Connect with us

झाबुआ

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल की अगुवाई में ग्राम खवासा, थाना थांदला क्षेत्र में पुलिस जन चेतना शिविर का आयोजन किया गया।

Published

on



          झाबुआ, 20 मार्च 2025 – झाबुआ  पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा आज ग्राम खवासा (थांदला क्षेत्र) में एक पुलिस जन चेतना शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय समुदाय के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चर्चा की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को समाजिक, शैक्षिक और कानूनी मुद्दों के बारे में जानकारी देना था, ताकि वे अपने जीवन को बेहतर बना सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
         कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय ने विशेष रूप से बालिका शिक्षा, सायबर अपराध, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा बंद करने, भांजगड़ी न करने, और शादी विवाह में डीजे के दुष्प्रभावों जैसे विषयों पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करें और समाज के उत्थान के लिए मिलकर कार्य करें।
              पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में सबसे पहले शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों, खासकर बालिकाओं, की शिक्षा केवल उनके व्यक्तिगत जीवन को ही नहीं बदलती, बल्कि पूरे समाज को प्रगति की ओर ले जाती है। उन्होंने ग्रामवासियों को प्रेरित किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाएं व उन्हे कम से कम 12 वीं कक्षा तक अवश्य पढाए। साथ ही, बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर भी उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बाल विवाह से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, और यह समाज में असमानताएं और समस्याएं उत्पन्न करता है, इसलिए लडकी का विवाह 18 वर्ष की उम्र व लडके का विवाह 21 वर्ष की उम्र से पहले न करे।
            इसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय ने नशा मुक्ति के महत्व पर भी बल दिया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की, क्योंकि यह समाज में कई प्रकार की समस्याओं का कारण बनता है। नशा न केवल परिवारों को तोड़ता है, बल्कि समाज की व्यवस्था को भी बिगाड़ता है। इसके अलावा, दहेज प्रथा के खिलाफ उन्होंने ग्रामवासियों को जागरूक किया और इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा समाज में असमानताएं पैदा करती है और इसका कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
            पुलिस अधीक्षक महोदय ने विवाह समारोहों में डीजे के प्रयोग के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि डीजे के तेज आवाज से न केवल ध्वनि प्रदूषण होता है, बल्कि इससे समाज में तनाव और असमंजस की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे शादियों को सादगी से मनाएं और फिजूलखर्ची से बचें।         
             उन्होंने कहा कि लोग ऊंची ब्याज दर पर साहूकारों से धन उधार ले लेते है, व अपनी कीमती रकमे, जमीन गिरवी रख कर साहूकारों के ऋण जाल में फंस जाते है, इसलिए आवश्यक है कि हम पंजीकृत बैंक या वित्तीय संस्थान से ही ऋण लेवे व साहूकारों के जाल में न फंसे ।                           
        साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में सिर में लगी चोट ज्यादा घातक होती है, इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट अवश्य पहने व किसी भी प्रकार का नशा  करके वाहन न चलाए, हमेशा यातायात के नियमों का पालन करें।                                              
          कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे ने शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने डायल 100, महिला हेल्पलाइन , चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और गुड सैमेरिटन जैसी योजनाओं के बारे में बताया। इन योजनाओं का उद्देश्य आम जनता की सुरक्षा और सहायता करना है, और पुलिस विभाग इन योजनाओं के माध्यम से समाज में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता है। इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल पुलिस और आम जनता के बीच संपर्क को मजबूत करना ही नहीं, बल्कि समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर भी विचार करना है। पुलिस विभाग भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि समाज में बदलाव लाया जा सके और लोग अपनी सुरक्षा, शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक हो सकें।
             इस कार्यक्रम में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री दिलीप मौर्य ने सायबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सिम स्वैपिंग, ओटीपी धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट जैसे प्रमुख सायबर अपराधों के बारे में बताया और इनसे बचने के उपाय भी साझा किए। उन्होंने ग्रामीणों को इंटरनेट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने की सलाह दी और चेतावनी दी कि उन्हें किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए।  
        कार्यक्रम के अंत में बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बैट बॉल वितरित किए गए।                                                                              
             कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी थांदला श्री रविंद्र राठी,रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय, थाना प्रभारी थाना थांदला निरीक्षक श्री बृजेश मालवीय, थाना प्रभारी थाना मेघनगर निरीक्षक श्री के.एल. बरकडे, थाना प्रभारी थाना काकनवानी निरीक्षक तारा मण्डलोई, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री दिलीप मौर्य, रक्षा सखी टीम, सायबर टीम, ग्रामीणजन, पत्रकार बंधु और अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
jhaknawada petlawad22 minutes ago

मालवा सभा के इतिहास में प्रथम बार एक दिन में बने 101 सदस्य झकनावदा में मालवा सभा को मिला अभूतपूर्व सहयोग*

थांदला28 minutes ago

मकान मालिक द्वारा किरायेदार की सूचना थाने पर नही देने पर थांदला पुलिस द्वारा मकान मालिक के विरुद्ध की गई कार्यवाही

झाबुआ6 hours ago

मालवा सभा के इतिहास में प्रथम बार एक दिन में बने 101 सदस्य झकनावदा में मालवा सभा को मिला अभूतपूर्व सहयोग

झाबुआ14 hours ago

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेशोत्सव

झाबुआ1 day ago

भारत शासन की अति महत्वपूर्ण योजना पैक्स कम्प्युटराईजेशन अन्तर्गत सहकारी समिति मेघनगर के तत्कालीन समिति प्रबंधक श्री संजय नागर द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने से संस्था को राशि रू. 8, करोड के करीब की गंभीर आर्थिक हानि होने से श्री नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!