Connect with us

DHAR

रतलाम के प्रशासनिक समाचार

Published

on

 

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने डोसी गांव नर्सरी का निरीक्षण किया

रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने मुख्यालय के समीप स्थित डोसी गांव शासकीय रोपणी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने रोपणी के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। गुणवत्तायुक्त पौधों, सब्जियों के संबंध में निर्देशित किया। तैनात कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए। उपसंचालक उद्यानिकी श्री पी.एस. कनेल भी उपस्थित थे।

—————————————————————————

 

मास्टर ट्रेनर्स मतदान दलों को निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएं

रतलाम त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले के मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री कृतिका भीमावद की उपस्थिति में आयोजित इस प्रशिक्षण में डा.सुरेश कटारिया एवं डॉ लक्ष्मण परवाल ने मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों का जनपद एवं निकाय स्तरीय प्रशिक्षण निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिया जाना है। मास्टर ट्रेनर इस बात का ध्यान रखेंगे कि प्रत्येक मतदान दलों में सम्मिलित प्रत्येक मतदानकर्मी को उसके दायित्व से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाए। उसके मन में किसी तरह का संशय नहीं रहे। वर्षाकाल के दौरान निर्वाचन होना है, इसलिए मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विशेष सावधानियां बरतने के संबंध में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। इस दौरान उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।

————————————————————

 

60 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 600 किलो महुआ लहान जब्त

रतलामत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनावों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.सी. बारोड एवम् नियंत्रण कक्ष प्रभारी एम.एल.मांडरे के नेतृत्व में वृत्त सैलाना में प्रभारी अधिकारी मीनाक्षी रेवाले द्वारा चलाए गए अभियान में 42 हजार रूपए से अधिक की अवैध मदिरा एवं लहान जब्त  किया गया।

रावटी क्षेत्र में ग्राम भेरुघाटी में गुड्डी पति बापू भाभर के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, बज्जा पिता गोबा गणावा के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 50 किलो महुआ लहान, अंगूरी पत्नी सुनील गनावा के कब्जे से 20 लिटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम बजरंगगढ़ में नहरसिंह पिता बाबू देवड़ा उमर के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम बजरंगगढ़ में झाड़ियों से 350 किलो महुआ लहान एवम ग्राम हरथल में नाले किनारे 200 किलो महुआ जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 6 प्रकरण कायम किए जाकर कुल 60 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 600 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। जब्त मदिरा एवम लहान की अनुमानित कीमत 42 हजार रुपए आंकी गई।

उक्त कार्यवाहीं में आबकारी उपनिरीक्षक वंदना अग्रवाल, श्री चेतन वैद, श्री पुष्पराज सिंह, श्री के.के. पडरिया, आबकारी आरक्षक श्री रामचरण पंवार, श्री संतोष नेका, श्री बनसिंह अहरे, भावना खोड़े, पुष्पा मीणा, नगर सैनिक श्री पंकज पोरवाल, श्री नितिन कुशवाह का विशेष योगदान रहा।

—————————————————————

जल्द करें मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का चयन

 

रतलाम सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायतों तथा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये तत्काल पृथक-पृथक मतगणना स्थल एवं अस्थाई स्ट्रांग रूम का चयन करें। उन्होंने कहा है कि चयनित स्थल में आवश्यक व्यवस्थाएँ कर आयोग को अवगत करायें। उल्लेखनीय है कि पंचायतों के निर्वाचन मतपेटी में मत डालकर तथा नगरीय निकायों के निर्वाचन ईव्हीएम के द्वारा कराये जायेंगे।

*****************************************************************

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ15 minutes ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर17 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

झाबुआ17 hours ago

थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री

झाबुआ18 hours ago

जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र मे मनाया बालिका प्रिंजल शाह जन्मदिवस ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!