Connect with us

झाबुआ

देशभक्ति एवं सदभावना के तरानो ने बांधा समा ………………….. प्रभारी मत्री श्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

Published

on

झाबुआ स्वतंत्रता दिवस 15 अ्रगस्त समारोह का आयोजन डीआरपी लाईन पुलिस परेड ग्राउण्ड झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने नृत्य, देश भक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देश भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने मुख्य मंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में परेड ने हर्ष फायर एवं जय घोष किया एवं मार्च पास्ट किया।

मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पी टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों विद्याथि्र्यों, समारोह में प्रदर्शन करने वाले परेड दलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेन्द्र चौहान श्री हरिश कुण्डल एवं डॉ. गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति डामोर, झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, सभी विभागों के शासकीय सेवक जनप्रतिनिधिगण, विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

समारोह में ये हुवे पुरस्कृत
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न विभागों के शासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर परेड प्रदर्शन प्रथम पुरस्कार एसएएफ प्लाटून 15 वी वाहिनी को, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल झाबुआ को, तृतीय पुरस्कार होमगार्ड बल एवं वन रक्षक को प्रदाय किया गया एवं सभी परेड दलों को सहभागिता पुरस्कार दिया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ को, द्वितीय पुरस्कार शा. कन्या. उ. मा. वि. झाबुआ को, तृतीय पुरस्कार कन्या शिक्षा आवासीय परिसर झाबुआ को प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी, कर्मचारियो में श्री मलसिंह डामोर पटवारी, श्री सवेसिंह गामड कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग झाबुआ, श्री बीपी साल्वे परियोजना यंत्री, पीआईयू झाबुआ,, श्रीमति देविका परमार खनिज अधिकारी खनिज विभाग झाबुआ, श्री नानसिंह सिंगाड 251 नगर सैनिक होमगार्ड, श्री मोईनुदीन काजी वाहन चालक, अनुविभागीय कार्यालय थांदला, श्री शयामलाल मोरी भृत्य. कलेक्टर कार्यालय झाबुआ, श्री शंकर कनेश खनिज निरीक्षक,खनिज विभाग झाबुआ, श्री अजय परिहार सहायक तकनिकी प्रबंधक कृषि विभाग झाबुआ, श्री एमडी भारती जिला फ्लोरोसिस कन्सल्टेट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झाबुआ, श्री ओमप्रकाश पाटीदार शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक झाबुआ, , श्री मुकेश चौहान वसूली सहायक नगरपालिका परिषद झाबुआ आदि अनेक विभागों के कर्मचारी भी पुरस्कृत हुए !

प्रभारी मंत्री ने भगोर में बच्चो के साथ भोजन किया
झाबुआ -स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माध्यमिक विद्यालय भगोर में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, पूर्व सांसद श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा सहित जनप्रतिनिधि मीडिया प्रतिनिधि एवं अधिकारियो ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया एवं बच्चो को भोजन परोसा भी। भोजन के बाद प्रभारी मंत्री ने स्कूल परिसर में पौधा रोपण भी किया।

,

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!