Connect with us

झाबुआ

आरके टेलर द्वारा नि:स्वार्थ भावना से मास्क बनाकर नि:शुल्क किया जा रहा वितरण………………… मानव सेवा का एक ज्वलंत उदाहरण……….

Published

on


कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए राजेन्द्र (पप्पू) चौहान अपनी दुकान पर मास्क बनाकर निःशुल्क कर रहे वितरण, निःस्वार्थ कार्य की पूरे शहर में की जा रहीं सराहना

झाबुआ। कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए शहर के सज्जन रोड़ पर स्थित आरके टेलर के संचालक राजेन्द्र (पप्पू) चौहान द्वारा दिन-रात मेहनत कर सिलाई कर मास्क बनाकर इसका निःशुल्क रूप से वितरण शहर के लोगो को किया जा रहा है। एक तरफ जहां मौका का फायदा उठाते हुए कई मेडिकल व्यवसायी व अन्य द्वारा अधिक दाम लेकर मास्क बेचे जा रहे है और कुछ तो फोटो सेशन के लिए मास्क वितरित कर रहे हैं लेकिन उसी बीच सेवा भावना के दृष्टिगत राजेन्द्र (पप्पू) चौहान ने अपनी दुकान पर मास्क बनाकर इनका निःशुल्क वितरण कर मानव सेवा ही माधव सेवा का परिचय दे रहे है। अभी तक 2700 मास्क बनाकर वितरित कर चुके हैं और करीब 4000 पुलिसकर्मियों के लिए मास्क बनाने का काम चल रहा है |
राजेन्द्र (पप्पू) चौहान से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि 21 मार्च से उन्होंने अपनी दुकान पर यह कार्य शुरू किया है। उनके इस कार्य में पूर्ण सहयोग उनके छोटे भाई उमेश चौहान, दुकान पर आसपास के क्षेत्रों से पदस्थ किए गए कर्मचारियों में सन्नू शर्मा, रवि मकवाना, राजूभाई, प्रकाश डामोर, पुलिस विभाग से आरक्षक रमेश कमेश, शिक्षिका विमलादेवी आदि द्वारा प्रदान किया जा रहा है। सभी के सहयोग से वह निःस्वार्थ भाव से यह सेवा कर रहे है।

निःशुल्क 2700 मास्क का किया जा चुका है वितरण, करीब 4000 पुलिसकर्मियों के लिए मास्क तैयार किए जा रहे हैं

राजेन्द्र चौहान ने बताया कि वह अभी तक 2700 मास्क का निःशुल्क वितरण अभी तक कर चुके है। जिसमें जिला चिकित्सालय में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों, मौहल्लेवासियों, व्यापारियों के साथ जहां से भी उन्हें फोन पर सूचना प्राप्त हो रहीं हे, उन्हें निःशुल्क रूप से मास्क का वितरण कर कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए लोगों की आवश्यक मद्द की जा रहीं हे। वह फिलहाल अपनी दुकाने पर झाबुआ जिले में लॉक डाउन के बीच जिले की जनता के लिए निःस्वार्थ सेवाएं देने वाले करीब 4 हजार पुलिस कर्मियों के लिए मास्क तैयार कर रहे है। इसके साथ ही उनकी जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों को भी निःशुल्क मास्क वितरण करने की योजना है। एक और जहां कई मेडिकल व्यवसाई और अन्य व्यापारी मौके का फायदा उठाकर मास्क की मूल कीमत के दो से 3 गुना अधिक कीमत वसूल कर रहे हैं और कई तो फोटो सेशन के लिए मास्क वितरित कर रहे हैं लेकिन राजेंद्र चौहान द्वारा इन सबसे परे हटकर मानव सेवा का एक ज्वलंत उदाहरण पेश किया है आरके टेलर द्वारा इस कार्य के लिए संपूर्ण शहर में इनकी भुरी भुरी प्रशंसा की जा रही है |

सर्वोदय कला मंडल के सदस्यों ने प्रदान किया सहयोग

मास्क बनाने के लिए वह कपड़ा अपनी दुकाने से उपयोग करने के साथ जरूरत पड़ने पर शहर के लोग भी कपड़ा एवं आवष्यक सामग्री उपलब्ध करवा रहे है। 24 मार्च, बुधवार को उनके इस कार्य में सहयोग सर्वोदय कला मंडल के सदस्यों में अभिजीत यादव, वाहिद शेख, पियूष पटेल, अनमोल नागर, मनीष व्होरा, जयेश पटेल, लोकेश सावलानी, हितेन्द्र बुंदेला, पम्मी, यतिन्द्र राठौर आदि द्वारा प्रदान किया गया एवं उनके इस कार्य की सराहना की गई। उनका मास्क बनाकर निःशुल्क वितरण का कार्य आगामी दिनों में जारी रहेगा।

मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के लिए राजेंद्र चौहान को मेरी ओर से शुभकामनाएं |

मनीष व्हाेरा, मित्र , झाबुआ |

शहर में जहां एक और मास्क के मूल कीमत से 2 से 3 गुना अधिक राशि वसूली जा रही है वहीं इस तरह निशुल्क वितरण करना अपने आप में अनुकरणीय | राधेश्याम पटेल , मीडिया प्रतिनिधि , झाबुआ |

मैं राजेन्द्र चौहान को सलाम करता हूं जिसने मानव सेवा के इस अनुकरणीय कार्य में मास्क का नि:शुल्क वितरण कर एक ज्वलंत उदाहरण पेश किया |कुछ लोगों का मास्क वितरण फोटो सेशन तक ही सीमित है |

पीयूष गादीया, झाबुआ |

नि:स्वार्थ भावना से मास्क बनाकर नि:शुल्क वितरण करना मानवता की एक अनूठी मिसाल है |

तेरापंथ सभा अध्यक्ष ,पंकज कोठारी ,झाबुआ |

देश में आपातकाल के समय, वह अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं वह हमारे व्यापारी संघ का सदस्य है और हमें उस पर गर्व है |

नीरज राठौर, अध्यक्ष व्यापारी संघ, झाबुआ |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!