Connect with us

DHAR

आचार्य ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का जन्म एवं प्रथम पुण्य महोत्सव 3 से 5 जून तक

Published

on

श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट मोहनखेड़ा एवं अखिल भारतीय सौधर्म बृहत्तपागच्छीय त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के जन्म एवं पुण्य दिवस के अवसर पर त्रिदिवसीय महोत्सव में 3 जून से 5 जून तक मनाया जा रहा है । इस दौरान जीवदया, मानवसेवा के विभिन्न आयोजन के साथ ही आचार्यदेवेश श्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के गुरु समाधि मंदिर का भूमि पूजन व खाद् मुहूर्त का भव्य आयोजन प.पू. संयमस्थविर मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., प.पू. मालवशिरोमणि मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. व साध्वी श्री किरणप्रभाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री तत्वलोचनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में होगा ।
श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सेठ, पृथ्वीराज कोठारी, महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ व कोषाध्यक्ष हुकमीचंद वागरेचा एवं आचार्यश्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के जन्म एवं पुण्य समारोह के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी श्री भेरुलाल गादिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जून को प्रातःकाल की बेला में भक्तामर एवं गुरु चालीसा का पाठ होगा तथा दोपहर विजय मुहूर्त में सिद्धचक्र महापूजन होगा । 4 जून को प्रातः भक्तामर पाठ एवं गुरु चालीसा के पश्चात् प.पू. आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के गुरु मंदिर हेतु भूमि पूजन एवं खाद् मुहूर्त किया जावेगा । प्रातः 8 बजे 108 नदियों के पावन जल से शुभ वेला में दादा गुरुदेव के महा अभिषेक संपन्न होगे । 10 बजे से विराट धर्मसभा में गुरु वंदना सहित गुरु गुणानुवाद किया जावेगा । दोपहर विजय मुहूर्त में 207 जोड़ो सहित भव्य आचार्य ऋषभचन्द्रसूरि गुरुपद महापूजन होगा । संध्या में जिन मंदिर एवं गुरु मंदिर की भव्य सजावट व भक्ति भावना का आयोजन रखा गया है । 5 जून को भक्तामर पाठ एवं गुरु चालीसा के पश्चात् श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ से विशाल चल समारोह के रुप में जीवदया यात्रा गौशाला जावेगी वहां गौशाला की सभी गायों को गुड़ लापसी व हरी घास का आहार दिया जावेगा साथ ही श्री राजेन्द्रसूरि जैन चिकित्सालय में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का भी भव्य आयोजन किया गया है । गुरु भक्तों द्वारा 1000 राशन किट जरुरतमंदो को वितरित किये जावेगें । समारोह के अध्यक्ष व ट्रस्टी भेरुलाल गादिया ने देशभर के सभी गुरु भक्तों को भावांजलि अर्पित करने व अधिक से अधिक जन्म एवं पुण्य दिवस के अवसर पर पधारने का आग्रह किया है । जन्म एवं पुण्य दिवस के समारोह की तैयारिया जोरो पर है ।

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ55 seconds ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ25 minutes ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर17 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

झाबुआ17 hours ago

थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!