Connect with us

झाबुआ

जिले में विकास खण्ड मेघनगर में स्वास्थ्य मेला आयोजितअतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया।

Published

on


झाबुआ 19 अप्रैल , 2022। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले में विकासखण्ड मेघनगर में आज स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजन में अतिथि कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, माननीय विधायक विधान सभा क्षेत्र थांदला श्री वीरसिंह जी भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राजमल पडियार, मण्डल अध्यक्ष श्री सचिन प्रजापति, भाजपा जिला महामंत्री श्री भूपेन्द्र भानपुरिया, श्री बालू भाई मचार, श्री भूरका भाई के द्वारा आयोजन स्थल पर मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर माननीय विधायक थांदला श्री वीरसिंह जी भूरिया, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक के द्वारा अपना उद्बोधन दिया। जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं जो यहां उपलब्ध करवाई गई है। आमजन अधिक से अधिक उसका लाभ ले। विभिन्न प्रकार की बीमारियों के डॉक्टर्स यहां पर उपस्थित है। जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक लेवे। इसके अतिरिक्त यहां पर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिसमें आपको 5 लाख रूपए का इलाज की सुविधा शासन के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। इसके अतिरिक्त यहां पर सिकलसेल और फ्लोरोसिस की जांच निःशुल्क उपलब्ध है, टेली कम्यूनिकेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है उसका भी लाभ ले। अतिथियों के द्वारा समारोह स्थल पर लगी सभी स्टालों का अवलोकन किया।
आयोजन स्थल पर विभिन्न प्रकार के बीमारियों से संबंधित स्टाल लगाए गए हैं एवं यहां पर डॉक्टर्स एवं स्टाफ उपस्थित थे। ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. श्री विनोद नायक द्वारा समारोह स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी। इस अवसर पर माननीय विधायक थांदला श्री वीरसिंह जी भूरिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक द्वारा अपना बीपी चेक करवाया।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपीएस ठाकुर ने बताया कि दिनांक 19 अप्रैल, 2022 मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर में आयोजित था। इसी तरह दिनांक 20 अप्रैल, 2022 बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद में आयोजित होगा। दिनांक 21 अप्रैल, 2022 गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामा में आयोजित होगा। दिनांक 22 अप्रैल ,2022 शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में आयोजित होगा। दिनांक 23 अप्रैल, 2022 शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांदला में आयोजित होगा। यह प्रातः 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक स्वास्थ्य शिविर रहेगा।
स्वास्थ्य शिविर में सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, नैत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, किशोर-किशोरियो हेतु परामर्श एवं मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जाँच, परामर्श, उपचार, सभी परीक्षण, लेबोरेटरी जाँच, सभी आवश्यक दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। इन शिविरों में पोषण आहार, परिवार कल्याण, बिना चीरा-टांका के नसबंदी एवं एड्स संबंधी जानकारी व परामर्श भी दिया जायेगा। शिविर के दौरान डिजिटल हेल्थ कार्ड भी बनाया जायेगा। डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर लेकर आना होगा। इस अवसर पर सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना में सम्मिलित पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जायेंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदक परिवार समग्र आईडी, राशन कार्ड, संबल कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, पासपोर्ट एवं सरकार द्वारा मान्य पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं। शिविर में नियमित टीकाकरण एवं कोविड टीकाकरण, प्रिकॉशन डोज भी लगाया जायेगा। प्रिकॉशन डोज के लिए 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के ऐसे नागरिक जिन्होंने 18 जुलाई 2021 के पूर्व कोविड-19 का द्वितीय डोज लगवाया था, वह 9 माह उपरांत पात्र हैं। कोविड-19 प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए अपना आधार कार्ड तथा मोबाईल नम्बर साथ लेकर आएं।
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व , सिविल सर्जन, महिला एवं बाल विकास विभाग ,सामाजिक न्याय विभाग ,आयुष विभाग ,समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी ,समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग सतत उपस्थित रहकर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार दायित्व का पालन करेंगे।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता प्रजापति, तहसीलदार श्री रविन्द्र चौहान, बीएमओ डॉ. श्री विनोद नायक, सीएमओ श्री विकास डावर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर श्री अंतरसिंह डावर एवं कार्यक्रम स्थल पर बडी संख्या में ग्रामीणजन, वरिष्ठ नागरिक, हितग्राही एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ5 hours ago

सेवा भारती द्वारा संचालित जनजातीय सशक्तिकरण केंद्रबड़ा घोसालिया में पत्तल दोने बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ8 hours ago

पेंशनर्स के प्रति हमारे दायित्वों के प्रति समर्पित रहे -शांति वसुनिया
जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

झाबुआ23 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ23 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ23 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!