खेल परिसर बाजना में प्रथम चरण के प्रवेश प्रक्रिया 18 से 24 जून तक होगी
रतलाम / जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित खेल परिसर बाजना में नवीन एवं नवीनीकरण छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण 18 जून से 24 जून तक होगा। सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन एवं संस्था प्राचार्य श्री आर.के. जैन बताया कि विद्यार्थियों का खेल परिसर हेतु चयन तहसील स्तर पर निर्धारित दिनांकवार किया जाएगा। परिसर के लिए चयन प्रक्रिया के तहत तहसील सैलाना में 18 एवं 19 जून को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में, तहसील रावटी में 20 एवं 21 जून को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावटी में तथा खेल परिसर मुख्यालय बाजना पर 22 जून से 24 जून तक चयन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। प्रवेश के लिए रतलाम जिले की अन्य तहसीलों एवं अन्य जिले के खिलाड़ी भी उक्त दिनांक में प्रवेश के समय उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि खेल परिसर में प्रवेश के लिए क्षेत्र एवं जिले का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। छात्र को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। नवीन प्रवेश हेतु छात्र कक्षा छठी, सातवीं, आठवीं में अध्ययनरत होना आवश्यक होगा। नवीनीकरण हेतु छात्र इन कक्षाओं के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। पात्र होने के लिए खिलाड़ी विद्यार्थियों का चयन आयु वर्ग, वजन, ऊंचाई, शारीरिक दक्षता हेतु 7 परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बाजना बालक खेल परिसर आवासीय संस्था है। प्रवेशित होने वाले विद्यार्थियों को शासन द्वारा निःशुल्क आवास, खेलकूद उपकरण, शिष्यवृत्ती, पोषण आहार, खेलकूद के किट, गणवेश के साथ ही विभागीय कोच एवं अनुभवी खेल अनुदेशकों द्वारा कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स का कुशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी उक्त दिनांक में अपने शैक्षणिक दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज के दो फोटो के साथ आधार कार्ड, प्रोफाइल, बैंक पासबुक, समग्र आईडी, जाति निवासी प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लेकर तहसील स्तर पर अथवा 22 जून से 24 जून के मध्य बाजना खेल परिसर पर उपस्थित हो सकते हैं।
——————————————————-
नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 18 जून तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे नाम निर्देशन पत्र
रतलाम/ नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है । अब तक जिले में एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया जा चुका है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का कार्य 18 जून तक होगा। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 20 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापसी 22 जून तक की जा सकेगी। तत्पश्चात शेष रहे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन पत्र विहित स्थलों पर प्राप्त किए जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में नगर पालिक निगम रतलाम के महापौर पद के प्रत्याशी तथा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कक्ष क्रमांक 2 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े प्राप्त करेंगी।
वार्ड क्रमांक 13 से 24 तक न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर कक्ष क्रमांक 5 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री संजीव केशव पांडे प्राप्त करेंगे। वार्ड क्रमांक 25 से 36 तक न्यायालय अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कक्ष क्रमांक 11 में संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गेहलोत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। वार्ड क्रमांक 37 से 49 तक कार्यालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 6 में उत्तरी द्वार में सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुश्री कृतिका भीमावद नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए संबंधित कक्षों तक पहुंचने के लिए पृथक-पृथक मार्ग भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में निर्धारित किए गए हैं । इसकी जानकारी कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर भी प्रदर्शित की गई है।
इसी तरह नगर पालिका परिषद जावरा में रिटर्निंग अधिकारी श्री हिमांशु प्रजापति द्वारा, नगर परिषद आलोट में रिटर्निंग अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले द्वारा, नगर परिषद बड़ावदा में रिटर्निंग अधिकारी श्री राजेश श्रीमाल द्वारा, नगर परिषद पिपलोदा में रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अश्विन गोहिया द्वारा, नगर परिषद नामली में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा, नगर परिषद धामनोद में रिटर्निंग अधिकारी श्री कुलभूषण शर्मा शर्मा द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
————————————————————
नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं को दें मतदाता पर्ची : श्री बसंत प्रताप सिंह
रतलाम / राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि यह कार्यवाही मतदान दिनांक के पहले कर ली जाये। नगरीय निकायों में प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को है।
————————————————————–