Connect with us

झाबुआ

टीम का कप्तान अगर मजबूत हो तो सफलताए जरूर मिलती है

Published

on

एसपी विनीत जैन जिले में 14 जनवरी को पदस्थ हुए और लगभग 20 दिन हो चुके हैं इन 20 दिनों में एसपी विनीत जैन ने झाबुआ जिले की भौगोलिक स्थिति को समझने के साथ साथ क्राइम के कारणों का विश्लेषण किया और नियंत्रण पर योजना बनाई और किस प्रकार से इस जिले में पुलिस को सोशयल पुलिसिंग के हिसाब से कार्य करना है इस स्थिति को उन्हें धीरे-धीरे समझना शुरू कर दिया है एसपी जैन के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही जिले में पुलिस विभाग सक्रिय है और लगातार कार्रवाई कर रहा है एसपी जैन की कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है इसका नतीजा यह है कि इन 20 दिनों में उन्होंने न तो सिर्फ मूखबिर तंत्र की सूचना पर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा , बलकी पुरानी करंसी के साथ आरोपियों को भी बस स्टैंड से धर दबोचा ,वही वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश भी किया ,वही अपने विभाग की महिला आरक्षक को व्यापारी के साथ मारपीट करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित भी किया ,साथ ही साथ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने ब्लैक स्पॉट भी चिन्हित किए ,साथ ही महिला सुरक्षा पर केंद्रित शॉर्ट फिल्म को सरपंच ,तड़वी और पटेल को दिखाने की योजना भी बनाई , साथ ही जिला पुलिस ने चित्रगुप्त और यमराज के नाट्य प्रस्तुति के द्वारा हेलमेट की उपयोगिता और जन जागरूकता लाने का एक सफल प्रयास भी किया |

: अवैध शराब का जखीरा पकड़ा

जिले में अवैध शराब का कारोबार दिन दुगनी रात चुगनी की तर्ज पर बढ़ रहा है 23 जनवरी 2019 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने मेघनगर थाना क्षेत्र से से 8 किलोमीटर दूर रभांपुर चौकी के अंतर्गत बिजलपुर गांव के मकान पर छापा मार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा | जिसमें अंग्रेजी शराब व बीयर जप्त की गई पुलिस ने इस कार्रवाई में करीब 284 पेटी अवैध शराब पकड़ी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹ 5 लाख 27 हजार रुपये है

: . एसपी ने दुकानदार से हाथापाई करने वाली महिला आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया. महिला आरक्षक दुर्गेश बैरागी द्वारा शहर के मध्य अमन इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से एक नया मोबाइल खरीदा |नए मोबाइल में पुराने कांटेक्ट नंबर नहीं आने से और व्हाट्सएप नहीं चलने से महिला पुलिसकर्मी द्वारा 24 जनवरी को व्यापारी के साथ हाथापाई की और अभद्रता की और मोबाइल की जगह राशि का मांग की | महिला आरक्षक की सारी अभद्रता और हठधर्मिता सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई |सकल व्यापारी संघ के बैनर तले एक शिकायती आवेदन पुलिस कोतवाली झाबुआ और पुलिस अधीक्षक विनीत जैन को दिया गया साथ ही सीसीटीवी फुटेज को पेन ड्राइव में लेकर एसपी विनीत जैन को साैपा | एसपी ने फुटेज देखने के बाद सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश जारी करते हुए महिला आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया व जांच हेतु एसडीओपी को निर्देशित भी किया |

पुरानी करंसी का कारोबार करने वाली गैंग धराई 41 लाख 50 हजार की पुरानी करेंसी बरामद …. पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने 20 जनवरी को नोटबंदी के पहले चरण में आ रही पुरानी करेंसी का कमीशन बेस कारोबार करने वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया | मुखबिर की सूचना पर एसपी जैन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 आरोपीयाे के गिरोह से 1000 एवं 500 के नोट बदलवाने के लिए जा रहे थे वह शहर के बस स्टैंड पर खड़े थे पुलिस ने तत्काल छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपियों से करीब 41 लाख 50 हजार की पुरानी करेंसी बरामद की |पुलिस की सक्रियता से अवैध रूप से ले जा रहे हैं पूरानी करंसी को आरोपियों समेत जप्त किया |

: मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश ,6 आरोपीगिरफ्तार. दो पहिया वाहन चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी और पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए प्रयास भी कर रही थी इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश पर पुलिस द्वारा वाहन चोरों को पकड़ने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था और इसी कड़ी में 29 जनवरी काे अंतरवेलिया चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से बाइक चोरों को गिरफ्तार किया |पुलिस ने चोरों से 6 मोटरसाइकिल जप्त भी | पुलिस ने 6 बाइक चोर को गिरफ्तार कर 6 बाइक भी बरामद की | उक्त चोर लंबे समय से बाइक चोरी के कारोबार में लिप्त बताए जा रहे थे पुलिस द्वारा इन से गहन पूछताछ भी की जा रही है इस तरह एसपी की सक्रियता से वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ |
सोशल पुलिसिंग. ……………. पुलिस विभाग द्वारा यातायात सप्ताह के दौरान आंकड़ों की बाजीगरी करने के बजाय सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने दुर्घटनाओं के कारण जानने का प्रयास किया तथा यह पाया की तेज गति से वाहन चलने पर किन किन स्थानों पर वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे है पुलिस ने इस हेतु अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऐसे स्पॉट चिन्हित किए जहां लगभग हादसे होते रहते हैं ऐसे स्थानों पर लोक निर्माण विभाग के सहयोग से संकेतक लगाएं जाने के साथ ही स्पीड ब्रेकर भी बनाए जाएंगे |यह संकेतक जिले के झाबुआ , कल्याणपुरा , पेटलावद , मेघनगर ,काकनवानी राणापुर , कालीदेवी स्थान आदि थाना क्षेत्रों चिन्हित किए गए |जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे , स्टेट हाईवे और जिला मुख्यालय के रोड इसमें शामिल है इस तरह के स्पॉटों पर संकेतक लगाए जाने से व्यक्ति सतर्क हो जाएगा और वाहन की गति को धीरे कर लेगा जिससे दुर्घटना की संभावना खत्म हो जायेगी |
: महिला सुरक्षा अभियान पर केंद्रित फिल्म गांव के सरपंच तड़वी और पटेल को दिखाने की योजना……………. जानकारी अनुसार एसपी विनीत जैन ने सिंगरोली पदस्थापना के दौरान महिला जागरूकता व सुरक्षा अभियान पर एक शॉर्ट फिल्म भूल एक नसीहत का निर्माण कराया था तथा इस फिल्म के माध्यम से महिला जागरूकता लाने का प्रयास किया गया था और कुछ हद तक सफलता भी प्राप्त की थी अब इसी शॉर्ट फिल्म को झाबुआ जिले के गांव के सरपंच ,तड़वी और पटेल को दिखाया जाएगा और जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा | चूकि यह तीनों ही गांव में अहम भूमिका निभाते हैं ऐसे में जब इनको इस फिल्म को दिखायी जायेगी और महिला सुरक्षा के बारे में बताया जाएगा तो संभवत बदलाव आएगा |इस तरह एक और सफल प्रयास एसपी विनीत जैन के मार्गदर्शन में होने की उम्मीद है

नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से जन जागरूकता – आदिवासी बहुल जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना में मृत्यु दर में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला पुलिस ने एक नई पहल की |जिला पुलिस ने 30 व सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रारंभ के साथ ही एसपी विनीत जैन के नेतृत्व में एक नई शुरुआत करते हुए नाट्य प्रस्तुति ……..सड़क पर घूम रहा है यमराज.. बिना हेलमेट वालों की तलाश में ……. जिसमें चित्रगुप्त और यमराज के प्रस्तुतीकरण के द्वारा हेलमेट की उपयोगिता और जन जागरूकता लाने का एक प्रयास किया |

नाटक प्रस्तुति
30 व सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत के साथ ही यातायात पार्क के बाहर यातायात एवं पुलिस द्वारा मिलकर यातायात सप्ताह को लेकर विशेष रूप से तैयार किए नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें पुलिस कर्मचारियों द्वारा यमराज, चित्रगुप्त एवं यमदूत बनकर चार कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई, । दो मोटरसाईकिलों में आमने-सामने की भिड़त होती है। जिसमें एक मोटरसाईकिल चालक हेलमेट पहना होता है तो दूसरा नहीं। मौके पर पुलिस पहुंचती है। हेलमेट पहना चालक की सिर की सुरक्षा होने से मामूली चोटे आती है वहीं बगैर हेलमेट वाले वाहन चालक की मृत्यु हो जाती है। यमराज उसे लेने आते है। इस बीच पुलिस अधिकारी की यमराज से चर्चा होती है कि दूसरे वाहन चालक ने हेलमेट नहीं पहना था, इसलिए उसे सिर पर चोट आने से मौत हो गई, आप उसकी जान बक्ष दीजिए। बार-बार आग्रह करने से यमराज वाहन चालक की जान बक्ष देते है और हिदायत देते है कि अगली बार हेलमेट नहीं पहना तो वह उसे नहीं बक्षेंगे। इस नाटक की अतिथियों ने काफी सराहना की।

एसपी विनीत जैन ने अपने इस 20 दिन के कार्यकाल में सख्त पुलिस का नजारा भी दिखाया और नाट्य रूपांतरण के माध्यम से जन जागरूकता लाने का प्रयास भी किया जा रहा है कहा जाता है कि किसी भी टीम का कप्तान अगर मजबूत होगा तो उस टीम को सफलता जरूर मिलती है उसी प्रकार आज झाबुआ जिले को पुलिस कप्तान के रूप में विनीत जैन एक सशक्त कप्तान प्राप्त हुआ है और यदि पुलिस इनके मार्गदर्शन में निरंतर काम करती रही तो सफलता निश्चित ही पुलिस को मिलेगी |साथ ही साथ क्राइम पर भी कंट्रोल होगा और सोशल पुलिसिंग का नजारा भी देखने को मिलेगा |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ54 minutes ago

झाबुआ पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त किए

झाबुआ1 hour ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ2 hours ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर17 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर18 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!