Connect with us

झाबुआ

वर्तमान परिद्रश्य में समाज में सहनशीलता का अभाव है -ः विश्व रत्न सागरजी

Published

on

भगवान महावीर स्वामीजी के संदेशो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रहीं पद यात्रा -ः आचार्य विश्व रत्न सागरजी
वर्तमान परिद्रश्य में समाज में सहनशीलता का अभाव है -ः विश्व रत्न सागरजी
इस संसार में समय और परिस्थितियां निरंतर बदलती रहती है, ऐसे में संयम जीवन का अनुसरण करना अत्यंत आवयक है। वर्तमान परिद्रश्य में देखने को मिल रहा है कि मनुष्य में सहनशीलता का अभाव हो गया है, हम भगवान पर भरोसा और विस्वास दोनो खोते जा रहे है। शांति एवं सब्र से किया काम ही सफलता को प्राप्त करता है।
उक्त बात जन-जन की आस्था के केंद्र, मालव भूषण, तपोनिष्ठ, आचार्य परम् पूज्य नवरत्न सागरजी मसा के कृपा पात्र सुशिष्य आचार्य विश्वरत्न सागरजी मसा ने स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के सामने ज्ञान मंदिर हॉल में कहीं। आचार्य श्रीजी ने इस दौरान अपनी पद यात्रा के बारे में बताया कि संयम जीवन जीने के बाद जैन संत-मुनियों को पद यात्रा करना पड़ती है। इसका उद्देश्य भगवान महावीर स्वामी के सिद्धातों को जन-जन तक पहुंचाना होता है। पूज्य श्रीजी ने कहा कि वह भी अपनी पद यात्रा के माध्यम से जैन समाज सहित जन-जन तक प्रभु महावीर स्वामीजी के संदेशो, सिद्धातों को पहुंचाने का कार्य कर रहे है। इस बीच उनका गुजरात (दाहौद) से विहार करते हुए 30 जनवरी को झाबुआ आगमन हुआ है, यहां से 1 फरवरी को अलसुबह विहार कर पारा की ओर प्रस्थान करेंगे।
आज की युवा पीढ़ा आधुनिक संसाधनों में खोई
युवाओं के ह्रदय सम्राट विश्व रत्न सागरजी मसा ने आज की युवा पीढ़ी के बारे में बताया कि आज के इस युग में युवा पीढ़ी आधुनिक संसाधनों में खोती जा रहीं है। देश निर्माण में युवाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उन्हें धर्म और सद्कर्म मार्ग पर लाना अत्यंत आवश्यक है, आचार्य ने कहा कि इसलिए वह जहां भी जाते है, तो युवाओं से विशेष कर चर्चा कर उन्हें धर्म और सदमार्ग पर जोड़ने का प्रयास अवश्य करते है।
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सबसे शक्तिशाली
इस दौरान आचार्य श्रीजी ने कहा कि देश की व्यवस्थाओं और नीति को बनाएं रखने के लिए चार स्तंभ बनाएं गए है, जिसमें लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अर्थात पत्रकार जगत देश का सबसे मजबूत और शक्तिाली स्तंभ है, मैं इस स्तंभ को नमन करता है एवं ईश्वर से कामना करता हूॅ कि यह स्तंभ समाज और लोगों के विकास के लिए अग्रसर हो।
संदीप जैन अध्यक्ष एवं कमलेश कोठारी महामंत्री मनोनीत
इस अवसर पर मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यशवंत भंडारी ने आचार्य श्रीजी के सानिध्य में ही मालवा जैन महासंघ की झाबुआ नगर की कार्यकारिणी का गठन करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन को अध्यक्ष, कमलेश कोठारी को महामंत्री एवं महेश संघवी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। यह नियुक्ति मालवा महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर की सहमति से की गई है। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों में आनंद जैन, आशिष जैन को लिया गया है। बाद आचार्य विश्वरत्न सागरजी ने मनोनीत पदाधिकारियों

का वाक्षेप कर उन्हें मालवा महासंघ के कार्यों को ओर आगे ले जाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता यशवंत भंडारी ने अध्यक्ष संदीप जैन एवं महामंत्री कमलेश कोठारी से झाबुआ शहर की पूरी कार्यकारिणी का विस्तार करने की बात कहीं। इस अवसर पर नवरत्न परिवार के अध्यक्ष अर्पित चौधरी, श्री संघ के सह-सचिव रिंकू रूनवाल, विपुल जैन सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!