Connect with us

झाबुआ

जैन सोशल ग्रुप मैत्री …..झाबुआ का शपथ ग्रहण समारोह और मोमेंटो अनावरण सम्पन हुआ……

Published

on

झाबुआ । शहनाई गार्डन 6 अप्रैल शनिवार को जैन सोशल ग्रुप मैत्री झाबुआ के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह और मोमेंटो अनावरण का कार्यक्रम स्थानीय शहनाई गार्डन में सम्पन्न हुआ। जिसमें पहली बार हर दम्पति सदस्य और उनके पूरे परिवार ने आगाज किया। सदस्यों और उनके परिवार को घर घर जाकर भेंट के साथ आमंत्रण पत्रिका देकर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती साधना भंडारी, शपथ प्रदाता- विजय जी सामोता, चेयरपर्सन इंदौर रीजन, सपन जी नाहटा चेयरमैन इलेक्ट इंदौर रीजन, योगेश अजमेरा, विपिन जी जैन, चेतन जी कटकानी, अशोक कासलीवाल सभी इंदौर रीजन से अतिथिगण पधारे थे। सभी अतिथियों का स्वागत चंदन तिलक और ढोल के साथ किया गया। जिसमे संजय सोनल कटकानी, अचल प्रिया कटकानी और अभिषेक नेहा मेहता की मुख्य भूमिका रही।
कार्यक्रम को आंनंद और उत्साव बनाने के लिये लाईव डीजे सांउंउ की भी व्यवस्था की गई। इसी के साथ ही स्वादिष्ट भोजन और कई नए व्यंजनों की तैयारिया नीरज गादिया, दीपक कटकानी, वैभव कटकानी, मनोज कटकानी के सानिध्य मैं की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती नैना मेहता ने स्वागत वंदना गीत से किया गया। इसके पश्चात् श्रीमती श्रुति सकलेचा (चतव) ने संचालन का कार्य संभाला। 7 नए दम्पतियों का स्वागत किया गया। . 2018-19 सत्र के अध्यक्ष दिनेश रुनवाल ने अपने विगत कार्यकाल की व्याख्या की। और मनोज बाबेल ने मैत्री सदस्यों को संबोधित कर सुझाव दीये। विजय सामोता ने आगामी सत्र 2019-21 के अध्यक्ष जय खुशबू भंडारी, सचिव मनीष निशीता कांठेड़, उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा रवि राठौर, मयंक रुनवाल, सह सचिव समकित भण्डारी , कोषाध्यक्ष विशाल कोठारी, पी आर ओ श्रीमती श्रुति सकलेचा , जाइंट पी आर ओ श्रीमती हरषी अंकुर छाजेड़ और सभी कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम की अगली कडी में मोमेंटो अनावरण में अतिथियों ने गौरव जैन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे नीरज गादिया काे जोन कोअर्डिनेटर नियुक्त किये गए। कार्यक्रम मे चार चांद लगाने के लिए इंदौर के मशहूर लाइव बैंड को बुलाया गया । जिसने पूरे समारोह को अपनी संगीत से खुशनुमा बना दिया। गार्डन और स्टेज की आकर्षित सुसजावत के लिए रवि राठौर का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नितेश कोठारी, रौनक घोड़ावत, अर्पित संघवी, अंकुर भंडारी, अमित जैन, विराट पितलिया, पराग रुनवाल, दीपक चौधरी, सुधीर श्रीमाली, निक्की जैन , सोनम जैन, सोनाली जैन, श्रद्धा जैन, हंसा कोठारी, खुशबू रुनवाल, निधि रुनवाल, और शीतल कटकानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

———————————————————-

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ13 hours ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ15 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ15 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ17 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ19 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!