प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान का वर्चुअल उद्बोधन देखा व सुना गया —— सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाई
रतलाम / प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिमला से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद तथा उद्बोधन का प्रसारण रतलाम जिले में भी किया गया। रतलाम मुख्यालय पर स्थानीय विधायक सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन को हितग्राहियों सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा देखा गया। इस दौरान सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्रीमती संगीता चारेल, श्रीमती अनीता कटारिया, श्री निर्मल कटारिया, निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, जिला अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी वर्चुअल देखा व सुना गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत शासन की विभिन्न चयनित योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया।
इस दौरान सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई। विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम आभारी हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनका लाभ व्यापक स्तर पर निर्धन पिछड़े वर्ग को प्राप्त हो रहा है जिससे उनके जीवन में खुशहाली आ रही है। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर द्वारा किया गया
सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाई
रतलाम / रतलाम मुख्यालय पर मंगलवार को प्रातः आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हितग्राहियों के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सांसद श्री गुमानसिंह डामोर द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, योजनाओं के हितग्राहियों को तंबाकू सेवन के विरुद्ध शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री चेतन्य काश्यप, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया, श्री निर्मल कटारिया, श्रीमती अनीता कटारिया, श्री प्रदीप उपाध्याय, एसडीएम श्री संजीव पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी, प्रभारी अधिकारी डूडा श्री अरुण पाठक, कार्यपालन यंत्री नगर निगम श्री मोहम्मद हनीफ शेख, श्री व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे।
तंबाकू निषेध दिवस पर मैराथन दौड, जागरूकता रैली, नशामुक्ति शपथ
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर रतलाम जिले में जागरूकता रथ रवाना किए गए। नगरीय निकायों में नशामुक्ति का संदेश दिया गया। हेल्प लाइन स्टीकर का विमोचन हुआ।
जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा मैराथन दौड, जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। वृहद स्तर पर सभी शासकीय कार्यालयों तथा अन्य कार्यक्रमों में नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। तंबाकू उत्पादों का सेवन नही करेंगे, दूसरों को भी तंबाकू निषेध के लिये प्रेरित करेंगे, और पर्यावरण को बचाएंगे जिला मुख्यालय पर हजारों हितग्राहियों के द्वारा शपथ द्वारा ली गई।
मैराथन दौड जिला मुख्यालय पर शासकीय कला एवं विज्ञान महाविघालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों न्यू रोड, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक, गीता मंदिर रोड, छत्री पुल होते हुए महाविधालय मैदान पर पहुंची जहां दौड का समापन हुआ। मेराथान दौड़ में सैकड़ों युवा सम्मिलित हुए।
जागरूकता रैली का आयोजन जिला चिकित्सालय से किया गया। चिकित्सालय से प्रारंभ होकर शहीद चौक, लौकेन्द्र टॉकीज होते हुए जिला चिकित्सालय पर रैली का समापन किया गया। जिलें में सभी कार्यालयों में नशामुक्ति की शपथ ली गई।