Connect with us

झाबुआ

ऐतिहासिक रैली निकाल कर कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने भरा नामांकन।

Published

on

थांदला- क्षेत्र के पूर्व विधायक व जनहितेषी,जुझारू नेता थांदला विधानसभा के कांग्रेस के उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने अपना नामांकन दाखिल किया। स्थानीय पुरानी कृषि उपज मंडी थांदला से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली के रूप में नामांकन भरने तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना को कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन जमा करवाया। रैली निकलने से पूर्व विशाल सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने कहा की सबसे पहले में हमारे समस्त प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं एवं थांदला विधानसभा के समस्त नेताओं,कार्यकर्ताओं एवं जनता का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि आप लोगों के स्नेह, प्यार और आप लोगों की मांग के अनुरूप मुझे कांग्रेस पार्टी ने थांदला विधानसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। निश्चित तौर पर आज थांदला विधानसभा में अनेकों समस्याएं विकराल रूप धारण कर रही हैं। थांदला विधानसभा की आमजनता अपने आप को ठगा व उपेक्षित महसूस कर रही है।15 साल के भारतीय जनता पार्टी के कुशासन को समाप्त करने का समय आ गया है ।प्रदेश के बदलाव के लिए हमें आगे आना होगा और संगठित होकर सामूहिक रूप से प्रदेश की गूंगी, बहरी,लाचार सरकार को उखाड़ फेंकना है।मेरा आमजन से व कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव रहा है और हर कार्यकर्ताओं की बात को ध्यानपूर्वक सुनकर उसका निराकरण करना ही मेरा उद्देश्य है और इस हेतु आपके बीच में आया हूं आप मुझे पुनः सेवा का एक मौका दीजिए।आप सभी को मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि आप के अधिकारों व हक की लड़ाई के लिए में हमेशा तत्पर रहूंगा मुझसे जो भी अपेक्षाएं आप लोगों के लिए उसे करने का पूरा पूरा प्रयत्न करूंगा। रैली के पूर्व सभा को सांसद कांतिलाल भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा या तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है या महंगे पेट्रोल,डीजल के भेट चढ़ रहा है। प्रदेश में शिक्षा का स्तर निम्न हो गया है,भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है,प्रदेश के आर्थिक हालात दिन प्रतिदिन हावी होते जा रहे है। किसान आत्महत्या कर रहे है।अनेक घोषणाएं करने के बाद भी आज मध्यप्रदेश सिर्फ कागजों पर ही है।वास्तविक धरातल पर मध्य प्रदेश में कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। इनके 15 साल के कुशासन को कांग्रेस उखाड़ फेंकेगी।और प्रदेश में युवाओ, किसानों,एवं महिलाओं की सुरक्षा आदि की सरकार बनेगी।कांग्रेस एक नया संकल्प और नया प्रदेश और नई सोच,नए विचार लेकर जनता के बीच आएगी।प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा।बिजली बिल का वादा किया है उसे भी पूरा करने का प्रयास करेगी।प्रदेश में 15 साल से भाजपा की सत्ता रही हैं और उसके बाद भी आज तक कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्ता के साथ समझौता नहीं किया और कांग्रेस पार्टी में आज भी यथावत कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद करते हुए कांग्रेस पार्टी की आवाज को मजबूत किए हुए हैं ऐसे कार्यकर्ताओं के हौसले को सलाम करता हूं।मान सम्मान करता हूं।ओर आने वाले समय में निश्चित तौर पर जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो सभी कार्यकर्ताओं को पद व मान-सम्मान दिया जाएगा।नामांकन जमा करने के अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद कांतीलाल भूरिया, समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर,प्रदेश सदस्य गुरुप्रसाद अरोड़ा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी,मेघनगर ब्लाॅक अध्यक्ष यामिन शेख, वरिष्ठ नेता नारायण भट्ट,नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल,थांदला विधानसभा प्रवक्ता विकास रावत,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौर,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश डामोर,पार्षद अजगर पटवारी,राजल राजेश जैन,आनंद चौहान,ब्लाॅक उपाध्यक्ष गुलामकादर खाॅन,जिलाध्यक्ष कामगार कांग्रेस कादर शेख,सांसद प्रतिनिधि कमालुद्दीन शेख,आईटी सेल जिलाध्यक्ष शम्मी खान,विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष हरीश पंचाल,भूरसिंग सिंगाड़,नंदलाल मैढ़,धनराज चौहान,क्लेमेंसी डोडियार,कलावती मेढ़ा,शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र नागर,युकां शहर अध्यक्ष सुधीर भाबर,मोइनुद्दीन खान,फरजमान खाॅन,विक्की डोडियार,सरपंच रसूल भाबर,दीपक बिलवाल,रालूू वसुनिया,उदयसिंह डामोर,चतरु खोखर,दिलीप भूरिया,जयसिंह वसुनिया,दिलीप डामोर,कमलेश भाबोर,देवा डामर,रुसमाल मैड़ा,शंभूसिंह डामोर,रोशन बारिया,आदि हजारों कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ16 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर18 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर18 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

झाबुआ21 hours ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

इंदौर1 day ago

इंदौर – प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के चार इंजीनियर  को निलंबित किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!