झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट
पहले केंद्र सरकार के वचन-पत्र अनुसार किए गिनवाएं बाद बेमतलबी प्रोपोगोंडा करे
झाबुआ। झाबुआ जिले सहित संपूर्ण मप्र में कमलनाथ सरकार के वचन-पत्र की अर्थी भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा निकाले जाने पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने इसका पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा देश और मप्र की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहीं है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा कमलनाथ सरकार के वचन-पत्र की अर्थी निकाल रहीं है वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के किए गए वादों में से कितने वादे पूरे हुए, पहले इसका आंकलन करके पता लगाए कि स्वयं अपनी पार्टी की सरकार की अर्थी यात्रा कब निकालेगी।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री फिटवेल ने भाजयुमो के गत 27 जुलाई, शनिवार को पूरे प्रदेश में किए गए मप्र सरकार के विरोध प्रदर्शन को बेमतलबी बताते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश में बेहतर से बेहतर कार्य कर रहीं है। मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ हर वर्ग का ध्यान रखते हुए उनके लिए जन-कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रहे है, जो भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों को हजम नहीं हो रहीं है। वह अपनी कुटनीतिक चाल चलकर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है।
भाजपा सरकार ने 15 वर्षों में प्रदेश को कर्जें में डूबाया
जिला प्रवक्ता श्री फिटवेल ने आगे बताया कि मप्र की कांग्रेस सरकार ने अपने वचन-पत्र के 75 प्रतिशत वादे पूरे किए है और जो रह गए है, उन्हें भी पूर्ण करने की ओर सरकार अग्रसर है। अपने बयान में प्रवक्ता श्री फिटवेल ने आगे कहा कि भाजपा ने अपने 15 वर्षीय कार्यकाल में प्रदेश को कर्जं में डूबाने का काम किया है। वहीं कांग्रेस सरकार इस कर्जे से परदे को निरंतर उबारने का प्रयास कर रहीं है।
केंद्र सरकार ने मप्र की जनता के साथ किया सौतेला व्यवहार
भाजयुमो द्वारा कांग्रेस के वचन-पत्र की अर्थी निकालने पर कटाक्ष करते हुए श्री फिटवेल कहा कि यह समय कमलनाथ सरकार की अर्थी निकालने का नहीं है, बल्कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सत्ता में आने से पूर्व किए गए कितने वादे अब तक पूरे किए, यह देश की जनता को बतलाने का है। प्रवक्ता श्री फिटवेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 2677 करोड़ रूपए की राशि मप्र सरकार को नहीं देते हुए प्रदेश की जनता के साथ कठुराघात कर सौतेला व्यवहार किया है।
केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया एवं कालाधान वापस लाने के दावे खोखले
वहीं मेक इन इंडिया का नारा देकर चायना के प्रोडक्ट की खरीदी देश में बढ़ाने का काम केंद्र सरकार कर रहीं है। मोदी सरकार ने अपने 5 वर्ष पूर्ण कर लिए और दूसरी बार भी जब देश में सरकार बनाने का मौका मिला तो फिर भी 2014 में किए अपने वादे 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने, बुलेट ट्रेन, 100 स्मार्ट सिटी, धारा 370, लोकपाल बिल, कालाधन वापस लाने जैसे मुद्दों पर भी केंद्र सरकार अब तक पूरी तरह से विफल रहीं है, इसलिए भाजपा और उनके सहयोगी संगठन भाजयुमो को मप्र की कांग्रेस सरकार की भृत्सना करने के पहले खुद की सरकार के गिरेबान में झांककर देखने की आवशयकता प्रतीत होती है।
फोटो 008 -ः साबिर फिटवेल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता झाबुआ।