Connect with us

झाबुआ

झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के त्रिकोणीय मुकाबले में कौन जीतेगा

Published

on

त्रिकोणीय मुकाबले में ग्रामीण वोट तय करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य

झाबुआ विधानसभा सीट का परिणाम जानने के लिए हर कोई बेताब है राजनीतिक विश्लेषण भी हर रोज बदल रहे हैं त्रिकोणीय संघर्ष और ग्रामीण क्षेत्रों में वोट विभाजन बड़े स्तर पर होने के कारण ऐसा हो रहा है दिलचस्प बात यह है कि इस विधानसभा के कल्याणपुरा क्षेत्र में मतदान अधिक हुआ है अंतिम छोर पर बसे राणापुर ग्रामीण व बोरी क्षेत्र में कम मतदान हुआ है मतदान के इस अलग-अलग ट्रेन को अलग अलग ढंग से देखा जा रहा है मोटे तौर पर विधानसभा क्षेत्रों के बीच विभाजित हो रही है हर क्षेत्र के मतदान की कहानी अलग अलग है

झाबुआ विधानसभा सीट पर कल्याणपुरा क्षेत्र का हमेशा से ही ज्यादा महत्व रहा है मतगणना में भी सबसे पहले इसी क्षेत्र के मतदान केंद्रों की गिनती होगी इस क्षेत्र में में लगभग 17847 मत डर गए हैं मतदान का औसत 84.48 प्रतिशत आ रहा है हर मतदान केंद्र पर 80% के लगभग मतदान हुआ है कल्याणपुरा कस्बे के 4 बूथ पर ही 2094 डल गए हैं भगोर कस्बों के दो बूथाे पर 1387 मत डाले हैं जोकि 86 . 63% है संदला में भी 84,हीरापुर में 92, मानपुरा में 88 व नवापाडा भंडारिया में 88% तक मतदान हो गया है

अंतरवेलिया व उससे जुड़े लगभग 13 बूथों पर भी मतदान को लेकर उत्साह रहा है किसी भी बूथ पर 75% से कम मतदान नहीं हुआ | अंतरवेलिया छेत्र में 8767 मत डल गए हैं अंतवेलिया कस्बे के 3 बूथ पर 2207 वोट डल गए हैं मतगणना के तीसरे राउंड में ही क्षेत्र के भूत की मशीनें आ जाएगी |यहां से इस बार अप्रत्याशित रुझान देखने को मिल सकता है झाबुआ के ग्रामीण क्षेत्र पर सबकी निगाह लगी हुई है झाबुआ के ग्रामीण क्षेत्र में 40501 वोट डल चुके हैं शहरी क्षेत्र से कई गांव जुड़े हुए हैं यहां का रुझान किसी एक के पक्ष में एकतरफा जाना नजर नहीं आ रहा |मतगणना के दौरान 4 5 6 12 13 व 14 राउंड में क्षेत्र के बूथ रहेंगे |70% के आसपास औसत रूप से इस क्षेत्र में मतदान हुआ है पिपलिया के दो बूथ पर 1010 डल गए |झाबुआ शहर के 34 पर 16092 वोट डले हैं मतदान प्रतिशत 63.60% रहा है शहर में भी अलग अलग केंद्र का रुझान अलग-अलग प्रत्याशियों के पक्ष में नजर आ रहा है

पिटाेल में 70% मतदान

इस बार चुनाव में पिटाेल क्षेत्र सबसे अधिक चर्चित रहा |सभी प्रत्याशियों ने क्षेत्र में भरपूर मेहनत की | इस क्षेत्र में औसत रूप से 70% मतदान हुआ है 23905 वोट जले है जिनकी गिनती 10 व 11 राउंड में होने की संभावना है इस क्षेत्र में मिलाजुला रुझान आ सकता है यदि कोई बढत लेता है तो ज्यादा मताे की नहीं रहेगी |करडावद बड़ी के चार व करडावद खुदँ को मिलाकर 3608 गए हैं कालापीपल के दो 833 ,गैलर बडी के दाम बूथाे पर 975 ,खेड़ी के चार बूथाे पर 2243 , बावडी-बड़ी के तीन बूथ पर 1974 कुंडली के दाम बूथ पर 1028 लाेट डले है मोदी फलिये के कारण राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुए कालाखूंट में 74% मतदान हुआ है भीम फलिया के दो भूत पर 855 व पिटाेल बडी के चार बूथ पर 2039 मत डाले हैं

ग्रामीण क्षेत्रों की हालत खराब

राणापुर शहर के 10 बूथ पर 8197 मतदाता थे इनमें से 5763 ने मतदान किया मतदान प्रतिशत 70.37 प्रतिशत रहा है काफी विलंब से 20 व 21 राउंड में राणापुर शहर की मतगणना होना है राणापुर के ग्रामीण क्षेत्र की मतदान के मामले में स्थिति अच्छी नहीं रही यहां 50% के आसपास ही मतदान हो पाया है |कुछ ही बूथ पर 55% मतदान पहुंचा | राणापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में 41293 मत डाले हैं दोतड़ के 3 बूथ पर 1327 ,कंजवानी खास के 4 बूथ पर 1696 व समाेई के 3 बूथ पर केवल 1644 मत ही डल पाएं | मोरडूंडिया में केवल उन 49 % मतदान हुआ है झाबुआ शहर से आरंभ हुए कई मुद्दे राणापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचते पहुंचते फीके साबित हुए हैं ऐसे में यहां का परिणाम भी पूर्व के चुनाव की तरह रहने की संभावना है 15 16 17 18 19 20 21 22 रावण में यहां की गिनती होगी | बोरी व उससे जुड़े क्षेत्र में 20026 वोट डाले हैं सबसे अंतिम चार राउंड में यहां की गिनती होगी इस क्षेत्र में 60% के लगभग मतदान हुआ है

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
आगर मालवा2 mins ago

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं एसपी विनोद कुमार सिंह ने अपना वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील की ।

झाबुआ46 mins ago

झाबुआ – सांसद गुमान सिंह डामोर एवं उनकी पत्नी सूरज डामोर ने किया मतदान ।

RATLAM14 hours ago

रतलाम शहर सहित जिले के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए छाछ, लस्सी, पेयजल, केरी पना इत्यादि की व्यवस्था अधिकारियों तथा संस्थाओं की पहलमतदान केंद्र पर समुचित व्यवस्थाएं नहीं करने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

RATLAM15 hours ago

पूर्ण उल्लास एवं उत्साह के साथ मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे****लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 जिले के 1297 मतदान केन्द्रों पर मतदान 13 मई को कलेक्टर श्री बाथम के निर्देशन में निर्विघ्न मतदान की तैयारी पूर्ण मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे****प्रदेश के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को रहेगा अवकाश सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान****आप लोकतंत्र के संरक्षक हैं, मतदान जरूर करें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने की मतदाताओं से अपील

RATLAM15 hours ago

लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करें मतदाता कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने की अपी

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!