Connect with us

झाबुआ

आपदा प्रबंध समिति की बैठक में अंडे का मुद्दा छाया रहा…..

Published

on

झाबुआ -जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई |बैठक में मुख्य अतिथि सांसद गुमान सिंह डामोर उपस्थित थे |साथ ही अतिथि के तौर पर विधायक कांतिलाल भूरिया , थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया , पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा भी उपस्थित थे | इसके अलावा सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ,भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, नूरुद्दीन भाई पिटाेलवाला , साबिर फिटवेल सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे |
बैठक को दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रारंभ करते हुए कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने लॉक डाउन के दौरान किन-किन वस्तुओं को छूट दी जाना है या नहीं …. इसको लेकर उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपने विचार साझा करने काे कहा |कई गणमान्य नागरिकों ने लाक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं में छूट देने के लिए अपने विचार व्यक्त किए| वही इस आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अंडे का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा | एक तरफ कोराेना वायरस की रोकथाम के लिए अति आवश्यक वस्तुओं को दी जाने वाली छूट के बारे में विचार विमर्श किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर कुछ गणमान्य नागरिक ने अंडे को लाने ले जाने के लिए छूट के बारे में अपनी बात जिलाधीश महोदय से रखी |

मेडिकल एसोसिएशन से मनोज बाबेल ने संक्रमित क्षेत्र से आने वाली सब्जियों को पूर्ण प्रतिबंध रखने की मांग रखी, तो वही रोटरी क्लब अध्यक्ष हिमांशु त्रिवेदी ने वर्तमान लोक डॉन के साथ आवश्यक वस्तुओं की ही होम डिलीवरी के साथ लाकडाउन आगे बढ़ाने की बात रखी | साथ ही कुछ विशेष वस्तुओं को लाकडाउन में छूट न देने की बात भी कही | वही व्यापारी पीयूष गादीया ने भी जिला प्रशासन के नेतृत्व में लॉक डॉन को पूर्णतः सफल बताते हुए उसे वर्तमान प्रारूप में ही आगे बढ़ाने की बात कही | साथ ही जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा के नेतृत्व में लाकडाउन पूर्णतः सफल रहा इसके लिए जिला प्रशासन को बधाई भी दी | बैठक को पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा ,थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया ,झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने भी संबोधित किया | सांसद गुमान सिंह डामोर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई ग्रामीण जन अभी भी कच्चे मकानों में रहते हैं और बरसात के पहले वह अपने मकानों को रिपेयरिंग आदि कर ठीक करते हैं ताकि बरसात के दौरान उन्हें परेशानी ना हो इस हेतु भी सामान लाने ले जाने के लिए भी छूट दी जाना चाहिए | सांंसद ने भी अति आवश्यक वस्तुओं के लिए समय सीमा के अंदर छूट देने हेतु अपनी बात रखी | इसके अलावा संक्रमित क्षेत्र से किसी भी वस्तु को लाने पर पूर्णतः प्रतिबंध के निर्देश भी दिए | वैसे तो इन पूरी मीटिंग में अगर बात गौर की जाए तो अंडे का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा और इसको लाने ले जाने की छूट के लिए भी गणमान्य नागरिकों ने विशेष निवेदन कलेक्टर महोदय से किया | इस पूरी मीटिंग में विशेष समय के लिए विशेष वस्तु अंडे के लिए मांग रखना मीटिंग के बाद चर्चा का विषय रहा |जबकि कई त्यौहार जैसे हनुमान जयंती ,रामनवमी ,महावीर जयंती , नवरात्रि आदि भी आए ,लेकिन इन पर्व पर किसी भी समुदाय ने कोई विशेष मांग नहीं रखी गई, सिर्फ एक ही मुद्दा रहा कोरोना को हराना है |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!