प्रधानमंत्री के निर्णय का सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने किया स्वागत
राष्ट्रवीरों के प्रति सम्मान देना ही भाजपा सरकार का लक्ष्य झाबुआ । रतलाम झाबुआ के सांसद गुमानसिंह डामोर ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह अब से 23 जनवरी से मनाये जाने के निर्णय का स्वागत किया है । सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जन्म दिन 23 जनवरी से मनाने का जो निर्णय लिया है वह निश्चित ही राष्ट्रनायकों के प्रति पूरे सम्मान का प्रतिक है । अब से नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जन्मदिन 23 जनवरी से शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोह तथा, 29 को बीटिंग द रिट्रीट के साथ खत्म होगा । श्री डामोर के अनुसार अभी तक 24 जनवरी से गणतंत्र दिवस की औपचारिक शुरुआत हो जाती है, जिसका समापन 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम के साथ होता रहा है। इस दौरान सेना की तीनों शाखाएं पारंपरिक धुन बजाते हुए मार्च करती है।ं. विजय चौक में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति होते हैं ।. इस दौरान राष्ट्रपति से गणतंत्र दिवस समारोह खत्म करने की अनुमति मांगी जाती है। अब नेताजी के जन्मदिवस 23 जनवरी से ही गणतंत्र दिवस की शुरुआत हो जाएगी. । श्री डामोर ने बताया कि इससे पहले केन्द्र की मोदी सरकार ने सुभाषचंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाना शुरू किया था। मोदी सरकार ने साल 2014 में सत्ता में आने के बाद पराक्रम दिवस मनाने का ऐलान किया था। अब प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जब से प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में आए हैं, तब से अभी तक इन महत्वपूर्ण दिवस पर विशेष आयोजन का करने या महत्वपूर्ण दिवस मनाने का ऐलान कर चुके जो निश्चित ही भारत के गौरव के साथ ही राष्ट्रवीरों का सम्मान ही है । संासद डामोर के अनुसार केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा इसके पूर्व भी 14 अगस्त को विभाजन भयानक स्मृति दिवस, 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार पटेल की जयंती), 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस (भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन) , 26 नवंबर को संविधान दिवस, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस (4 साहिबजादों को श्रद्धांजलि), दिवस की घोषणा कर चुकी है। अब नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जन्म तिथि 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह प्रारंभ करने की घोषणा से पूरे देश में उत्साह एवं प्रसन्नता जाहिर की जारही । हमारे महापुरूषों का स्मरण जहां नई पीढी को उर्जा प्रदान करता हे वही हम सभी का माथा भी गर्व से उंचा हो जाता हे । श्री डामोर पूरे लोक सभा क्षेत्र की ओर से 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह प्रारंभ करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।उक्तजानकारी जिला आईटी प्रकोष्ठ प्रभारी अर्पित कटकानी ने दी ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।