Connect with us

झाबुआ

विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र की ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश आगे बढ रहे है। हमारा लक्ष्य सभी का सर्वांगण विकास – गुमानसिंह डामोर

Published

on

झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर का भव्याति भव्य स्वागत किया
सभी से भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिये कठोर परिश्रम का किया आव्हा
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के रतलाम- झाबुआ संसदीय सीट के लिये गुमानसिंह डामोर को प्रत्याशी बनाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर गडवाडा स्थित पेट्रोल पंप से उनकी स्वागत रैली निकाली जाकर प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर का जिले भर से आये पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों एवं श्री डामोर ने पुषपमालायें पहिना कर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा मिठाईया वितरित की गई । रैली के रूप में सभी पार्टीजन राजगढ नाका स्थित पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर जय घोष करते हुए माल्यार्पण किया तथा से सैकडो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मेघनगर नाका स्थित स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रतिमा पर पहूंचे जहां श्री डामोर सहित जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दिलीपसिंहजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । वहां से सीधे सुखदेव विहार कालोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय में श्री डामोर का पार्टीजनों की ओर से पुपमालायें पहिनाकर तथामिठाईया खिलाकर भव्य स्वागत किया गया ।
वहां से सभी कार्यकर्ताएवं पदाधिकारीगण लोक सभा कार्यालय कालेज मार्ग पहूंचे जहां गुमानसिंह डामोर, महेन्द्रसिंह चाचगू बन्ना, जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाशशर्मा सहित सभी ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी बाजपेयी, शयामा प्रसाद मुकर्जी, के चित्र पर माल्यार्पण किया । तथा वहां कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई ।

इस अवसर पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा का यह च्रुनाव बडा ही महत्वपूर्ण होकर कार्यकर्ताओं को आक्रामक एवं रक्षात्मक तरिके से अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा । श्री डामोर ने कहा कि हमे गांव गा्म एवं घर घर तक पहूंच कर पार्टी की तस्वीर को सकारात्मक तरिकसे पे करना है ।कांग्रेस पार्टी के आरोपों का शालिनता के साथ जवाब देकर लोगों को कांग्रेस की झुठी राजनीति के बारे मे बताना है । उन्हाेने कहा कि हमे उनका जवाब पूरी प्रमाणिकता के साथ देना हेै । हमारा इस चुनाव मे मुख्य मुद्दा राषट्रीयता का है व उसके बाद विकास को लेकर केन्द्र सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से लोगों को मिले लाभो की जानकारी देना है । श्री डामोर ने कहा कि भारतीय सेना के कार्य को लेकर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पार्टी को हमे जवाब देना है । राषट्रीयता की भावना ही वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण हे । उन्होने कहा कि हम विकासाल राट्र से विकसित राट्र की ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे आगे बढ रहे है । भाजपा के केन्द्र एवं पूर्व की प्रदेश सरकार ने जो काम किये है वे बेमसिल रहे है । कांग्रेस के60 साल एवं भाजपा के प्रदेश में 15 साल की सरकार में विकास द्रुत गति से हुआ है इसे हमे जनज न तकबताना होगा । श्री डामोर ने कहा कि प्रदेश मे 4 माह की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के राज में न तो बिजली है , न अनाज मिल रहा है, संबल जेसी योजना को बंद कर दिया गया है । गावों में सडकों आदि का मेंटेनेंस तक नही हो रहा है । समर्थन मूल्य पर किसानों की फसले नही बिक रही है गेहू चने की फसलों में किसानों 150 से 200 रूपये प्रति क्विंटल नुकसानी उठाना पड रही है । कांग्रेस की न्याय योजना केवल ढकोसले के अलावा कुछ नही है ।ऋण माफी के नाम पर किसानों से छलावा किया गया है तिा किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है ।राहूल गांधी ने दो लाख तक के किसानों के ऋण माफी 10 दिन मे करने का वादा किया था किन्तु आजत चार माह से अधिक समय हो गया किन्तु किसानों का ऋण माफ नही हुआ है । आज हालात यह हो गये है कि अब लोक फिर से दिल्ली में भाजपा की सरकार नदेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे बनाने की बात कह रहे है । इस माहौल को मजबुत करके इसे चुनाव मे वोट मे तब्दिल करना है । श्री डामोर ने आगे कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस का विरोध हो रहा है । और लोग अब फिर से भाजपा के प्रति अपना प्रखर विशवास र्दा रहे हे । उन्होने कहा कि देश के शहरों में भाजपा का माहाैल पूरी तरह अनुकुल है- गा्रमीण अंचलों में भी हमे उत्प्रेरक बनके काम करना है । भाजपा कार्यकर्ता की निर्मल एवं मीठी हो तथा मृदु संबधों के चलते हम सहज ही विजयश्री हांसील कर सकते है ।हम सभी एक ही परिवार के लोग है और आप सभी की आवाज के चलते मुझे भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व में भरोसा करके मुझे प्रत्याी बनाया है । आजादी के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं की आवाज एवं मांग पर मुझे जिम्मवारी सौपी गई है इसलिये हम सभी को संकल्प लेना है कि इस चुनाव में भाजपा को प्रचंड मतों से जीता कर पिछले सभी रेकार्ड को घ्वस्त करके इस सीट को भाजपा की बनाना है । उन्होने दावे के साथ कहा कि 25 मई को नरेन्द्रमोदी फिर से दे के प्रधानमंत्री के पद पर दुसरी बार शपथ लेगे । पूरे देश में चारो तरफ से भाजपा को व्यापक समर्थन मिल रहा है ।

इस अवसर पर महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव का शंंखनाद हो चुका है औ र हमारी जीत निचित है । नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना शत प्रतिशत तय है । हमे अंचलों में घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वातावरण का निर्माण करना है तथा कांग्रेस पार्टी कोहराना है । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाशशर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वागत भाण में कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल मे हुए जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देकर लोगो को भाजपा को जीत दिलानें के लिये प्रेरित करना है ।हमारा प्रत्याशी सर्वमान्य होकर पूरे संसदीय क्षेत्र में उन्हे व्यापक समर्थन मिल रहा है ।यह जीत ऐतिहासिक जीत साबित होगी और नरेन्द्रमोदी पुनः प्रधानमंत्री बनने जारहे है इसमे कोई सांय नही है ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए थांदला के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने भी संबोधिपत करते हुएसभी को एक जूट होकर गुमानसिंह डामोर को प्रचण्ड मतों से संसदीय सीट से विजयश्री दिलानें का आव्हान करते हुए कहा कि श्री डामोर की जीत निचित है । उन्होने कहा कि गुमानसिंह डामोर सर्वथा योग्य एवं जनप्रिय व्यक्तित्व होकर पूरे संसदीय सीट पर इन्हे व्यापक समर्थन मिल रहा है । माही से मथवाडा एवं रतलाम के सैलाना अंचल तक भाजपा का इस बाद लोकसभा में परचम लहराना तय है । इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्षसुरेन्द्र सिंह मोटापाला ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
श्री डामोर के स्वागत समाराहे के अवसर पर रतलाम सहित पूरे जिले से भाजपा पदाधिकारियों , महिला नेत्रियों ने सहभागीता की । इस अवसर पर कल्याणसिंह डामोर, ओ पी राय मूलचंद बामनिया, आरती भानपुरिया, प्रवीण सुराणा, भूरू चौहान, हरू भूरिया, धन्ना डामोर, आरती भानपुरिया, सुीला भाबर, राधा वसु्रनिया, श्रुति हिहोर, प्रफुल्ल गादिया, संजय टांक प्रांत अग्रवाल, गोविन्द डामोर, पवन जेन, जुवानसिंह गुण्डिया, माया सोलंकी, सुनिता भूरिया, ठा. महेन्द्रसिंह, कलमसिंह भाबर, बहादूर हटिला, फकीरचंद राठौर, पुरूोत्तम प्रजापत, अनोखीलाल मेहता, कृणपालसिंह, बबुल सकलेचा, इराद कुरेी,यामा ताहेड, रसहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रफुल्ल गादिया ने किया तथा आभार प्रर्दान शयामा ताहेड ने माना ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर11 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट11 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ13 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ15 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ15 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!