अनुरूप गरिमामय स्वागत किया गया। यहां पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से परिचय एवं सक्षिप्त चर्चा बाद वह इदंौर के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ विशेष रूप से भाजपा के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री एवं पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे भी उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य रहे कि प्रतिवर्ष गुरू सप्तमी महापर्व पर विश्व पूज्य गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा की जयंती एवं स्वर्गारोहण दिवस पर प्रसिद्ध जैन तीर्थ मोहनखेड़ा पर मेले जैसा माहौल रहता है। ना केवल देश अपितु विदेशों से भी जैन समाज सहित अन्न्य गुरूभक्त उनके समाधि स्थल मोहनखेड़ा में दर्शन-पूजन हेतु आते है। इस बार कोविड के प्रकोप को देखते हुए एवं शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए यहां ऐतिहासिक स्तर पर होने वाला मेला निरस्त किया गया, लेकिन फिर भी इस दिन हजारों की संख्या में देश-विदेश से गुरूभक्त विश्व पूज्य गुरूदेव के दर्शन-वंदन हेतु पधारे। इसी बीच यहां आयोजित समारोह मेें शिरकत करने एवं गुरूदेव के दर्शन करने हेतु केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते का भी आगमन हुआ। यहां दादा गुरूदेव के दर्शन-वंदन एवं समारोह में सम्मिलित होने के पश्चात् जिले के थांदला में आयोजित कबड्डी स्पर्धा में सम्मिलित हुए। थांदला में उनका भाजपा अजजा मोर्चा मप्र अध्यक्ष कलसिंह भाबर सहित थांदला के अन्य वरिष्ठ भाजपाईयों ने आगवानी कर स्वागत किया।
साफा पहनाकर तीर-कमान किया भेंट
थांदला से अपने निजी वाहन से होते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री एवं दिग्गज नेता श्री कुलस्ते तथा उनके साथ प्रदेश भाजपा के पूर्व संभागीय सगठन मंत्री एवं पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे देर शाम स्थानीय कॉलेज मार्ग स्थित सर्किट हाऊस पहुंचे। जहां उनके स्वागत एवं आगवानी हेतु पहले से मौजूद भाजपा की प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार एवं शैलेष दुबे, पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याणसिंह डामोर, भाजपा अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया, भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, देवझिरी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरभानसिंह गुंडिया, बहादुर हटिला, भाजपा मंडल झाबुआ के पूर्व अध्यक्ष दिपेश बबलू सकलेचा, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला मंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर, जनपद सदस्य बलवंत मेड़ा, महेश वर्मा आदि ने आगवानी कर उनका आदिवासी संस्कृति के अनुरूप साफा पहनाकर एवं तीर-कमान भेंटकर भावभरा अभिनंदन किया। बाद यहां केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मोघे कुछ देर के लिए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुखातिब भी हुए।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से किया गया स्वागत
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर जुवानसिंह गुंडिया, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, एसडीएम झाबुआ एलएन गर्ग, तहसीलदार आशीष राठौर, पुलिस प्रशसान की ओर से पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंदसिंह वास्कले, एसडीओपी झाबुआ इडल मोर्य ने झाबुआ आगमन पर पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया। बाद यहां से श्री कुलस्ते एवं श्री मोघे ने इंदौर के लिए प्रस्थान किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ13 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ13 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ13 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ17 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!