Connect with us

DHAR

तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, 14 और 15 जुलाई को घोषित होंगे परिणाम………. पहले चरण का मतदान 25 जून को, एक जुलाई को दूसरा चरण और तीसरे चरण का मतदान आठ जुलाई को होगा।

Published

on

रतलाम । पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय (ग्राम, जनपद और जिला) पंचायत के चुनाव का एलान कर दिया। चुनाव तीन चरण में होंगे। इसकी अधिसूचना जिलों में तीस मई को एक साथ जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा, जो छह जून तक चलेगा। मतदान 25 जून, एक और सात जुलाई को होगा। मतदान केंद्र पर मतदान के ठीक बाद मतगणना होगी। जबकि, विकासखंड मुख्यालय पर मतों की गणना 28 जून, चार और 11 जुलाई को होगी। परिणामों की घोषणा 14 और 15 जुलाई को की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग में आयोजित पत्रकारवार्ता में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई। उन्होंने बताया कि सामान्यतरू चुनाव मानसून सीजन में नहीं कराए जाते हैं लेकिन अब पहुंचविहीन ग्रामों की संख्या न के बराबर रह गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक जुलाई तक पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के आदेश दिए थे। इसके अनुपालन में कार्यक्रम घोषित किया जा रहा है। पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया 25 मई को पूरी हो गई है। मतदान मतपत्र के माध्यम से होगा। मतदान दल और मतगणना दल का गठन कामन इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम साफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। मतदान केंद्र, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति होगी और चुनाव संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए आयोग मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं, जो चुनाव की पूरी व्यवस्था की निगरानी करेंगे। मतदान के लिए 23 पहचान पत्रों में से एक लेकर आना अनिवार्य रहेगा।
एक घंटे घटाया मतदान का समय
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय एक घंटे कम कर दिया है। अब तीनों चरणों में मतदान सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा। इसके पहले यह समय सुबह सात से चार बजे तक था। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए एक घंटे समय बढ़ाया गया था लेकिन अब स्थितियां सामान्य हैं, इसलिए पुरानी व्यवस्था लागू की गई है।
इन पदों के लिए होगा चुनाव
जिला पंचायत सदस्य- 875,जनपद पंचायत सदस्य- 6,771,सरपंच- 22,921,पंच- 3,63,726
मतदाताकुल– 3,93,78,502,पुरुष मतदाता- 2,03,14,793,महिला मतदाता- 1,90,62,749,अन्य मतदाता- 960
मतदान केंद्र -71,643
मतदान कर्मी लगेंगे- चार लाख 25 हजार- 750 से अधिक मतदाता वाले 3,258 केंद्रों पर एक अतिरिक्त मतदानकर्मी रहेगा।
चरणवार चुनाव
चरण-जनपद पंचायत-       ग्राम पंचायत-        मतदान केंद्र- मतदाता
प्रथम- 115-8,702-          27,049-                1,49,23,165
द्वितीय-106-7,661-       23,988-                 1,31,44,027
तृतीय-92-6,649-            20,606-                 1,13,11,310
नोट- 91 पंचायतों का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए इनका चुनाव फिलहाल नहीं होगा पर जनपद और जिला पंचायत सदस्य का कराया जाएगा।
कब क्या होगा-
– 30 मई- सभी जिलों में कलेक्टर अधिसूचना जारी करेंगे और नामांकन पत्र जमा होना प्रारंभ होगा।
– 6 जून- नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि
– 7 जून- नामांकन पत्रों की जांच
– 10 जून- नाम वापसी लेने की अंतिम तिथि
मतदान -प्रथम चरण- 25 जून,द्वितीय चरण- एक जुलाई,तृतीय चरण- आठ जुलाई
मतदान केंद्रों पर मतगणना -प्रथम चरण- 25 जून,द्वितीय चरण- एक जुलाई,तृतीय चरण- आठ जुलाई
विकासखंड मुख्यालय पर मतगणना -प्रथम चरण- 28 जून,द्वितीय चरण- चार जुलाई,तृतीय चरण- 11 जुलाई
परिणामों की घोषणा-14 जुलाई- पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य,15 जुलाई- जिला पंचायत सदस्य
किस पद के लिए किस रंग का रहेगा मतपत्र -पंच-सफेद,सरपंच-नीला,जनपद सदस्य- पीला,जिला पंचायत सदस्य- गुलाबी
नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा भी जल्द
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने संकेत दिए कि नगरीय निकायों के चुनाव की घोषणा भी जल्द हो जाएगी। मध्य प्रदेश नगर पालिक विधि संशोधन अध्यादेश 2022 प्राप्त हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने एक जुलाई तक चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के निर्देश दिए हैं।

———————————————————-

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ14 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

झाबुआ19 hours ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

इंदौर24 hours ago

इंदौर – प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के चार इंजीनियर  को निलंबित किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!