Connect with us

झाबुआ

बच्चे आधार कार्ड के लिए कतारों में ……………………………….. बैंकों के बाहर रात में आकर सो रहे हैं ताकि सुबह नंबर आए ……… शिक्षकों द्वारा प्रोफाइल बनने पर ही विद्यार्थियों को एडमिशन देने की बात कही जा रही है…………..

Published

on

झाबुआ- जिला मुख्यालय पर आधार केंद्रों की कमी के कारण लोगों को और बच्चों को कतारों में खड़े होना पड़ रहा है और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आधार केंद्रों की कमी के कारण बैंकों में लंबी-लंबी कतारें लग रहे हैं आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए आसपास के लोग गांव से आकर बैंकों के बाहर सो रहे हैं और नंबर लगा रहे हैं फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है सबसे ज्यादा परेशान स्कूली विद्यार्थी हो रहे हैं क्योंकि उनकी प्रोफाइल आधार में पूरी जानकारी के बाद ही बनेगी और जिन विद्यार्थियों की प्रोफाइल नहीं बनी हुई है उन बच्चों को स्कूलों में प्रवेश भी नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण विद्यार्थी के साथ-साथ उनके पालक भी परेशान हैं

आधार कार्ड की त्रुटियों में सुधार करने के लिए एक बार फिर लोगों को और बच्चों को कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है और घंटों कतारों में खड़े रहने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है शहर में सिर्फ तीन बैंकों द्वारा ही आधार कार्ड का काम किया जा रहा है राजवाड़ा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया, रामकृष्ण नगर स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक और राजगढ़ नाका स्थित आईसीआईसीआई बैंक द्वारा आधार कार्ड का काम किया जा रहा है तीनों आधार केंद्र पर लगभग 50 से 60 लोगों की समस्या का ही समाधान हो पा रहा है जबकि इसमें सुधार करने वाले और नए आधार कार्ड बनाने वाले की संख्या 4 से 5 गुना है शहर के रामकृष्ण नगर में स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में किसी कारण आधार कार्ड का कार्य मंगलवार के दिन व बुधवार के दिन भी नहीं हो पाया था जिससे आसपास के ग्रामीण जन परेशान होते रहे | वही राजवाड़ा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया में आधार कार्ड का काम चल रहा है इस आधार केंद्र पर ग्रामीण जन शाम ढलते ही बैंक पहुंचकर बैंक के बाहर कतार लगाकर रात में सो जाते हैं अल सुबह करीब 8:00 बजे कर्मचारी द्वारा करीब 25 लोगों को टोकन दिया जाता है बाकी लोगों को दूसरे दिन इंतजार करना पड़ता है कई बार तो 4 से 5 दिन में नंबर लग पाता है वही राजगढ़ नाका आईसीआईसीआई बैंक आधार केंद्र पर बुकिंग सिस्टम के तहत कार्य किया जा रहा है वही रोजाना 20 लोगों के आधार कार्ड का कार्य किया जाता है वहां पर 30 जुलाई तक की बुकिंग फुल है |

विद्यार्थियों को स्कूलों में प्रवेश हेतु प्रोफाइल बनानी है. ………. बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराने जैसे कार्यों के लिए आधार की जरूरत पड़ती है सही आधार के अभाव में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उनकी प्रोफाइल , आधार में पूरी जानकारी के बाद ही बनेगी जब तक प्रोफाइल पूरी नहीं बनेगी तब तक विद्यार्थी को छात्रवृत्ति व अन्य शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा | इस तरह विद्यार्थी प्रोफाइल के लिए आधार कार्ड में सुधार के लिए परेशान हो रहे हैं |कई बच्चों के आधार कार्ड में जन्म तारीख , तो किसी के आधार में पता सही नहीं , तो किसी के आधार में नाम में त्रुटि इस तरह विद्यार्थी संशोधन कराने के लिए भटक रहे हैं प्रोफाइल नहीं बनने की स्थिति में स्कूलों में बच्चों को प्रवेश ही नहीं दिया जा रहा है | विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके पालक भी परेशान हैं |

अधिकांश आधार कार्ड में सुधार की आवश्यकता लोगों को पैन कार्ड ,पासपोर्ट , बैंक खाता खुलवाना स्कूलों में प्रवेश अादि के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है अधिकतर लोगों के आधार कार्ड में नाम , पता, पिता का नाम ,खुद के नाम में स्पेलिंग सुधारना आदि गलतियों को दूर करने के लिए आधार में संशोधन की जरूरत पड़ती है और इस हेतु इन आधार केंद्रों पर जाकर इसमें सुधार करना पड़ता है आधार केंद्र की कमी के कारण ग्रामीण जन और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे सुधार कार्य के लिए भटक रहे हैं सुधार नहीं होने की स्थिति में उन्हें स्कूलों में प्रवेश भी नहीं दिया जा रहा है जबकि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिया जाना चाहिए लेकिन शिक्षक बच्चों को प्रोफाइल बनाने के बाद ही प्रवेश देने की बात कर रहे हैं |

विद्यार्थी और ग्रामीण जन परेशान होते रहे 1.अल्केश अमलियार कक्षा 9वी का विद्यार्थी निवासी मातासुला अपने आधार कार्ड में नाम सही कराने के लिए विगत 5 दिनों से राजवाड़ा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के आधार केंद्र पर आ रहा है. 2.विद्यार्थी विकास सिंघाडीया निवासी बरोठ व पिंटू सिंघाडीया विगत 3 दिनों से अपने आधार में जन्मतिथि में सुधार हेतु राजवाड़ा चौक बैंक ऑफ इंडिया के आधार केंद्र पर आ रहे है.| 3.विकास खराड़ी व विशाल खराड़ी गांव केलझर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर एंट्री कराने हेतु 8 दिन से परेशान हो रहे हैं | 4.सोनिया भुरिया व सरिता भूरिया निवासी खेड़ा विगत 4 दिन से आधार कार्ड में फोन नंबर की एंट्री हेतु आधार केंद्र बैंक ऑफ इंडिया पर आ रहे हैं 5.कमेश भाबोर निवासी नल्दी छोटी व राजू भूरिया निवासी गोला छोटी विगत 8 दिन से जन्म तारीख में सुधार हेतु बैंक ऑफ इंडिया के आधार केंद्र पर आ रहे हैं लेकिन अब तक नंबर नहीं आया | 6.उदेश मसानिया विगत 5 दिनों से आधार कार्ड में पता में संशोधन हेतु बैंक ऑफ इंडिया के आधार केंद्र पर आ रहे हैं लेकिन अब तक नंबर नहीं आया | 7.रविका गुंडिया निवासी रंगपुरा कॉलेज में ऐडमिशन हेतु प्रोफाइल में जन्म दिनांक सही कराने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के आधार केंद्र पर रात 2:00 बजे से कतार में खड़ी हूं नंबर आएगा या नहीं मालूम नहीं | 8. मनीता भूरा निवासी अंतरवेलीया स्कूल में प्रवेश हेतु प्रोफाइल के लिए आधार में जन्म तारीख सही कराने के लिए आधार केंद्र पर आई हूं | 9. नारू डामोर निवासी गोला छाेटी उम्र लगभग 70 वर्ष मंगलवार रात्रि 10:00 बजे से अपने पोती के आधार कार्ड में जन्म तारीख में संशोधन करने हेतु आया हूं और विगत आठ रोज से परेशान हो रहा हूं| 10. संतोष वसुनिया उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी डूमपाडा अपनी पोती के आधार कार्ड में जात सही कराने के लिए रात्रि 2:00 बजे से आधार केंद्र पर आई हूं विगत 5 राेज से परेशान हूं | 11 .प्रकाश खराड़ी निवासी केल्जर अपने पुत्र राकेश खराड़ी के नाम सही कराने के लिए रात्रि 3:30 बजे से आधार केंद्र पर आई हूं विगत 3 दिन से परेशान हूं |

इसके अलावा ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो इन तीन आधार केंद्रों पर आधार में नाम ,पता ,जन्मदिनांक आदि मे संशोधन के लिए भटक रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और न ही कोई सुनवाई की जा रही है जिससे ग्रामीण जन परेशान है व विद्यार्थी प्रोफाइल के लिए परेशानी है क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देगा या यह विद्यार्थी यूं ही प्रोफाइल के लिए भटकते रहेंगे ?

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ7 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ7 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ7 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर9 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ11 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!