Connect with us

झाबुआ

आज की युवा पीढ़ी में धर्म की भावना जागृत करना आवश्यक -आचार्य विशव रत्न सागरजी

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट बच्चों की फरमाईश और बड़ों की ख्वाईश कभी खत्म नहीं होती -मुनि श्री उत्तम सागरजी
आचार्य विवरत्न सागरजी मसा आदि ठाणा के मंगल प्रवे पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
झाबुआ। जन-जन की आस्था के केंद्र, तप सम्राट मालव भूषण आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा के कृपा पात्र परम् पूज्य आचार्य श्री विशवरत्न सागरजी मसा आदि ठाणा-5 का गुजरात के दाहोद की तरफ से विहार करते हुए पिटोल, फुलमाल होते हुए मेघनगर नाके से महावीर बाग पर 30 जनवरी, बुधवार को सुबह 8 बजे मंगल प्रवेश हुआ। जहां आचार्य श्रीजी द्वारा र्दशन-वंदन एवं कुछ देर विश्राम के बाद विजय स्तंभ के समीप से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जगह-जगह समाजजनों द्वारा आचार्य श्रीजी के र्दशन-वंदन किए गए। शोभायात्रा पश्चात् श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में धर्मसभा (प्रवचन) का भी आयोजन रखा गया।
आचार्य श्री विशवरत्न सागरजी मसा आदि ठाणा द्वारा दिलीप गेट स्थित महावीर बाग पर भगवान के र्दाशन-वंदन किए गए। यहां कुछ देर विश्राम के बाद आगे बढ़ते हुए विनोद बाबेल के निवास पर आगमन हुआ। जहां हाल में कुछ देर विराजमान हुए। यहां समाजजनों के लिए 8.30 बजे से नवरकारसी का आयोजन रखा गया, जिसका समाजजनों ने अधिकाधिक लाभ लिया। ठीक 9.30 बजे श्री बाबेल के निवास से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आगे बैंड-बाजों पर आचार्य श्रीजी के शहर प्रवेश का संदेश देते हुए धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसके पीछे महिला परिषद् एवं नवकार ग्रुप की सदस्याएं अपने-अपने ग्रुप अनुसार एक जैसी वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर चली। शोभायात्रा मे आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा की प्रतिमा के जगह-जगह समाजजनों एवं गुरूभक्तों द्वारा र्दशन करने के साथ जगह-जगह समाजजनों ने गहूली भी की।
विशेष रथ में आचार्य नवरत्न सागरजी की तस्वीर रहीं विराजमान
यात्रा में आचार्य विवरत्न सागरजी मसा आदि ठाणा-05 के साथ श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यशवंत भंडारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरत्न’, मालवा जैन महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर, श्री संघ व्यवस्थापक संजय मेहता, चल समारोह समिति संयोजक शांक संघवी, नवरत्न परिवार के अध्यक्ष अर्पित जैन ‘चौधरी’, राजेन्द्र जैन, शुभम जैन, विपुल जैन आदि चल रहे थे। इसके पीछे समाज का पुरूष वर्ग मौजूद था। विष रथ पर आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा की तस्वीर लेकर श्रीमती सुगंधबाई चमनलालजी जैन एवं श्रीमती लीलीबाई चोरडि़या विराजमान रहीं। पूरी यात्रा के दौरान समाजजनों द्वारा आचार्य श्रीजी के जयकारे भी लगाए गए।
थांदला गेट पर आचार्य श्रीजी का शाल ओढ़ाकर किया बहुमान
यह शोभायात्रा शहर के विजय स्तंभ तिराहे, जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टेंड स्थित फव्वारा चौक, मेन बाजार, थांदला गेट पहुंचने पर यहां थांदला गेट मित्र मंडल की ओर से वरिष्ठ श्री अग्निहोत्री, नाथुभाई मिस्त्री, सत्यनारायण शर्मा, रिंकू रूनवाल आदि द्वारा आचार्य श्रीजी का शाल ओढ़ाकर बहुमान कर उनके र्दान-वंदन किए। आगे यात्रा बाबेल चौराहा, आजाद चौक, राजवाड़ा, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पहुंची। जहां आचार्य श्रीजी द्वारा बावन जिनालय में प्रवे कर ऋषभदेव भगवान, दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीवरजी मसा के र्दान-वंदन बाद समीप धर्माला में प्रवे किया गया।
गुरूदेवजी हमारे आंगन में पधारे ….
यहां धर्मसभा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम गुरूवंदन की विधि श्री संघ के पूर्व व्यवस्थापक धर्मचन्द मेहता ने करवाई। बाद आचार्य श्रीजी द्वारा मांगलिक एवं श्री नवकार महामंत्रजी का जाप करवाया गया। बाद आचार्य श्री नवरत्न सागरजी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरत्न’, योगेन्द्र नाहर, शांक संघवी, अर्पित चौधरी, सुभाष कोठारी, मनोहर मोदी, राजगढ़ से पधारे सुनिल भाटिया, भोपावर तीर्थ से आए राजेन्द्रभाई आदि द्वारा किया गया। इस दौरान गुरूदेवजी के जयकारे लगाए। बाद स्वागत गीत निकीता जैन एवं निक्की जैन ने गुरूदेवजी हमारे आंगन में पधारे …. प्रस्तुत किया। सभी का स्वागत वंदन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने किया। पूज्य श्रीजी के हाथों वाक्षेप पूजन का लाभ श्रीमती प्रेमलता, आाष जैन परिवार, सुभाष कोठारी ने लिया। इस अवसर पर राजगढ़ से पधारे सुनिल भाटिया एवं भोपावर तीर्थ से पधारे राजेन्द्रभाई का श्री संघ की ओर से बहुमान हुआ। तत्पचात् आयमिल की बोलियां लगाई। जिसमें सर्वाधिक बोली श्रीमती कांताबेन चंडालिया ने लगाकर लाभ प्राप्त लिया। जिनका व्यवस्थापक संजय मेहता एवं महिला परिषद् और नवकार ग्रुप की महिलाओं ने बहुमान किया।
क्रोध और माया से आत्मा की दुर्गति होती है
पश्चात् धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री उत्तम सागरजी मसा ने कहा कि वाकई में झाबुआ श्री संघ की भक्ति काफी अटूट है। किसी भी स्थान पर महान संतों, आचार्यों का आगमन वहां के रहवासियों के प्रबल भाग्य उदय के बाद भी होता है, आज झाबुआ को यह लाभ प्राप्त हुआ है। आज के समय में व्यक्ति आधुनिक संसाधनों में ही व्यवस्त रहता है, उसका ध्यान धार्मिक कार्यों के प्रति कम हुआ है। मुनिश्री ने कहा कि बच्चों की फरमाईा और बड़ों की ख्वाईा कभी भी पूरी नहीं होती है। हमे जीवन में सदैव अपने गुरूदेव का हाथ पकड़कर चलना चाहिए। आज के समय मे माया, क्रोध और लोभ सबसे खतरनाक है, जो व्यक्ति इनके अधीन हो जाता है, तो उसकी आत्मा की दुर्गति होना तय है। भगवान के द्वारा दिया गया हमे अपना यह पूरा जीवन धर्म मार्ग और अच्छे कार्यों में लगाना चाहिए, तभी शरीर के साथ आत्मा की भी शुद्धि होगी।
युवा बदलेगा तो देश बदलेगा
बाद आचार्य विवरत्न सागरजी मसा ने कहा कि आज भारत दे में कई महान तपस्वी, संत आचार्य हुए है जो आपको सद्मार्ग पर ले जाने का कार्य करते है, आपको उनके बताए हुए मार्गों पर चलने की आवयकता है। हम अच्छे कर्म कर अपनी अपनी आत्मा को परमात्मा के समीप ले जा सकते है। आज की युवा पीढ़ी के बारे में आचार्य श्रीजी ने बताया कि युवा पीढ़ी का ध्यान धर्म और सद्कर्म मार्ग की ओर से भटकता जा रहा है, उन पर आधुनिकता हावी हो गई है। उन्हे धर्म के मार्ग पर अग्रसर करना अति आवशयक है, जिसकी जिम्मेदारी उनके माता-पिता की है। यदि युवा बदलेगा तो निचित ही देश भी बदेलगा। धर्मसभा में प्रवचनों का लाभ वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. केके त्रिवेदी, रोटरी क्लब आजाद से अजय रामावत, सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा, कालीदेवी से पधारे मालवा जैन महासंघ के अरूण गादिया ने भी लिया। धर्मसभा के अंत में आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरत्न’ ने माना।
युवाओं से की धर्म संबंधी चर्चा
धर्मसभा पश्चात् साधर्मी वात्सल्य का आयोजन हुआ। दोपहर में आचार्य श्रीजी द्वारा युवाओं से धर्म संबंधी चर्चा की गई। जिसमें उन्होंने युवाओं को धर्म मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। 31 जनवरी, गुरूवार को प्रातः 9.30 बजे पुनः पूज्य श्रीजी के मंगल प्रवचन बाद दोपहर 3 से 4 बजे तक प्रनोत्तरी एवं रात्रि 8 बजे युवाओं की धर्म संसद का आयोजन होगा 1 फरवरी, शुक्रवार को अलसुबह 5.40 बजे आचार्य श्रीजी आदि ठाणा का झाबुआ से पारा की ओर विहार होगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!