Connect with us

झाबुआ

कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ किये वादे पूरे नही किये- अल्पमत सरकार को जल्द ही उखाड फेंकेंगे- विधायक गुमानसिंह डामोर

Published

on

झाबुआ से राजेंद्र साेनी की रिपोर्ट

झाबुआ- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चे ने मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्रीय ज्ञापन प्रासन को सौपा

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला झाबुआ के बैनर तले सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव के दौरान वचन मे की गई घोषणाओं के अमल मे लाने तथा पूर्व सरकार द्वारा किसानों के लिये बजट में स्वीकृत की गई राशि वितरण को लेकर पुलिस लाइन स्थित श्री साई मंदिर परिसर से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्रीय ज्ञापन देने के लिये रैली निकाल कर एसडीएम आशोक चौहान को ज्ञापन सौपा गया । इसके पूर्व साई मंदिर परिसर मे सैकडो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही कांग्रेस के शासनकाल मे आपराधिक गतिविधियां की तेजी से बढोत्तरी हो रही है। किसानों का शाेषण हो रहा है तथाकिसान आत्म हत्या करने को मजबुर हो रहा है । मण्डियों किसानों को अपनी फसल का उचित दाम नही मिल पारहा है, भावांनतर योजना का भुगतान भी नही किया जारहा है । पूरे प्रदेश में अराजकता का वातावरण निर्मित हो चुका है व्यापारी, किसान, आम जन परेशान हो रहे है। कांग्रेस पार्टी ने गुण्डागर्दी कर सत्ता हथियाई है । किसानों की कर्ज माफी की दस दिनों में करने के वादे की दस दिन की अवधि कब पूरी होगी पता नही । किसानों पर जुल्म सितम हो रहा है। प्रदेश में एक के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है- अराजकता का माहौल बन चुका है। कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है ।उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि काग्रेस की कमलनाथ सरकार किसानों के हित के काम करें अन्यथा इस अल्प मत सरकार को ज्यादादिन नही चलने देगें तथा भाजपा सडकों पर उतर कर इंट से ईट बजाने में पीछे नही रहेगी ।
जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि किसानों के सा्थ हुए अन्याय को लेकर तथा प्रदेश में बिगडती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा 12 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को सौप रही है। उन्होने इन्दौर, मंदसौर, एवं बलवाडी जिला बडवानी मे भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन के क्षेत्र में ही भाजपा के मंडल अध्यक्ष की हत्या हो गई है और सरकार कुछ नही कर रही है ।उन्होने कहा कि भाजपा आज मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले का दहन कर अपना विरोध दर्ज करा रही है। कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार कानून एवं व्यवस्था को सुधारे अन्यथा भाजपा आगे भी आन्दोलन करने मे पीछे नही रहेगी।
इस अवसर पर शयामा ताहेड ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि कांग्रेसपार्टी ने अपने वचन पत्र मे किसानों के सभी तरह के 2 लाख तक के कर्जे माफ करने की घोषणा की थी वो छलावा साबित हुई है। कल्याणसिंह डामोर ने भी किसानों के साथ सरकार के धोखे का जिक्र किया । जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने अपने प्रभावी संबोधन में प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार के आते ही कानून एवं व्यवस्था ध्वस्त होने की बात कहते हुए ऋण माफी के नाम पर किसानों के साथ हुए छलावे का उल्लेख किया । कांग्रेस की कथनी एवं करनी का अन्तर बताते हुए श्री वसुनिया ने कहा कि हम किसानो केसाथ ताकत से खडे है और उनके हितो के लिये सतत संर्घष करेगें ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है सभी किसानों का कर्जा माफ नही करते हुए रोडे अटकाये जारहे है ।प्रदेश में बिजली की कटोत्री प्रारंभ कर दी गई है, बिजलीबिल की 200 रुपये वाली योजना बंद कर दी गई है । संबल योजना को भी बंद कर दिया है । एनएसयूआई वाले कालेजों में हंगामा कर रहे है।किसानों के साथ छलावा हुआ है।
इस अवसर पर मेगजी अमलियार, राजू डामोर ने भी अपने संबोधन मे किसानों के साथ हुए छलावे का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए ऋण माफी के नाम पर हरा पीला नीला रंग के कागजात भरवाने का जिक्र करते हुए इसे किसानों को परेान करने वाला बताया ।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने कांग्रेस के राषट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि किसान मोर्चे द्वारा आयोजित इस ज्ञापन देने की आयोजन के माध्यम से प्रदेश की सरकार को चेतावनी देते है कि किसानों को अपने वादे के अनुसार कर्ज माफी का लाभ देवें ।उन्होने मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा किये गये वादे पूरे नही करने पर मुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग राहल गांधी से करते हुए किसानों के साथ भेदभाव बरतने का आरोग लगाया । कर्ज माफी की विसंगतियों का जिक्र करते हुए प्रदेश में भय एवं अराजकता का जिक्र करते हुए भाजपा के नेताओं की निर्मम हत्या पर प्रदेश सरकार द्वारा कार्यवाही नही करने का आरोप भी लगाया । उन्होने कांतिलाल भूरिया एवं विक्रांत भूरिया को भी आडे हाथ लेते हुए कहा कि एक चर्च में एक महिला के साथ बलात्कार होने के बाद भी वे चुप्पी साधे हुए है । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मेघनगर सुशीला भाबोर,ने भी संबोधित किया । किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कलमसिंह ने भी संबोधित करते हुए किसानों के साथ कमलनाथ सरकार द्वारा भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव मे भाजपा की जीत निचित है।
भाजपा किसान मोर्चे द्वारा इस कार्यक्रम में विशवास सोनी, अजय पोरवाल,बहादूर हटिला, जुवानसिंह गुण्डिया, मितेश गादिया, निर्मला अजनार, कार्तिक हटला, संगीता पलासिया, लक्ष्मणसिंह नायक भूपेश सिंगोड, वलवंत मेडा, लाला गुण्डिया, सोमसिंह, सुनील ताहेड, भूरू चौहान, पंकज खतेडिया, ओम खतेडीया, अंकुर पाठक, रवि सूर्यवशीं, रामचंद्र भाबर, बंटी डामोर, प्रफुल्ल गादिया, खुमसिंह गामड, कीत्रि भावसार, महेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र उपाध्याय, भानू भूरिया, रमीला निनामा आरती भानपुरिया, संगीता डामोर, रामेवर नायक, सहित बडी संख्या में किसान मोर्चे एवं भाजपा के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । साई मंदिर से विशाल रैली कलेक्टर कार्यालय पहूंची जहां विधायक गुमानसिंह डामोर, ओम प्रकाशशर्मा, फकीरचंद राठौर,कलमसिंह आदि ने मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्री ज्ञापन का वाचन फकीरचन्द्र राठौर किया तथा एसडीएम अशोक चौहान को सौपा । आभार प्रर्दान प्रफुल्ल गादिया ने किया ।

———————————————————-

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!