Connect with us

झाबुआ

कल्याणपुरा पंचायत ने बाबा मकना देव मेले के नाम पर किया भ्रष्टाचार

Published

on

जिले के कल्याणपुरा पंचायत का मामला………………. पूर्व जनपद अध्यक्ष ने के मेले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

झाबुआ। भ्रष्टाचार की जडे पाताल में होती है तथा भ्रष्टाचार करने वाले शासन कितनी भी पाबंदी लगावें वे मितली भगत के चलते भ्रष्टाचार करने में पीछे नही रहते है। भ्रष्टाचार करने वालो का आलम यह हे कि वें कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आया नही कि गिद्ध की तरह भ्रष्टाचार के लिये झपट पडते है और कथित रूप  से फर्जी बिल लगा कर अपनी जेबे भरने का काम कर ही लेते है। ऐसा ही विगत दिनो जनपद पंचायत झाबुआ के अन्तर्गत कल्याणपुरा गा्रम पंचायत के द्वारा अक्तुबर 2019 में दीपावली के समय आयोजित होने वाले परम्परागत बाबा मकना देव मेले के नाम से करीब 8 लाख 70 हजार रूपये का फर्जीवाडा नकली एवं फर्जी बिल लगा कर करने की बात सामने आई है। ज्ञात हुआ है कि पहली बार इस मेले के आयोजन के लिये प्रदेश के धर्मस्व विभाग की ओर से स्वीकृति दी गई होकर इसे प्रशासनिक रूप से आयोजित किया गया था। इसके पूर्व यह मेला कल्याणपुरा क नागरिकों एव मंदिर ट्रस्ट से ज्रुडे लोगां द्वारा ही आयोजित होता रहा है। ज्ञातव्य है कि पूर्व जनपद अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया ने इस आशय की जानकारी देते हुए सप्रमाण आरोप लगाया है कि दिपावली के समय माह अक्तुबर 2019 मे कल्याणपुरा में समाज जनों द्वारा आयोजित होने वाले बाबा देव के इस मेले के नाम पर कार्यक्रमों के आयोजन के फर्जी बिल देकर मोटी रकम का भ्रष्टाचार किया जाना ज्ञात हुआ है..? भूरिया ने बताया कि कल्याणपुरा की ही राज इलेक्ट्रानिक्स एवं टेंट हाउस फर्म द्वारा ही उक्त मेले कें लिये बिल दिये गये है। अलग अलग तारीखो में प्रस्तुत किये गये बिलों जिसमें राज टेट हाउस के बिल क्रमांक बिल क्रमांक 79 दिनाक 10.9.19 जो राशि रूपये 2 लाख 60 हजार का दिया गया है, उसमें टेट,कुर्सी आदि के अलावा पानी की व्यवस्था करने मे ही 60 हजार,साफ सफाई के 35 हजार, बैनर्स के 45 हजार, एव झांकी बनाने के 55 हजार सहित कुल बिल 2 लाख 60 हजार का दिया गया है। इसी तरह इसी फर्म का बिल क्रमांक् 80 दिनाक 29.10.19 राशि रूपये 3 लाख 60 हजार का दिया गया जिसमे अटेट सामान के अलावा वाडी स्थापना के लिय 85 हजार, बैनर प्रचार प्रसार के लिये 5 हजार, पानी की व्यवस्था में 35 हजार, साफ सफाई के 40 हजार, ज्वारा विसज्रन के 40 हजार रूपये, एव झाकी के लिये 50 हजार सहित कुल 3 लाख 60 हजार का बिल दिया गया। वही राज इलेकट्रानिक्स एवं टेंट हाउस कल्याणपुरा की फर्म ने बिल क्रमांक 101 20 अक्तुबर 2109 से विद्युत व्यवस्था हेलेजन जनरेटर के 85 हजार रूपये एवं मेला स्थल डेकोरेशन के 50 हजार कुल 1 लाख 35 हजार का भुगतान लिया गया है। वही इसी फर्म ने बिल क्रमांक 103 दिनाक 10.9.19 के द्वारा विद्युत व्यवस्था जनरेटर के 65 हजार एव मेला सजावट के 50 हजार कुल 1 लाख 15 हजार की राशि का भुगतान लिया गया। बिलो मे न तो नग संख्या अकित है और ही दरे अकित है। टेंट हाउस वाला जो बिल दे रहा वह केसे बेनर के बिल लगा रहा है.? जिससे साफ है कि कही पुरी दाल तो काली नही है..? मन्दिर समिति जो मेला इसके पहले लगाती थी वह 30 से 35 हजार मै पुरे मेले का आयोजन कर लिया करती थी। पर पचायत ने इतनी बडी राशी काग खर्च कर आयोजन किया यह किसी के गले नही उतर रही है। 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!