आगामी तीन माहो तक चलेगा अभियान
झाबुआ । लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पिछडा वर्ग मोर्चे की बैठक बुधवार को जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं मुकेश मेहता जिलाध्यक्ष भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई । इस अवसर पर मोर्चे के सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया । बैठक मे मोर्चा महामंत्री अनील मुलेवा के अलावा कमलेश भानपुरिया, राजेश पांचाल, बद्रीलाल पाटीदार, अशोक वर्मा आदि उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने विगत दिनों संपन्न हुई संभागीय बैठक में लिये गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के सभी सातों मोर्चो की इस बैठक मे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तथा प्रधानमंत्री के पद के लिये नरेन्द्र मोदी को पुनः जिताने के लिये आगामी तीन माह के लिये कार्ययोजना तैयार की गई है। हमे दिन रात भाजपा की जीत सुनिचित करने के लिये दिन रात मेहनत करके लोगों के बीच जाकर केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, आयुयमान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सडक योजना आदि के बारे में बताना है तथा हितगा्रहियों से संपर्क स्थापित करके उनके माध्यम से भाजपा सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार प्रसार करना है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के हर व्यक्ति के दिल में बसते है जिन्होने पूरे विशव में भारत का नाम रोशन कर देश का सम्मान बढाया है। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार के दौरान लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताकर कांग्रेस सरकार के झुठे वायदों एवं किसानों के साथ हुए छल की जानकारी देना है।श्री शर्मा ने कहा कि आगामी तीन माह तक सतत कार्यक्रम चलाये जायेगें तथा 2019 में नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये एकजूट होकर काम करना होगा । चाहे प्रदेश मे कांग्रेस की वैशाखियों पर खडी सरकार बन गई हो किन्तु भाजपा ताकतवर विपक्ष की भूमिका निभाते हुए यदि इस सरकार ने अपने वादे पूरे नही किये तो हम सडकों पर उतर कर आंदोलन करने में भी पीछे नही रहेगें ।
पिछडा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश मेहता ने अपने संबोधन मेंआगामी तीन माह तक किये जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि 1 से 20 जनवरी के मध्य मंडल स्तरों पर पिछडा वर्ग के प्रबुद्धजनों की बैठके आयोजित की जावेगी, 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच प्रत्येक मंडल में मोर्चे द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित करके केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देगें । 16 एवं 17 जनवरी को पटना में मोर्चे का राट्रीय अधिवेन आयोजित होगा एवं 12 फरवरी से 2 मार्च के बीच सामाजिक समागम के तहत बुथ स्तर पर लाभार्थियों से संपर्क का अभियान चलाया जावेगा ।उन्होने मंडल पदाधिकारियों से आव्हान किया कि लोकसभा चुनाव को लेकर हमारी भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है तथा कांग्रेस पार्टी के झुठे वादों का पर्दाफ़ाश करके चुनाव में प्रचंड मतों से लोकसभा में भाजपा की जीत दर्ज कराने तथा नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को साकार करने के लिये कठो र परिश्रम करने का आग्रह किया । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मुकेश गवली ने किया |
————————————————-