Connect with us

झाबुआ

वृद्धजन प्रतिभा सम्मान समारोह में श्री व्यास का किया गया सम्मान आँगन द्वार और वातायन, फुलो की क्यारी, तुलसी पावन, सबको याद तुम्हारी आती, इन्हे प्यार जतला जाना – अरवीन्द व्यास

Published

on


झाबुआ । वृद्धजन हमारे समाज की थाती होते है, उनके लम्बे अनुभव एवं मार्गदर्शन से समाज में समरसता पैदा होती है तथा युवा पीढी को भविष्य में आने वाली परेशानियों, बाधाओ को सामना करने में तथा व्याप्त समस्याओं के निवरण में मार्ग प्रशस्त होता है। उक्त विचार बुधवार को जिला पेंशनर्स कार्यालय में पूर्व प्राचार्य अरवीन्द व्यास के 79 वें जन्म दिन के अवसर पर जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने उपस्थित पेंशनरों एवं वरिष्ठ जनों को संबोधित करते हुए कहीं । श्री राठौर ने अरवीन्द व्यास के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद भी समाज से सीधे जुड कर श्री व्यास ने साहित्य, ललीत कला, संगीत के साथ ही समाजसेवा क्षेत्र में जो उल्लेखनीय योगदान दिया उसके लिये वे बधाई के पात्र है- उनका मार्गदर्शन हर किसी को सहज ही मिलना उनकी नेसर्गिक विशेषता है।
इस अवसर पर 79 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपलक्ष्य में श्री अरवीन्द व्यास ने अपने जीवन वृत का शब्द चित्र प्रस्तुत करते हुए कविता के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा ’’ मित मेरे फुर्सत मिले तो मेरे घर आना, अंागन द्वार और वातायन, फुलो की क्यारी, तुलसी पावन, सबको याद तुम्हारी आती, इन्हे प्यार जतला जाना ’’ के माध्यम से अपनी भावना को प्रस्तुत किया । श्री व्यास ने अपने प्रशासनिक कार्यकाल के भी संस्मरण सुनाए ताकि अन्य भी इसका अनुसरण कर सकें । श्री व्यास का पेंशनरों की ओर से सम्मान किया गया तथा उनके जीवन को अनुकरणीय बताते हुए समाज मे एक स्थान बनाने का आग्रह किया । सुभाष दुबे ने अपने उदबोधन में उन्हे मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व निरूपित किया तो पीडी रायपुरिया ने ’’मुस्कराते रहो तुम हजारो साल,’’ कविता सुनाई । एजाज धारवी ने ’आपको जन्म दिन मुबारक हो, ये मौका भी सलामत हो सुनाया । गोपालसिंह चैहान ने भजन के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की,भागीरथ सातेगिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा समाज में बुजुर्गो की अहम भूमिका पर विचार व्यक्त किये । भेरूसिंह तरंग ने ’जीवन ज्योति निरालही जलती रहे’’ सुनाया वही भेरूसिंह सोंलकी ने भी बुजुर्गो के आशीर्वाद का महत्व बताया ।
बुजुर्ग प्रतिभा सम्मान जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर,प्रचार सचिव राजेन्द्र सोनी,अरवीन्दव्यास,पीडी रायपुरिया,एजाजनाजी धारवी, भेरूसिंह चैहान, गोपालसिंह चैहान, बहादुरसिंह चैहान, सुभाषचन्द्र दुबे, जनार्दन शुक्ला, भेरूसिंह सोलंकी,शशिकांत त्रिवेदी, सज्जनसिंह चैहान, भागीरथ सतोगिया, श्याम संदुर कसेरा, भारतसिंह तोमर,आनन्दीलाल भानुपरिया, रूपसिंह खपेड आदि उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन श्री रायपुरिया ने किया तथा आभार रूपसिंह खपेड ने व्यक्त किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

सेवा भारती द्वारा संचालित जनजातीय सशक्तिकरण केंद्रबड़ा घोसालिया में पत्तल दोने बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ4 hours ago

पेंशनर्स के प्रति हमारे दायित्वों के प्रति समर्पित रहे -शांति वसुनिया
जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

झाबुआ19 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ19 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ19 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!