Connect with us

झाबुआ

जिलेभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने एकजुट होकर रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचकर मप्र के मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, ………… सात सूत्रीय मांगे रखी

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट……..
संघ की जिला स्तरीय नवीन कार्यकारिणी का किया गया गठन
झाबुआ। मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ जिला इकाई झाबुआ (संबंद्ध भारतीय मजूदर संघ) के बेनर तले जिलेभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने 13 फरवरी, गुरूवार को दोपहर शहर के डीआरपी लाईन स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर एवं एकजुट होकर यहां सभा का आयोजन कर बाद रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचकर मप्र के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम डॉ. अभयसिंह खराड़ी को सौंपा। इस दौरान संघ की नवीन जिला कार्यकारिणी भी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गंगा गौयल के नेतृत्व एवं उपस्थिति में गठित की गई। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ का जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा मनोनीत होने पर उनका भी पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।
गुरूवार को जिलेभर की आंगनवाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं ने अपने कार्य से सामूहिक अवकाश लेकर सभी दोपहर 12 बजे ही से डीआरपी लाईन स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क पर एकत्रित होना आरंभ हो गई थी।यहां सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के एकजुट होने के बाद सभा का आयोजन हुआ। जिसमें संघ की प्रदेश सदस्य श्रीमती गंगा गोयल ने संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से अपने अधिकारों और मांगों को लेकर एकजुट होने का आव्हान किया। इस अवसर पर उपस्थित नरेन्द्र मोदी विचार मंच एवं आदिम जाति समाज सुधारक महिला समिति से जुड़ी श्रीमती निर्मला गोलाने ने भी महिलाओं की एकजुटता पर बल दिया तथा सभी से भारत माता और वंदे मातरम् के सामूहिक जयघोष लगवाएं।
नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ
बाद मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महासंघ की नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन संघ की प्रदे महामंत्री संगीता श्रीवास्तव की अनुसां एवं प्रदे कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती गंगा गोयल की उपस्थिति में हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष कमला डिंडोर, जिला उपाध्यक्ष ज्योतसना दीक्षित ,सावित्री खडि़या एवं पुष्पा निनामा, जिला मंत्री जया वसुनिया, जिला सह-मंत्री गायत्री सीनम, बसंती भूरिया एवं लीला भयडि़या, कोषाध्यक्ष प्रिया गोयल के साथ कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती केसरी भूरिया, शांतिबाई, बसंती भूरिया, लीला मेड़ा, मीरा मालवीय, कमलाबाई, कंचन गोहिल, धनबाई देवाड़ा, लीला मोर्य, मार्या देवदा, पास्केल डामोर, लीला शैतान को बनाया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर भारतीय मजूदर संघ के प्रदे महामंत्री केपी सिंह की अनुसां पर संघ का जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा मनोनीत होने पर कर सभी नव-मनोनीत पदाधिकारी-सदस्यों का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन
सभा बाद यहां से सभी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने जमकर नारेबाजी के साथ रैली निकाली, जो कलेक्टोरेट पहुंचने पर यहां प्रदे के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम डॉ. खराड़ी को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन संघ की प्रदे सदस्य श्रीमती गंगा गोयल, जिलाध्यक्ष कमला डिंडोर, जिला मंत्री जया वसुनिया, उपाध्यक्ष जयोत्सना दीक्षित, पुष्पा निनामा, सह-मंत्री बसंती भूरिया एवं गायत्री सिनम के नेतृत्व में दिया गया।
7 सूत्रीय मांगे रखी……….
जिसमें आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का उल्लेख करते हुए 7 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से सभी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने, सामान्य प्रासन विभाग के आदेों का पालन सुनिचित करते हुए आईसीडीएस कार्यों के अतिरिक्त उन्हें अन्य कोई कार्य नहीं करवाया जाने, जब तक आंगनवाड़ी कर्मियों को शासकीय घोषित नहीं किया जाता है, तब तक अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त किए जाने के नियम में िथिलता बरती जाने, सामाजिक सुरक्षा के तहत पीएफ, पेंन, ग्रेज्यूटी एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाने, वर्तमान में लागू मानदेय एवं पोषाहार राा का भुगतान प्रतिमाह 5 तारिख तक सुनिचित करने एवं जिले की समस्त मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मेन आंगनवाड़ी पर प्रमोन किए जाने, 1500 रू. राज्य सरकार द्वारा काटे गए है, उसे स्टीमर समेत 5 तारिख तक जमा किए जाने आदि रखी गई।

फोटो 008 -ः आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ की जिला स्तरीय नवीन कार्यकारिणी का गठन कर सभी महिलाओं को पुष्पामालाओं से स्वागत किया गया।

फोटो 009 -ः आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने एकजुट होकर जमकर नारेबाजी भी की।

फोटो 010 -ः कलेक्टोरेट में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम डॉ. खराड़ी को सौंपा ज्ञापन।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!