झाबुआ से नरेंद्र राठौर व पीयूष गादीया की रिपोर्ट….
झाबुआ । विधानसभा झाबुआ के उप चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में दावेदारी करने वालों में एक ऐसा नाम सामने आया है, जो किसी के भी परिचय का मोहताज नही है । कांग्रेस पार्टी में टिकीट को लेकर चल रही अन्दरूनी लडाई के बीच स्नातक शिक्षा प्राप्त अति विनम्र एवं गा्मीण परिवेश मे जिनका लम्बे राजनैतिक जीवन के जनाधार के कारण आदिवासी समाज की श्रीमती महाश्वेता मोहनिया जिन्हे सब लोग गंगा मोहनिया के नाम से जानते है के द्वारा भी कांग्रेस पार्टी से उप चुनाव में झाबुआ विधायक पद के लिये
टिकीट की दावेदारी करने के समाचार प्राप्त हुए है । 44 वर्षीय श्रीमती गंगा मोहनिया वर्ष 1995 से ही कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्यता प्राप्त करने के बाद से ही एक सशक्त महिला नेत्री के रूप में उभरी है ।
कांग्रेस पार्टी में जहां उन्हे मुख्यमंत्री कमलनाथ का आशीर्वाद प्राप्त है वही पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया के साथ रह कर उन्होने जिले एवं लोकसभा क्षेत्र की राजनीति में अहम भूमिका का जिम्मेवारी पूर्वक निर्वाह किया हे । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि श्रीमती गंगा मोहनिया गा्मीण अंचलों में ठेठ उनकी ही बोली में अपने पन के साथ मिलती रहती है और लोगों
की समस्याओं को हल करवाने में उनकी भूमिका का नकारा नही जासकता है। गा्मीणजन इन्हे महाश्वेता की बजाय गंगा बेन के नाम से ही जानते है ।
जिले भर की गा्म पंचायतों , ब्लाकों, तहसील स्तरीयएवं जिला स्तरीय कांग्रेस की सभाओं के साथ ही पूर्व शिवराजसिंह सरकार के कार्यकाल में
विरोध प्रदर्शन में अग्रणी भूमिका निभाती रही है । संसदीय निर्वाचन में भी उनके जिम्मे सौपे गये क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को भाजपा से कही अधिक बढत मिली थी । राजनीति के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी गंगा मोहनिया ने काफी सराहनीय काम किये है तथा कुरूतियों को लेकर उन्होने अंचल मे जो जन जागरण का कार्यक्रम संचालित किया था उसकी आज तक चर्चा होती रहती है । गंगा मोहनिया को कांग्रेस संगठन में प्रदेश संगठन से लेकर जिला स्तरीय संगठन मे कई पदों से नवाजा गया है । कांग्रेस पार्टी में रह
कर उन्होने अपनी राजनीति परिपक्वता का भी परिचय भी दिया है । वर्ष 1995 से अपने राजनैतिक कदम में पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई ।वर्ष 2000 में जिला पंचायत झाबुआ में वार्ड 1 से वे जिला पंचायत की सदस्या के रूप मे निर्वाचित हुई थी । तथा इस पद पर रहते हुए वर्ष 2000 में स्वास्थ्य विभागीय समिति की अध्यक्षता का दायित्व भी बखुबी निभाया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 2006 से 2011 तक श्रीमती गंगा मोहनिया प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस के दायित्वों को भी बखूबी निभा चुकी है । वर्ष 2011 से
रतलाम विधानसभा एवं नगरपालिकाओ के निर्वाचन में इन्हे सभाऐ आयोजित करने का दायित्व मिला था और इस दौरान अपने दायित्व को निभाकर कांग्रेस को
विजयी बनाने में सफल रही ।
इनकी सक्रियता को देखते हुए लोकसभा निर्वाचन
2019 मे झाबुआ एंव अलिराजपुर संसदीय क्षेत्र हेतु इन्हे प्रभारी नियुक्त किया गया । वर्तमान में भी रतलाम झाबुआ अलिराजपुर सहित पूरे संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रचार मे सभी तहसीलो की चुनावी रैलियों मे पुरी सक्रियता के साथ नेतृत्व किया तथा कांग्रेस पार्टी के लिये अपनी सेवायें देने में सफल रही । श्रीमती मोहनिया वर्तमान में भी प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाह कर रही है । श्रीमती गंगा मोहनिया एक सौम्य, मृदृ स्वभाव के साथ ही जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन कर उनका निराकरण करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है । ऐसी र्योग्य महिला को विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकीट देने के लिये ग्रामीण
अंचलों सहित नगरीय क्षेत्रों से भी आवाजे बुलंद हो रही है । यदि श्रीमती गंगा मोहनिया को कांग्रेस पार्टी टिकीट देती है तो गुटबाजी से परे होने एवं इनकी साफ सुथरी छबि होने के चलते ये निश्चित ही उप चुनाव में
कांग्रेस का परचम लहरा सकती है।
फोटो- श्रीमती महाश्वेता उर्फ गंगा मोहनिया